Lokah Chapter 1 Chandra BO Day 9: बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का भौकाल, 'बागी 4' पर भी पड़ी भारी! छप्परफाड़ है 9 दिनों का कलेक्शन
डोमिनिक अरुण द्वारा निर्देशित कल्याणी प्रियदर्शन की सुपरहीरो फिल्म 'लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 28 अगस्त 2025 को रिलीज़ हुई यह फिल्म तमाम बड़ी फिल्मों के बीच दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. इस फिल्म का पहला हफ्ता दमदार रहा था. वहीं अब ये दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. जानते हैं 'लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा' ने रिलीज के 8वें दिन कितनी कमाई की है? 'लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा' ने 9वें दिन कितना किया कलेक्शन? 'लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा' ने पहले ही दिन साबित कर दिया था कि इस फिल्म में हिट होने का दम है. दर्शक भारत की पहली महिला सुपरहीरो कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड थे और जब से फिल्म सिनेमाघरों में पहुंची तो इसे दर्शकों से बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला इसी के साथ इसने अपने पहले हफ्ते में दमदार कारोबार किया. सैकनिल्क के मुताबिक 'लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा' ने आठ दिन पूरे करने के बाद भारत में कुल 54.7 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, 'लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा' ने सभी भाषाओं में 9वें दिन भारत में लगभग 7.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसी के साथ 'लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा' की 9 दिनों की कुल कमाई अब 62.53 करोड़ रुपये हो गई है. शुक्रवार, 5 सितंबर 2025 को मलयालम में इस फ़िल्म की ऑक्यूपेंसी ख़ास तौर पर अच्छी रही, जहां इसे 71.67% दर्शक मिले जबकि तेलुगु वर्जन में भी इसे 39.88% दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया. कड़े मुकाबले के बावजूद फिल्म के 100 करोड़ी बनने की उम्मीद'लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा' ने रिलीज के 9 दिनों में 60 करोड का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस देखते हुए इसकी कमाई में दूसरे वीकेंड पर तेजी आने की उम्मीद है. साथ ही इसके 100 करोड़ रुपये के मील के पत्थर के करीब पहुंचने की भी उम्मीद है. हालांकि, 'बागी 4', 'द बंगाल फाइल्स' और हॉलीवुड हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' जैसी नई रिलीज़ के साथ इसे अब मुकाबला करना पड़ेगा. देखने वाली बात होगी कि इन नई फिल्मों की भीड़ के बीच 'लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा' कैसा परफॉर्म कर पाती है. 'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' की कहानी क्या है?'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' के सेंटर में कल्याणी प्रियदर्शन द्वारा निभाया गया चंद्रा का किरदार है. वह एक यक्षी (पिशाच) है जिसे मूथोन द्वारा बुलाया जाता है, जो एक सुपरहीरो समूह का नेता है (ममूटी द्वारा आवाज दी गई है) चंद्रा की यात्रा उसे स्वीडन से बेंगलुरु ले जाती है, जहां उसके आने के बाद सब कुछ बदल जाता है. उसका पड़ोसी सनी, जिसका किरदार नैसलेन ने निभाया है, तुरंत उससे प्यार करने लगता है, लेकिन उसकी फीलिंग्स जल्द ही उसे अमुसीबत में डाल देती हैं. इस बीच, सैंडी का किरदार नचियप्पा ने निभाया है जो एक पुलिस अधिकारी है. वह चंद्रा को उसके लक्ष्य को हासिल करने से रोकने के मिशन पर है. ये भी पढ़ें:-The Conjuring Last Rites BO Day 1: 'बागी 4'- 'द बंगाल फाइल्स 'नहीं इस हॉलीवुड फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी, ओपनिंग डे पर बना डाले रिकॉर्ड
डोमिनिक अरुण द्वारा निर्देशित कल्याणी प्रियदर्शन की सुपरहीरो फिल्म 'लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 28 अगस्त 2025 को रिलीज़ हुई यह फिल्म तमाम बड़ी फिल्मों के बीच दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. इस फिल्म का पहला हफ्ता दमदार रहा था. वहीं अब ये दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. जानते हैं 'लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा' ने रिलीज के 8वें दिन कितनी कमाई की है?
'लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा' ने 9वें दिन कितना किया कलेक्शन?
'लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा' ने पहले ही दिन साबित कर दिया था कि इस फिल्म में हिट होने का दम है. दर्शक भारत की पहली महिला सुपरहीरो कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड थे और जब से फिल्म सिनेमाघरों में पहुंची तो इसे दर्शकों से बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला इसी के साथ इसने अपने पहले हफ्ते में दमदार कारोबार किया.
- सैकनिल्क के मुताबिक 'लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा' ने आठ दिन पूरे करने के बाद भारत में कुल 54.7 करोड़ रुपये की कमाई की.
- वहीं सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, 'लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा' ने सभी भाषाओं में 9वें दिन भारत में लगभग 7.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
- इसी के साथ 'लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा' की 9 दिनों की कुल कमाई अब 62.53 करोड़ रुपये हो गई है.
- शुक्रवार, 5 सितंबर 2025 को मलयालम में इस फ़िल्म की ऑक्यूपेंसी ख़ास तौर पर अच्छी रही, जहां इसे 71.67% दर्शक मिले जबकि तेलुगु वर्जन में भी इसे 39.88% दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया.
कड़े मुकाबले के बावजूद फिल्म के 100 करोड़ी बनने की उम्मीद
'लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा' ने रिलीज के 9 दिनों में 60 करोड का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस देखते हुए इसकी कमाई में दूसरे वीकेंड पर तेजी आने की उम्मीद है. साथ ही इसके 100 करोड़ रुपये के मील के पत्थर के करीब पहुंचने की भी उम्मीद है. हालांकि, 'बागी 4', 'द बंगाल फाइल्स' और हॉलीवुड हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' जैसी नई रिलीज़ के साथ इसे अब मुकाबला करना पड़ेगा. देखने वाली बात होगी कि इन नई फिल्मों की भीड़ के बीच 'लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा' कैसा परफॉर्म कर पाती है.
'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' की कहानी क्या है?
'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' के सेंटर में कल्याणी प्रियदर्शन द्वारा निभाया गया चंद्रा का किरदार है. वह एक यक्षी (पिशाच) है जिसे मूथोन द्वारा बुलाया जाता है, जो एक सुपरहीरो समूह का नेता है (ममूटी द्वारा आवाज दी गई है) चंद्रा की यात्रा उसे स्वीडन से बेंगलुरु ले जाती है, जहां उसके आने के बाद सब कुछ बदल जाता है. उसका पड़ोसी सनी, जिसका किरदार नैसलेन ने निभाया है, तुरंत उससे प्यार करने लगता है, लेकिन उसकी फीलिंग्स जल्द ही उसे अमुसीबत में डाल देती हैं. इस बीच, सैंडी का किरदार नचियप्पा ने निभाया है जो एक पुलिस अधिकारी है. वह चंद्रा को उसके लक्ष्य को हासिल करने से रोकने के मिशन पर है.
What's Your Reaction?






