Kuberaa Box Office Collection Day 5: घट रही कमाई लेकिन ‘कुबेर’ ने 5 दिन में वसूल लिया आधा बजट, जानें- टोटल कलेक्शन
Kuberaa Box Office Collection Day 5: शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित एक्शन-ड्रामा ‘कुबेर’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है. धनुष, रश्मिका मंदाना, नागार्जुन और जिम सर्भ जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और इसे काफी हद तक पॉजिटिव रिव्यू मिले. फिल्म में धनुष की एक्टिंग को अवॉर्ड विनिंग बताया जा रहा है. हालाँकि, इन सबके बावजूद फिल्म की कमाई वीकडेज में गिरावट दर्ज की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं. एक्शन फ़िल्म ने 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है? ‘कुबेर’ ने 5वें दिन कितनी की कमाई? ‘कुबेर’ फिल्म साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसने अपनी दमदार कहानी और स्टार पावर की वजह से दर्शकों का दिल जीत लिया. इसी के साथ इसकी न केवल शुरुआत अच्छी हुई बल्कि ओपनिंग वीकेंड पर भी इसने दबाकर कमाई की. हालांकि पहले सोमवार के बाद पहले मंगलवार को भी फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है. ‘कुबेर’ के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘कुबेर’ ने रिलीज के पहले दिन 14.75 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन इस फिल्म ने 16.5 करोड़ रुपयों की कमाई की. वहीं तीसरे दिन ‘कुबेर’ का कलेक्शन 17.35 करोड़ रुपये रहा. चौथे दिन धनुष स्टारर फिल्म ने 6.8 करोड़ कमाए. अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुबेर’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘कुबेर’ की 5 दिनों की कुल कमाई अब 60.90 करोड़ रुपये हो गई है. ‘कुबेर’ ने 5 दिन में वसूल लिया आधा बजट ‘कुबेर’की कमाई में वीकडेज में गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन इसने रिलीज के 5 दिनों में अपना आधा बजट वसूल कर लिया है. इस फिल्म की लागत 120 करोड़ रुपये बताई जा रही है और इसने पहले मंगलवार यानी रिलीज के 5 दिनों में 60 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ‘कुबेर’ को करना पड़ रहा सितारे जमीन पर से मुकाबला‘कुबेर’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है लेकिन इसे टिकट खिड़की पर आमिर खान की सितारे जमीन पर से मुकाबला करना पड़ा रहा है. इसके चलते इसकी कमाई पर असर पड़ा है. हालांकि ‘कुबेर’ ने रिलीज के 5 दिनों में 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. मेकर्स को उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड पर इसकी कमाई में फिर से तेजी आएगी और ये अच्छा-खासा कलेक्शन कर लेगी. कुबेर के बारे मेंकुबेर की कहानी देवा (धनुष) की है, जो एक भिखारी है. उसकी लाइफ पूर्व सीबीआई अधिकारी दीपक (नागार्जुन), एक भ्रष्ट सीईओ नीरज (जिम सर्भ) और समीरा (रश्मिका मंदाना) से मिलने के बाद ड्रामैटिकली बदल जाता है. श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस द्वारा निर्मित, इस फिल्म को तमिल और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया था. तमिल के डायलॉग्स अगोरम पन्नीरसेल्वम द्वारा लिखे गए थे. ये भी पढ़ें:-Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 5: आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' हिट हुई या फ्लॉप? 5 दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताएंगे सच्चाई

Kuberaa Box Office Collection Day 5: शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित एक्शन-ड्रामा ‘कुबेर’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है. धनुष, रश्मिका मंदाना, नागार्जुन और जिम सर्भ जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और इसे काफी हद तक पॉजिटिव रिव्यू मिले. फिल्म में धनुष की एक्टिंग को अवॉर्ड विनिंग बताया जा रहा है. हालाँकि, इन सबके बावजूद फिल्म की कमाई वीकडेज में गिरावट दर्ज की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं. एक्शन फ़िल्म ने 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है?
‘कुबेर’ ने 5वें दिन कितनी की कमाई?
‘कुबेर’ फिल्म साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसने अपनी दमदार कहानी और स्टार पावर की वजह से दर्शकों का दिल जीत लिया. इसी के साथ इसकी न केवल शुरुआत अच्छी हुई बल्कि ओपनिंग वीकेंड पर भी इसने दबाकर कमाई की. हालांकि पहले सोमवार के बाद पहले मंगलवार को भी फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है. ‘कुबेर’ के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक
- ‘कुबेर’ ने रिलीज के पहले दिन 14.75 करोड़ से खाता खोला था.
- दूसरे दिन इस फिल्म ने 16.5 करोड़ रुपयों की कमाई की.
- वहीं तीसरे दिन ‘कुबेर’ का कलेक्शन 17.35 करोड़ रुपये रहा.
- चौथे दिन धनुष स्टारर फिल्म ने 6.8 करोड़ कमाए.
- अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुबेर’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘कुबेर’ की 5 दिनों की कुल कमाई अब 60.90 करोड़ रुपये हो गई है.
‘कुबेर’ ने 5 दिन में वसूल लिया आधा बजट
‘कुबेर’की कमाई में वीकडेज में गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन इसने रिलीज के 5 दिनों में अपना आधा बजट वसूल कर लिया है. इस फिल्म की लागत 120 करोड़ रुपये बताई जा रही है और इसने पहले मंगलवार यानी रिलीज के 5 दिनों में 60 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
‘कुबेर’ को करना पड़ रहा सितारे जमीन पर से मुकाबला
‘कुबेर’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है लेकिन इसे टिकट खिड़की पर आमिर खान की सितारे जमीन पर से मुकाबला करना पड़ा रहा है. इसके चलते इसकी कमाई पर असर पड़ा है. हालांकि ‘कुबेर’ ने रिलीज के 5 दिनों में 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. मेकर्स को उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड पर इसकी कमाई में फिर से तेजी आएगी और ये अच्छा-खासा कलेक्शन कर लेगी.
कुबेर के बारे में
कुबेर की कहानी देवा (धनुष) की है, जो एक भिखारी है. उसकी लाइफ पूर्व सीबीआई अधिकारी दीपक (नागार्जुन), एक भ्रष्ट सीईओ नीरज (जिम सर्भ) और समीरा (रश्मिका मंदाना) से मिलने के बाद ड्रामैटिकली बदल जाता है. श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस द्वारा निर्मित, इस फिल्म को तमिल और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया था. तमिल के डायलॉग्स अगोरम पन्नीरसेल्वम द्वारा लिखे गए थे.
What's Your Reaction?






