Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: तुलसी को छोड़ नॉयना संग रात गुजारेगा मिहिर? होटल में फंसेंगे अंगद और वृंदा!

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में आए दिन गजब के ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. तुलसी अक्सर अपनी लाइफ को परफेक्ट दिखाती है, लेकिन ऐसा है नहीं. अब धीरे-धीरे उसकी जिंदगी के एक-एक राज से पर्दा हटने वाला है. शो में अभी तक आपने देखा कि नॉयना की फ्रेंड उसे याद दिलाएगी कि वो अभी भी मिहिर से प्यार करती है. हालांकि, नॉयना अपनी फ्रेंड से दिल की बात छिपाने की कोशिश करेगी. इसी बीच मिहिर मीटिंग के लिए नॉयना के पास पहुंच जाएगा. दूसरी तरफ गायत्री मंदिरा का नाम लेकर तुलसी को ताना मारने वाली है. मंदिरा का नाम सुनते ही तुलसी को गुस्सा आ जाता है.इसी बीच 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में बड़ा धमाका देखने को मिलेगा. मिहिर की होगी तबियत खराब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि गायत्री की बातों से तुलसी को बहुत गुस्सा आएगा. उसके बाद तुलसी मिहिर के घर वापस आने का इंतजार करेगी. तुलसी इस दौरान खुद को समझाती हुई नजर आएगी कि मिहिर उसको धोखा नहीं देगा. मिहिर की तबियत मिटिंग के दौरान थोड़ी खराब हो जाएगी. नॉयना के घर सो जाएगा मिहिर ऐसे में वो अपने घर वापस नहीं आएगा. दरअसल, मिहिर को ऩॉयना पनाह देने वाली है. वो नॉयना के घर ही सो जाएगा. मिहिर को देख नॉयना के मन में तरह-तरह के ख्याल आने वाले हैं.मिहिर जब घर वापस नहीं आएगा तो तुलसी काफी घबरा जाएगी. गायत्री की बातें तुलसी को सच लगने लगेंगी. फंसेंगे अंगद और वृंदा उसे लगेगा कि नॉयना की वजह से मिहिर उसे फिर से धोखा देगा, इस बाद को सोच तुलसी काफी घबरा जाएगी. दूसरी तरफ नॉयना को एहसास होगा कि वो मिहिर के बिना नहीं रह सकती. अब वो तुलसी से मिहिर को छिनने का फैसला करेगी. अंगद और वृंदा बारिश की वजह से घर नहीं आए पाएंगे. वो एक होटल में जाने वाले हैं, जहां उन्हें एक ही कमरे में रात गुजारनी पड़ेगी. वृंदा और अंगद एक ही कमरे में रहते हुए दूरी बनाने की कोशिश करेंगे. लेकिन, इस दौरान दोनों बात करेंगे और दोस्त बन जाएंगे. सुबह होते ही मिहिर घर पहुंचेगा. इधर तुलसी बहुत गुस्से में रहती है और वो मिहिर की क्लास लगा देगी. मिहिर बताएगा कि सर्दी की वजह से उसकी तबियत खराब हो गई थी. ये भी पढ़ें:-सलमान से रकुल और जैकलीन तक, बप्पा की भक्ति में लीन हुए सितारे, धूमधाम से मनाया गणेश चतुर्थी का त्योहार, देखें तस्वीरें

Aug 28, 2025 - 11:30
 0
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: तुलसी को छोड़ नॉयना संग रात गुजारेगा मिहिर? होटल में फंसेंगे अंगद और वृंदा!

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में आए दिन गजब के ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. तुलसी अक्सर अपनी लाइफ को परफेक्ट दिखाती है, लेकिन ऐसा है नहीं. अब धीरे-धीरे उसकी जिंदगी के एक-एक राज से पर्दा हटने वाला है. शो में अभी तक आपने देखा कि नॉयना की फ्रेंड उसे याद दिलाएगी कि वो अभी भी मिहिर से प्यार करती है.

हालांकि, नॉयना अपनी फ्रेंड से दिल की बात छिपाने की कोशिश करेगी. इसी बीच मिहिर मीटिंग के लिए नॉयना के पास पहुंच जाएगा. दूसरी तरफ गायत्री मंदिरा का नाम लेकर तुलसी को ताना मारने वाली है. मंदिरा का नाम सुनते ही तुलसी को गुस्सा आ जाता है.इसी बीच 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में बड़ा धमाका देखने को मिलेगा.

मिहिर की होगी तबियत खराब

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि गायत्री की बातों से तुलसी को बहुत गुस्सा आएगा. उसके बाद तुलसी मिहिर के घर वापस आने का इंतजार करेगी. तुलसी इस दौरान खुद को समझाती हुई नजर आएगी कि मिहिर उसको धोखा नहीं देगा. मिहिर की तबियत मिटिंग के दौरान थोड़ी खराब हो जाएगी.

नॉयना के घर सो जाएगा मिहिर

ऐसे में वो अपने घर वापस नहीं आएगा. दरअसल, मिहिर को ऩॉयना पनाह देने वाली है. वो नॉयना के घर ही सो जाएगा. मिहिर को देख नॉयना के मन में तरह-तरह के ख्याल आने वाले हैं.मिहिर जब घर वापस नहीं आएगा तो तुलसी काफी घबरा जाएगी. गायत्री की बातें तुलसी को सच लगने लगेंगी.

फंसेंगे अंगद और वृंदा

उसे लगेगा कि नॉयना की वजह से मिहिर उसे फिर से धोखा देगा, इस बाद को सोच तुलसी काफी घबरा जाएगी. दूसरी तरफ नॉयना को एहसास होगा कि वो मिहिर के बिना नहीं रह सकती. अब वो तुलसी से मिहिर को छिनने का फैसला करेगी. अंगद और वृंदा बारिश की वजह से घर नहीं आए पाएंगे.

वो एक होटल में जाने वाले हैं, जहां उन्हें एक ही कमरे में रात गुजारनी पड़ेगी. वृंदा और अंगद एक ही कमरे में रहते हुए दूरी बनाने की कोशिश करेंगे. लेकिन, इस दौरान दोनों बात करेंगे और दोस्त बन जाएंगे. सुबह होते ही मिहिर घर पहुंचेगा. इधर तुलसी बहुत गुस्से में रहती है और वो मिहिर की क्लास लगा देगी. मिहिर बताएगा कि सर्दी की वजह से उसकी तबियत खराब हो गई थी.

ये भी पढ़ें:-सलमान से रकुल और जैकलीन तक, बप्पा की भक्ति में लीन हुए सितारे, धूमधाम से मनाया गणेश चतुर्थी का त्योहार, देखें तस्वीरें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow