Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: क्यों एकता कपूर नहीं बनाना चाहती थीं शो का दूसरा सीजन, खुद बताई वजह

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: आईकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी वापसी कर रहा है. जब से शो के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट हुई है तब से लोग इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. स्मृति ईरानी तुलसी वीरानी बनकर वापसी कर रही हैं. शो से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. एकता कपूर ने पहले इस शो का दूसरा सीजन बनाने से मना कर दिया था. मगर अब उन्होंने अपने पोस्ट में खुलासा किया है कि 25 साल बाद उन्होंने इस लेजेंडरी शो को वापस लाने का फैसला क्यों किया. जिस आइडिया के वो शुरुआत में खिलाफ थीं. एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा- 'क्यों क्योंकि? क्यों अब? जब क्योंकि सांस भी कभी बहू थी के 25 साल पूरे होने को आए और इसे फिर से टीवी पर टेलिकास्ट करने की बात उठने लगी तो मेरा पहला रिएक्शन था- नहीं. बिल्कुल नहीं. मैं क्यों उस पुरानी याद को छेड़ना चाहूंगी.'            View this post on Instagram                       A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor) एकता कपूर ने बताई वजहएकता ने आगे लिखा- जो लोग पुरानी याद को समझते हैं वो जानते हैं कि उन यादों से कभी जीता नहीं जा सकता. वो हमेशा प्रधान रही हैं और रहेंगी. हम अपने बचपन को जैसे याद करते हैं और वो असल में जैसा रहा है, दोनों में फर्क है और रहेगा भी. टीवी अब बहुत बदल चुका है. एक दौर था जब सिर्फ 9 शहरों में हमारी ऑडियन्स बटी हुई थी और आज वहीं नंबर कई अलग-अलग टुकड़ों में बंट गई है. अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर फैल चुकी है. क्या ये क्योंकि की उस विरासत को संभाल पाएंगे? उस ऐतिहासिक टीआरपी को, जो फिर कभी किसी और शो को नहीं मिली. एकता ने आगे लिखा- लेकिन क्या टीआरपी ही उस शो की असली विरासत थी? क्या वो बस अंकों का खेल था? एक इंटरनेशनल एजेंसी की रिसर्च में सामने आया था कि इस शो ने इंडियन घरों की महिलाओं को एक आवाज दी. एकता कपूर ने इसके आगे भी कई चीजें लिखीं. एकता कपूर ने आखिरी में लिखा- मैंने कहा- चलो करते हैं ये. एक ऐसा शो बनाते हैं जो जरुरी सवाल उठाए, बातचीत शुरू करे और इस दौर में दृश्यिक दिखावों से भरा है. उसमें अपनी अलग जगह बनाए. क्योंकि, वापस आ रहा है, कुछ सीमित पीरियड्स के साथ. ये भी पढ़ें: टीवी की 'तुलसी' से बनी देश की सांसद. कैसे एक शो ने बदल दी स्मृति ईरानी की किस्मत?

Jul 10, 2025 - 15:30
 0
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: क्यों एकता कपूर नहीं बनाना चाहती थीं शो का दूसरा सीजन, खुद बताई वजह

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: आईकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी वापसी कर रहा है. जब से शो के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट हुई है तब से लोग इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. स्मृति ईरानी तुलसी वीरानी बनकर वापसी कर रही हैं. शो से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. एकता कपूर ने पहले इस शो का दूसरा सीजन बनाने से मना कर दिया था. मगर अब उन्होंने अपने पोस्ट में खुलासा किया है कि 25 साल बाद उन्होंने इस लेजेंडरी शो को वापस लाने का फैसला क्यों किया. जिस आइडिया के वो शुरुआत में खिलाफ थीं.

एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा- 'क्यों क्योंकि? क्यों अब? जब क्योंकि सांस भी कभी बहू थी के 25 साल पूरे होने को आए और इसे फिर से टीवी पर टेलिकास्ट करने की बात उठने लगी तो मेरा पहला रिएक्शन था- नहीं. बिल्कुल नहीं. मैं क्यों उस पुरानी याद को छेड़ना चाहूंगी.' 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

एकता कपूर ने बताई वजह
एकता ने आगे लिखा- जो लोग पुरानी याद को समझते हैं वो जानते हैं कि उन यादों से कभी जीता नहीं जा सकता. वो हमेशा प्रधान रही हैं और रहेंगी. हम अपने बचपन को जैसे याद करते हैं और वो असल में जैसा रहा है, दोनों में फर्क है और रहेगा भी. टीवी अब बहुत बदल चुका है. एक दौर था जब सिर्फ 9 शहरों में हमारी ऑडियन्स बटी हुई थी और आज वहीं नंबर कई अलग-अलग टुकड़ों में बंट गई है. अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर फैल चुकी है. क्या ये क्योंकि की उस विरासत को संभाल पाएंगे? उस ऐतिहासिक टीआरपी को, जो फिर कभी किसी और शो को नहीं मिली.

एकता ने आगे लिखा- लेकिन क्या टीआरपी ही उस शो की असली विरासत थी? क्या वो बस अंकों का खेल था? एक इंटरनेशनल एजेंसी की रिसर्च में सामने आया था कि इस शो ने इंडियन घरों की महिलाओं को एक आवाज दी.

एकता कपूर ने इसके आगे भी कई चीजें लिखीं. एकता कपूर ने आखिरी में लिखा- मैंने कहा- चलो करते हैं ये. एक ऐसा शो बनाते हैं जो जरुरी सवाल उठाए, बातचीत शुरू करे और इस दौर में दृश्यिक दिखावों से भरा है. उसमें अपनी अलग जगह बनाए. क्योंकि, वापस आ रहा है, कुछ सीमित पीरियड्स के साथ.

ये भी पढ़ें: टीवी की 'तुलसी' से बनी देश की सांसद. कैसे एक शो ने बदल दी स्मृति ईरानी की किस्मत?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow