Kingdom First Review Out: आ गया ‘किंगडम’ का पहला रिव्यू, विजय देवरकोंडा की परफॉर्मेंस ने जीता दिल
विजय देवरकोंडा की पिछली कई रिलीज बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई थीं. वहीं अब एक्टर की मच अवेटेड फिल्म ‘किंगडम’ फाइनली 31 जुलाई यानी आज रिलीज हो गई है. इसी के साथ ‘किंगडम’ का फर्स्ट रिव्यू भी आ चुका है जिसे देखते हुए लग रहा है कि एक्टर ने कई निराशाजनक परफॉर्मेंस के बाद बड़े पर्दे पर दमदार कमबैक किया है. ‘किंगडम’ का पहला रिव्यू आउटबता दें कि ‘किंगडम’ के भारत में रिलीज़ से पहले अमेरिका में प्रीमियर शो हुए थे और लोगों ने फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिव्यू शेयर किया है. एक फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर ‘किंगडम’ का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, "अमेरिका से पहले हाफ के रिव्यू शानदार हैं, आपके लिए इससे ज़्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती, द देवरकोंडा किंगडम." एक अन्य ने लिखा, "किंग की बेस्ट परफॉर्मेंस द देवरकोंडा और शानदार BGM भारतीय सिनेमा की मास्टरपीस... हमारे नए पावरस्टार का स्वागत है." First half reviews from USA are super, Couldn’t be happier for you.. @TheDeverakonda ❤️‍???????? #Kingdom pic.twitter.com/S469VxP5df — Sriram_okr (@_sriramokr) July 30, 2025 #KingdomReview - 4/5 ⭐⭐⭐⭐ Peak Performance Of King ???? @TheDeverakonda and mind-blowing BGM @anirudhofficial Master Piece Of Indian Cinema.. Welcome Our New PowerStar #VijayDeverakonda Leaders Are Born From Peoples Not by caste..#Kingdom #BhagyashriBorse ???????? — South Digital Media (@SDM_official1) July 30, 2025 फिल्म को गौतम तिन्ननुरी ने किया है निर्देशितगौतम तिन्ननुरी द्वारा लिखित और निर्देशित ‘किंगडम’ एक एक्साइटिंग स्पाई थ्रिलर फिल्म है. सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज़ के बैनर तले नागा वामसी और साई सौजन्या द्वारा निर्मित, किंगडम में विजय देवरकोंडा ने एक अंडरकवर कॉन्स्टेबल की भूमिका निभाई है. View this post on Instagram A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) फिल्म का म्यूजिक है प्लस पॉइंटफिल्म की सबसे मज़बूत खूबियों में से एक इसका म्यूजिक है, जिसे अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया हैय हैदराबाद में फिल्म के प्री-रिलीज़ इवेंट में, अनिरुद्ध ने इस प्रोजेक्ट की तारीफ़ करते हुए इसे सभी के लिए एक "मील का पत्थर" बताया था. उन्होंने विजय के बारे में एक दिल छू लेने वाला किस्सा भी शेयर किया था. उन्होंने कहा था, "रिलीज़ से पांच दिन पहले, उन्होंने मुझे मैसेज करके पूछा कि क्या मैं नींद और आराम ले रहा हूं. इससे विजय देवरकोंडा के दिल का पता चलता है." वर्ल्ड फेमस लवर, लाइगर और द फैमिली स्टार जैसी निराशाजनक फिल्मों के बाद, विजय की सारी उम्मीदें ‘किंगडम’ से हैं. शुरुआती रिव्यू से तो लग रहा है कि ‘किंगडम’ एक्टर के करियर को पटरी पर ला सकती है. ये भी पढ़ें:-'सैयारा' ने दूसरे बुधवार तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें- 300 करोड़ी बनने के लिए अब चाहिए कितने करोड़

विजय देवरकोंडा की पिछली कई रिलीज बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई थीं. वहीं अब एक्टर की मच अवेटेड फिल्म ‘किंगडम’ फाइनली 31 जुलाई यानी आज रिलीज हो गई है. इसी के साथ ‘किंगडम’ का फर्स्ट रिव्यू भी आ चुका है जिसे देखते हुए लग रहा है कि एक्टर ने कई निराशाजनक परफॉर्मेंस के बाद बड़े पर्दे पर दमदार कमबैक किया है.
‘किंगडम’ का पहला रिव्यू आउट
बता दें कि ‘किंगडम’ के भारत में रिलीज़ से पहले अमेरिका में प्रीमियर शो हुए थे और लोगों ने फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिव्यू शेयर किया है. एक फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर ‘किंगडम’ का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, "अमेरिका से पहले हाफ के रिव्यू शानदार हैं, आपके लिए इससे ज़्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती, द देवरकोंडा किंगडम." एक अन्य ने लिखा, "किंग की बेस्ट परफॉर्मेंस द देवरकोंडा और शानदार BGM भारतीय सिनेमा की मास्टरपीस... हमारे नए पावरस्टार का स्वागत है."
First half reviews from USA are super, Couldn’t be happier for you.. @TheDeverakonda ❤️???????? #Kingdom pic.twitter.com/S469VxP5df — Sriram_okr (@_sriramokr) July 30, 2025
#KingdomReview - 4/5 ⭐⭐⭐⭐
Peak Performance Of King ???? @TheDeverakonda and mind-blowing BGM @anirudhofficial Master Piece Of Indian Cinema.. Welcome Our New PowerStar #VijayDeverakonda Leaders Are Born From Peoples Not by caste..#Kingdom #BhagyashriBorse ???????? — South Digital Media (@SDM_official1) July 30, 2025
फिल्म को गौतम तिन्ननुरी ने किया है निर्देशित
गौतम तिन्ननुरी द्वारा लिखित और निर्देशित ‘किंगडम’ एक एक्साइटिंग स्पाई थ्रिलर फिल्म है. सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज़ के बैनर तले नागा वामसी और साई सौजन्या द्वारा निर्मित, किंगडम में विजय देवरकोंडा ने एक अंडरकवर कॉन्स्टेबल की भूमिका निभाई है.
View this post on Instagram
फिल्म का म्यूजिक है प्लस पॉइंट
फिल्म की सबसे मज़बूत खूबियों में से एक इसका म्यूजिक है, जिसे अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया हैय हैदराबाद में फिल्म के प्री-रिलीज़ इवेंट में, अनिरुद्ध ने इस प्रोजेक्ट की तारीफ़ करते हुए इसे सभी के लिए एक "मील का पत्थर" बताया था. उन्होंने विजय के बारे में एक दिल छू लेने वाला किस्सा भी शेयर किया था. उन्होंने कहा था, "रिलीज़ से पांच दिन पहले, उन्होंने मुझे मैसेज करके पूछा कि क्या मैं नींद और आराम ले रहा हूं. इससे विजय देवरकोंडा के दिल का पता चलता है."
वर्ल्ड फेमस लवर, लाइगर और द फैमिली स्टार जैसी निराशाजनक फिल्मों के बाद, विजय की सारी उम्मीदें ‘किंगडम’ से हैं. शुरुआती रिव्यू से तो लग रहा है कि ‘किंगडम’ एक्टर के करियर को पटरी पर ला सकती है.
ये भी पढ़ें:-'सैयारा' ने दूसरे बुधवार तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें- 300 करोड़ी बनने के लिए अब चाहिए कितने करोड़
What's Your Reaction?






