Kareena Vs Karisma Net Worth: उम्र में छोटी, पर रईसी में करिश्मा से आगे हैं करीना कपूर, जानें दोनों बहनों की नेटवर्थ
कपूर फैमिला की बेटियां करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने अपने टैलेंट से तगड़ी फैन फॉलोविंग बनाई है. दोनों बहनों के सैंकड़ों चाहने वाले हैं. सालों के फिल्मी करियर में करीना और करिश्मा ने करोड़ों की दौलत भी जमा की है. हालांकि रईसी की रेस में करीना, बड़ी बहन करिश्मा कपूर से भी चार हाथ आगे निकल गई हैं. करीना कपूर की फीस और नेटवर्थ करीना कपूर ने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनको बॉलीवुड में 25 साल हो गए है और इन 25 में एक्ट्रेस शोहरत और दौलत का खजाना बटोरा है. CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर अपनी एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपए फीस लेती हैं. एक्ट्रेस भारत की टॉप रईस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 485 करोड़ रुपए बताई जाती है. करीना कपूर के आलीशान घर और कार कलेक्शन करीना कपूर का मुंबई के बांद्रा में सतगुरु शरण बिल्डिंग में शानदार 3BHK अपार्टमेंट है. 3000 स्क्वायर फुट में बने इस घर की कीमत 103 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है. करीना कपूर का स्विट्जरलैंड में भी एक शानदार घर है. एक्ट्रेस के पास महंगी गाड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन है. उनकी गैराज में कीमत 1.22 से 1.25 करोड़ रुपए की बीएमडब्ल्यू एक्स7 मौजूद है. करीना 85 से 95 लाख रुपए की कीमत वाली ऑडी क्यू7 और 99 लाख की रेंज रोवर स्पोर्ट की भी मालकिन हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास और एक मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास भी है. करिश्मा कपूर की नेटवर्थ करिश्मा कपूर ने 1991 की फिल्म 'कैदी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने अपनी आखिरी फिल्म 'मर्डर मुबारक' के लिए 40 लाख रुपए चार्ज किए थे. करिश्मा का मुंबई के खार में एक अच्छा अपार्टमेंट है. उनके पास एक्स हसबैंड संजय कपूर के पिता का भी एक बंगला है. जो उन्हें तलाक के बाद मिला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ 90 करोड़ से 120 करोड़ रुपए है. ऐसे में साफ है कि करिश्मा कपूर नेटवर्थ के मामले में बहन करीना कपूर से बहुत पीछे हैं.

कपूर फैमिला की बेटियां करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने अपने टैलेंट से तगड़ी फैन फॉलोविंग बनाई है. दोनों बहनों के सैंकड़ों चाहने वाले हैं. सालों के फिल्मी करियर में करीना और करिश्मा ने करोड़ों की दौलत भी जमा की है. हालांकि रईसी की रेस में करीना, बड़ी बहन करिश्मा कपूर से भी चार हाथ आगे निकल गई हैं.
करीना कपूर की फीस और नेटवर्थ
- करीना कपूर ने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
- उनको बॉलीवुड में 25 साल हो गए है और इन 25 में एक्ट्रेस शोहरत और दौलत का खजाना बटोरा है.
- CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर अपनी एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपए फीस लेती हैं.
- एक्ट्रेस भारत की टॉप रईस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 485 करोड़ रुपए बताई जाती है.
करीना कपूर के आलीशान घर और कार कलेक्शन
- करीना कपूर का मुंबई के बांद्रा में सतगुरु शरण बिल्डिंग में शानदार 3BHK अपार्टमेंट है.
- 3000 स्क्वायर फुट में बने इस घर की कीमत 103 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है.
- करीना कपूर का स्विट्जरलैंड में भी एक शानदार घर है. एक्ट्रेस के पास महंगी गाड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन है.
- उनकी गैराज में कीमत 1.22 से 1.25 करोड़ रुपए की बीएमडब्ल्यू एक्स7 मौजूद है.
- करीना 85 से 95 लाख रुपए की कीमत वाली ऑडी क्यू7 और 99 लाख की रेंज रोवर स्पोर्ट की भी मालकिन हैं.
- इसके अलावा एक्ट्रेस के पास मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास और एक मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास भी है.
करिश्मा कपूर की नेटवर्थ
- करिश्मा कपूर ने 1991 की फिल्म 'कैदी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
- एक्ट्रेस ने अपनी आखिरी फिल्म 'मर्डर मुबारक' के लिए 40 लाख रुपए चार्ज किए थे.
- करिश्मा का मुंबई के खार में एक अच्छा अपार्टमेंट है.
- उनके पास एक्स हसबैंड संजय कपूर के पिता का भी एक बंगला है. जो उन्हें तलाक के बाद मिला था.
- रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ 90 करोड़ से 120 करोड़ रुपए है.
- ऐसे में साफ है कि करिश्मा कपूर नेटवर्थ के मामले में बहन करीना कपूर से बहुत पीछे हैं.
What's Your Reaction?






