Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi season 2: परिधि की वजह से दूर होंगे तुलसी और मिहिर, वृंदा करेगी अब तक का सबसे बड़ा राज

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में अभी तक आपने देखा कि परिधि अपने परिवारवालों को यकीन दिलवा चुकी है कि उसके साथ ससुराल में घरेलू हिंसा होता है. वो अपने मायके में ऐसा-ऐसा ड्रामा करेगी जिससे लोगों को यकीन हो जाए कि उसको ससुराल में काफी तकलीफें मिली हैं. इधर सुभाष के चंगुल में वृंदा नहीं फंस रही है तो वो परेशान रहता है, लेकिन रणविजय उसे समझाता है कि तू कहां इस चॉल वाली लड़की के चक्कर में पड़ा है. तूझे भी मेरी जैसी अमीर बाप की लड़की ढूंढनी चाहिए, जिससे पैसे ही पैसे आए.दूसरी तरफ वृंदा के घर जाकर सुभाष काफी अच्छा बनने की कोशिश करता है. तुलसी पर भड़ेगा मिहिर इधर, अजय के संग मिहिर सारे डील कैंसिल कर देगा है. इस वजह से तुलसी और मिहिर में लड़ाई होती है. तुलसी से मिहिर कहता है कि तुम्हें तो महान बनने की जरूरत होती है, अगर तुम उस वक्त उस घर के दामाद को जेल नहीं भेजती तो ये सब नहीं होता. इधर, भाई के कहने पर वृंदा सुभाष से मिलने जाती है. तुलसी के पास आएगा अजय का फोन सुभाष के साथ रणविजय भी आया होता है. तभी, रणविजय के पास परिधि की कॉल आता है, वो कहती है कि उस डफर का घर हमेशा के लिए छोड़कर आ गई है. वृंदा ये सब देख लेती है. इधर, नंदिनी से तुलसी कहती है कि परिधि खाना नहीं खा रही है. इसी बीच तुलसी के पास अजय का फोन आता है. परिधि सारी बातें सुन लेती है. अजय से तुलसी कहती है कि तुम मेरे घर मिलने नहीं आओगे, ना मैं तुम्हारे घर आउंगी, मैं एड्रेस भेजती हूं, वहां मिलेंगे. परिधि ये सब सुन लेती है और मिहिर को बता देती है. मिहिर को इमोशनल ब्लैकमेल करते हुए परिधि कहती है कि मम्मी आज भी मेरी बात नहीं सुन रही है.परिधि की बातें सुन मिहिर गुस्सा हो जाएगा और नॉयना से कहेगा कि तुम मेरा इतना साथ दे रही हो और एक तुलसी है कि उसे कोई बात समझ ही नहीं आ रही. ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: 'अनुपमा' के धमाकेदार ट्विस्ट को देख कांप उठेंगे दर्शक, एक के बाद एक होगा अब तक का सबसे बड़ा धमाका

Sep 16, 2025 - 08:30
 0
Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi season 2: परिधि की वजह से दूर होंगे तुलसी और मिहिर, वृंदा करेगी अब तक का सबसे बड़ा राज

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में अभी तक आपने देखा कि परिधि अपने परिवारवालों को यकीन दिलवा चुकी है कि उसके साथ ससुराल में घरेलू हिंसा होता है. वो अपने मायके में ऐसा-ऐसा ड्रामा करेगी जिससे लोगों को यकीन हो जाए कि उसको ससुराल में काफी तकलीफें मिली हैं.

इधर सुभाष के चंगुल में वृंदा नहीं फंस रही है तो वो परेशान रहता है, लेकिन रणविजय उसे समझाता है कि तू कहां इस चॉल वाली लड़की के चक्कर में पड़ा है. तूझे भी मेरी जैसी अमीर बाप की लड़की ढूंढनी चाहिए, जिससे पैसे ही पैसे आए.दूसरी तरफ वृंदा के घर जाकर सुभाष काफी अच्छा बनने की कोशिश करता है.

तुलसी पर भड़ेगा मिहिर

इधर, अजय के संग मिहिर सारे डील कैंसिल कर देगा है. इस वजह से तुलसी और मिहिर में लड़ाई होती है. तुलसी से मिहिर कहता है कि तुम्हें तो महान बनने की जरूरत होती है, अगर तुम उस वक्त उस घर के दामाद को जेल नहीं भेजती तो ये सब नहीं होता. इधर, भाई के कहने पर वृंदा सुभाष से मिलने जाती है.

तुलसी के पास आएगा अजय का फोन

सुभाष के साथ रणविजय भी आया होता है. तभी, रणविजय के पास परिधि की कॉल आता है, वो कहती है कि उस डफर का घर हमेशा के लिए छोड़कर आ गई है. वृंदा ये सब देख लेती है. इधर, नंदिनी से तुलसी कहती है कि परिधि खाना नहीं खा रही है. इसी बीच तुलसी के पास अजय का फोन आता है.

परिधि सारी बातें सुन लेती है. अजय से तुलसी कहती है कि तुम मेरे घर मिलने नहीं आओगे, ना मैं तुम्हारे घर आउंगी, मैं एड्रेस भेजती हूं, वहां मिलेंगे. परिधि ये सब सुन लेती है और मिहिर को बता देती है. मिहिर को इमोशनल ब्लैकमेल करते हुए परिधि कहती है कि मम्मी आज भी मेरी बात नहीं सुन रही है.परिधि की बातें सुन मिहिर गुस्सा हो जाएगा और नॉयना से कहेगा कि तुम मेरा इतना साथ दे रही हो और एक तुलसी है कि उसे कोई बात समझ ही नहीं आ रही.

ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: 'अनुपमा' के धमाकेदार ट्विस्ट को देख कांप उठेंगे दर्शक, एक के बाद एक होगा अब तक का सबसे बड़ा धमाका

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow