Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: तुलसी के सामने झूठ बोलेगी परिधि, अपना रिश्ता बचाने की कोशिश करेगी नंदिनी
क्योंकि सास भी कभी बहू थी की कहानी में मेकर्स ने काफी बड़ा बदलाव किया है. शो को देख लोगों को लग रहा था कि तुलसी सिर्फ आंसू बहा टीआरपी बटोर रही है. लेकिन, एकता कपूर ने अब शो को हिट बनाने की ठान ली है. शो में जो ट्विस्ट दिखाए जा रहे हैं फैंस उन्हें देख काफी हैरान हैं. परिधि की पोल खोलने वाली थी नंदिनी लेकिन अब वही फंस गई है. हाल ही में खुलासा हुआ था कि नंदिनी अब तलाक लेने के कागार पर पहुंच चुकी है. चलिए जानते हैं आगे क्या होने वाला है. शो में देखने को मिलेगा कि एक्स से पंगा लेकर परिधि फंस जाएगी. बिना देर किए रणविजय परिधि से मिलने शांति निकेतन पहुंचने वाला है. परिधि बोलेगी झूठ ऐसे में परिधि के होश उड़ जाएंगे. रणविजय को बचाने के लिए परिधि तुलसी के सामने झूठ बोलने वाली है. वहीं तुलसी को नंदिनी भी सच्चाई नहीं बता पाएगी. एक बार फिर से झूठ के सहारे परिधि खुद का बचाव कर लेगी. उसके बाद वो अपने ससुराल भाग जाएगी. परिधि की सास को होगा शक परिधि के ससुराल पहुंचते ही रणविजय भी वहां पहुंच जाएगा. ससुराल के गेट पर एक्स को देख परिधि घबरा जाएगी. वो उसे भागने के लिए फटाफट बाहर जाने वाली है. ऐसे में परिधि की सास उसको एक्स से बात करते हुए देख लेगी. ऐसे में उसकी सास को यकीन हो जाएगा कि परिधि और उस लड़के में कुछ तो खिचड़ी पक रही है. तुलसी का टूटेगा भरोसा उसे शक हो जाएगा कि परिधि के इरादे ठीक नहीं हैं. बिना देर किए परिधि की सास तुलसी के पास पहुंचने वाली है. उसकी सास तुलसी से पूछेगी कि क्या शादी से पहले परिधि का कोई चक्कर था. तुलसी को पता चल जाएगा कि उसकी बेटी छिपकर गलत हरकत कर रही है. दूसरी तरफ अजय अब परिधि के करीब जाने की कोशिश करने वाला है. लेकिन गुस्से में परिधि उसे अपने करीब नहीं आने देगी और खूब सुनाएगी. परिधि की सास बेडरूम फाइट देख लेगी. वहीं, तुलसी की हेल्प से नंदिनी अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश करेगी. ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: अनुपमा को बर्बाद करने की कसम खाएगा गौतम, राही को खूब कोसेगी पाखी

क्योंकि सास भी कभी बहू थी की कहानी में मेकर्स ने काफी बड़ा बदलाव किया है. शो को देख लोगों को लग रहा था कि तुलसी सिर्फ आंसू बहा टीआरपी बटोर रही है. लेकिन, एकता कपूर ने अब शो को हिट बनाने की ठान ली है. शो में जो ट्विस्ट दिखाए जा रहे हैं फैंस उन्हें देख काफी हैरान हैं.
परिधि की पोल खोलने वाली थी नंदिनी लेकिन अब वही फंस गई है. हाल ही में खुलासा हुआ था कि नंदिनी अब तलाक लेने के कागार पर पहुंच चुकी है. चलिए जानते हैं आगे क्या होने वाला है. शो में देखने को मिलेगा कि एक्स से पंगा लेकर परिधि फंस जाएगी. बिना देर किए रणविजय परिधि से मिलने शांति निकेतन पहुंचने वाला है.
परिधि बोलेगी झूठ
ऐसे में परिधि के होश उड़ जाएंगे. रणविजय को बचाने के लिए परिधि तुलसी के सामने झूठ बोलने वाली है. वहीं तुलसी को नंदिनी भी सच्चाई नहीं बता पाएगी. एक बार फिर से झूठ के सहारे परिधि खुद का बचाव कर लेगी. उसके बाद वो अपने ससुराल भाग जाएगी.
परिधि की सास को होगा शक
परिधि के ससुराल पहुंचते ही रणविजय भी वहां पहुंच जाएगा. ससुराल के गेट पर एक्स को देख परिधि घबरा जाएगी. वो उसे भागने के लिए फटाफट बाहर जाने वाली है. ऐसे में परिधि की सास उसको एक्स से बात करते हुए देख लेगी. ऐसे में उसकी सास को यकीन हो जाएगा कि परिधि और उस लड़के में कुछ तो खिचड़ी पक रही है.
तुलसी का टूटेगा भरोसा
उसे शक हो जाएगा कि परिधि के इरादे ठीक नहीं हैं. बिना देर किए परिधि की सास तुलसी के पास पहुंचने वाली है. उसकी सास तुलसी से पूछेगी कि क्या शादी से पहले परिधि का कोई चक्कर था. तुलसी को पता चल जाएगा कि उसकी बेटी छिपकर गलत हरकत कर रही है.
दूसरी तरफ अजय अब परिधि के करीब जाने की कोशिश करने वाला है. लेकिन गुस्से में परिधि उसे अपने करीब नहीं आने देगी और खूब सुनाएगी. परिधि की सास बेडरूम फाइट देख लेगी. वहीं, तुलसी की हेल्प से नंदिनी अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: अनुपमा को बर्बाद करने की कसम खाएगा गौतम, राही को खूब कोसेगी पाखी
What's Your Reaction?






