लव,जिसे प्यार भरा पैगाम भी कहते है…तो कभी स्नेह,भावनाओ का आदान प्रदान भी कहते है,,आइये जाने प्यार को किस-किस रूप मे दिखाया जा सकता है
लव का अर्थ ही है फिलिंग्स को साझा करना। परंतु कभी-कभी वह अपनी प्यार भरी फिलिं...
लव का अर्थ ही है फिलिंग्स को साझा करना। परंतु कभी-कभी वह अपनी प्यार भरी फिलिंग्स को साझा करने में नाकाम रहते हैं। और उन्हें समझ ही नहीं आता की वह अपनी फिलिंग्स को कैसे बयां करें। कभी-कभी ऐसा होता है कि दो लोग अपनी भावना को साझा करने में झिझकते हैं। तो आज हम इन सभी मुद्दों पर विचार करेंगे,और आपको लव लैंग्वेज के बारे में बताएंगे। जिससे आपको आपके पार्टनर से प्यार इजहार करने में किसी प्रकार की झिझक ना हो।आईए जाने लव लैंग्वेज के बारे में.
● उपहार देना
अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो उन्हें उपहार के रूप में बहुमूल्य चीजों को देना पसंद करते हैं। और यह बिल्कुल सामान्य सी बात है,उपहार कैसा भी हो उपहार उपहार ही होता है। यह वास्तव में आनंद प्रदान करता है। यह प्यार कोई इजहार करने का सबसे बेहतरीन तरीका है
● अपने प्यार के लिए कुछ करना
अगर आप किसी से प्यार करते हैं उसके कामों में हाथ बटाना,आपके प्यार को दिखाता है। कभी-कभी तो अपने प्यार के लिए खाना बनाना,उसे सर्व करना और खिलाना यह सभी चीजें भी प्यार को एक्सप्रेस करने का अच्छा तरीका है और कुछ छोटे-छोटे चीज जैसे उसकी चीजों को संभाल कर रखना,उसके कमरोंं को सजाना,यह भी प्यार को दिखाता है
● प्यार भरी बातों से भी प्यार दिखाना
अच्छे शब्द एक दूसरे को बोलना,प्यार को दिखाता है। हर दिन best wishes के साथ कंप्लीमेंट देना,धन्यवाद करना,समय पर मदद करना। इन सभी चीजों से प्यार जताया जा सकता है।
● एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करना
एक दूसरे के साथ समय बिताना,प्यार को बढ़ाना होता है। क्योंकि एक दूसरे को समझना में काफी आसानी होती है। इससे अन्य शब्दों में कहें तो इसे क्वालिटी टाइम्स भी कहते हैं जो आजकल के प्रेमी युगल किसी खास जगह में जाकर डिनर करना,मूवी देखना इत्यादि चीज शामिल है।
इन सब चीजो के अलावा आप अपने प्रेम को फिजिकल टच यानी आप अपने पार्टनर को थामना,बाहो मे बाह डालकर चलना,हग करना, इत्यादि चीजे शामिल है। आजकल के जमाने में इन सभी चीजों का होना आम है। परंतु अभी भी कुछ ऐसे लोग भी हैं जो दिखाने में सोचते हैं। तो यह ऐसे लोगों के लिए कारगार साबित हो।
What's Your Reaction?