Kyunki Saas Bhi Kabhi Banhu Thi 2: तुलसी के साथ होगा खतरनाक हादसा, परिधि होगी किसी बड़े साजिश का शिकार!

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में हाई वोल्टेज ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शो की शुरुआत तुलसी और वृंदा के मुलाकात से होती है. वो वृंदा को हेमंत के ऑफिस में बुलाती है. जहां ये प्रूफ होता है कि अंगद और समीर में से कोई भी हिट एंड रन केस में शामिल नहीं होता है. बल्कि विरेन नाम का शख्स है जो इन दोनों को फंसाने की कोशिश कर रहा है. आपको बता दें वृंदा के भाई का नाम निखिल होता है जो एक ट्रैफिक पुलिस है. निखिल ने ही विरेन से फुजेट डिलीट करने के लिए पैसे लिए होते हैं. हेमंत के ऑफिस में पहुंच वृंदा तुलसी को ये सारी बातें बताती है. वो कहती है कि उसका भाई बहुत ही ईमानदार पुलिस वाला है, लेकिन उसकी मां और भाभी ने कैसे उसे घूस लेने के लिए फोर्स किया था. वृंदा सच्चाई लाना चाहती है बाहर वृंदा बताती है कि उसकी मां बीमार है, ऐसे में उन्हें ऑप्रेशन के लिए पैसे की जरूरत है. हालांकि, वृंदा को लगता है कि एक बेगुनाह को सजा मिलना ठीक नहीं है, इसलिए वो सच्चाई को बाहर लाना चाहती है. हेमंत एक स्केच आर्टिस्ट को बुलाता है. वृंदा की ईमानदारी से खुश होगी तुलसी स्केच बनने के बाद तुलसी और हेमंत असली गुनेहगार को पकड़ने में लग जाते हैं. वृंदा की ईमानदारी से तुलसी काफी खुश होती है. इधर, विरानी परिवार में अजय और उसके परिवार के स्वागत की तैयारी चल रही होती है. मिहिर विरानी के बिजनेस पार्टनर का बेटा है अजय.           View this post on Instagram                       A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews) अपनी बेटी परिधि को साड़ी में देख मिहिर काफी इमोशनल हो जाता है.हालांकि, इसके बाद काफी ड्रामा होता है, क्योंकि अजय की मां कुछ ऐसा कह देगी है जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जाता है. वो कहती है कि उनके घर की बहुएं किचन संभालती हैं. अजय लेगा परिधि के लिए स्टैंड ऐसे में ये हिंट मिलता है कि शादी के बाद परिधि अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाएगी. मिहिर इस बात को सुन भड़क जाता है और कहता है कि ये रिश्ता नहीं हो सकता. हालांकि, उसके बाद अजय परिधि के लिए स्टैंड लेता है. वो कहता है कि परिधि सीए है तो उसे अपना काम करना चाहिए. तुलसी को सताएगी ये चिंता वो आगे कहता है कि परि उसके साथ काम करेगी और उसके फाइनेंस को संभालेगी क्योंकि वो सिर्फ बारहवीं पास है. अजय से विरानी काफी इंप्रेस हो जाते हैं और शादी फिक्स कर देते हैं. हालांकि, तुलसी को चिंता सताती है क्योंकि अजय की मां परिधि को उसका बाथरूम और वॉर्डरोब दिखाने को कहती है. तुलसी अपनी बेटी के फ्यूचर को लेकर काफी परेशान हो जाती है. अंगद बचाएगा तुलसी की जान दरअसल, अजय ने विरानी हाउस में एक खास मकसद से एंट्री मारी है. वो तुलसी और हेमंत को बात करते सुन लेगा. जल्द ही शो में तुलसी के बाद बड़ा हादसा होगा, उसका एक्सीडेंट होगा जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो जाएगी. हालांकि. सही वक्त पर पहुंच कर अंगद अपनी मां की जान बचा लेगा.   ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: राही और माही मिलकर अनुपमा का करेंगी बुरा हाल, नई चाल चलेगा गौतम

Aug 7, 2025 - 12:30
 0
Kyunki Saas Bhi Kabhi Banhu Thi 2: तुलसी के साथ होगा खतरनाक हादसा, परिधि होगी किसी बड़े साजिश का शिकार!

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में हाई वोल्टेज ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. शो की शुरुआत तुलसी और वृंदा के मुलाकात से होती है. वो वृंदा को हेमंत के ऑफिस में बुलाती है. जहां ये प्रूफ होता है कि अंगद और समीर में से कोई भी हिट एंड रन केस में शामिल नहीं होता है. बल्कि विरेन नाम का शख्स है जो इन दोनों को फंसाने की कोशिश कर रहा है.

आपको बता दें वृंदा के भाई का नाम निखिल होता है जो एक ट्रैफिक पुलिस है. निखिल ने ही विरेन से फुजेट डिलीट करने के लिए पैसे लिए होते हैं. हेमंत के ऑफिस में पहुंच वृंदा तुलसी को ये सारी बातें बताती है. वो कहती है कि उसका भाई बहुत ही ईमानदार पुलिस वाला है, लेकिन उसकी मां और भाभी ने कैसे उसे घूस लेने के लिए फोर्स किया था.

वृंदा सच्चाई लाना चाहती है बाहर

वृंदा बताती है कि उसकी मां बीमार है, ऐसे में उन्हें ऑप्रेशन के लिए पैसे की जरूरत है. हालांकि, वृंदा को लगता है कि एक बेगुनाह को सजा मिलना ठीक नहीं है, इसलिए वो सच्चाई को बाहर लाना चाहती है. हेमंत एक स्केच आर्टिस्ट को बुलाता है.

वृंदा की ईमानदारी से खुश होगी तुलसी

स्केच बनने के बाद तुलसी और हेमंत असली गुनेहगार को पकड़ने में लग जाते हैं. वृंदा की ईमानदारी से तुलसी काफी खुश होती है. इधर, विरानी परिवार में अजय और उसके परिवार के स्वागत की तैयारी चल रही होती है. मिहिर विरानी के बिजनेस पार्टनर का बेटा है अजय.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews)

अपनी बेटी परिधि को साड़ी में देख मिहिर काफी इमोशनल हो जाता है.हालांकि, इसके बाद काफी ड्रामा होता है, क्योंकि अजय की मां कुछ ऐसा कह देगी है जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जाता है. वो कहती है कि उनके घर की बहुएं किचन संभालती हैं.

अजय लेगा परिधि के लिए स्टैंड

ऐसे में ये हिंट मिलता है कि शादी के बाद परिधि अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाएगी. मिहिर इस बात को सुन भड़क जाता है और कहता है कि ये रिश्ता नहीं हो सकता. हालांकि, उसके बाद अजय परिधि के लिए स्टैंड लेता है. वो कहता है कि परिधि सीए है तो उसे अपना काम करना चाहिए.

तुलसी को सताएगी ये चिंता

वो आगे कहता है कि परि उसके साथ काम करेगी और उसके फाइनेंस को संभालेगी क्योंकि वो सिर्फ बारहवीं पास है. अजय से विरानी काफी इंप्रेस हो जाते हैं और शादी फिक्स कर देते हैं. हालांकि, तुलसी को चिंता सताती है क्योंकि अजय की मां परिधि को उसका बाथरूम और वॉर्डरोब दिखाने को कहती है. तुलसी अपनी बेटी के फ्यूचर को लेकर काफी परेशान हो जाती है.

अंगद बचाएगा तुलसी की जान

दरअसल, अजय ने विरानी हाउस में एक खास मकसद से एंट्री मारी है. वो तुलसी और हेमंत को बात करते सुन लेगा. जल्द ही शो में तुलसी के बाद बड़ा हादसा होगा, उसका एक्सीडेंट होगा जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो जाएगी. हालांकि. सही वक्त पर पहुंच कर अंगद अपनी मां की जान बचा लेगा.

 

ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: राही और माही मिलकर अनुपमा का करेंगी बुरा हाल, नई चाल चलेगा गौतम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow