Jurassic World Rebirth Collection: डायनासोर वाली फिल्म ने छुड़ाए इंडियन फिल्मों के छक्के, ओपनिंग डे पर छाई 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ'
Jurassic World Rebirth Box Office Collection Day 1: इंडियन थिएटर्स में आज ऐसी फिल्म रिलीज हो चुकी है जिसकी कहानी और नाम पिछले 33 साल से लोगों के मन में रच बस चुका है. इस सीरीज की पहली फिल्म 'जुरासिक पार्क' जून 1993 में आई थी. कई ऑस्कर्स और दूसरे अहम अवॉर्ड्स जीतने वाली इस फिल्म फ्रेंचाइजी के कई पार्ट्स आ चुके हैं. 3 साल पहले आई 'जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन' के बाद अब फाइनली इसी फ्रेंचाइजी की नई फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' 4 जुलाई को रिलीज हुई है. फिल्म में मार्वल फिल्मों की सुपरहीरो ब्लैक विडो का रोल निभाने वाली स्कारलेट जोहानसन हैं. फिल्म को लेकर इंडिया में काफी बज है क्योंकि इस फ्रेंचाइजी को लेकर लोगों में नॉस्टैल्जिया है. यही वजह है कि फिल्म के ओपनिंग डे प्रेडिक्शन भी बहुत कमाल है. पिंकविला के मुताबिक, ये फिल्म पहले दिन 8.50-9.50 करोड़ रुपये कमा सकती है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस में कितना कलेक्शन कर रही है और अनुमान के मुताबिक कमाई कर रही है या नहीं. 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिल्मों की कमाई का हिसाब-किताब रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक विशालकाय डायनासोर की दुनिया दिखाने वाली फिल्म ने 3:10 बजे तक 2.85 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये आंकड़े शुरुआती हैं. फाइनल डेटा आने के बाद इसमें बदलाव हो सकता है. F1, सितारे जमीन पर और मां-कन्नप्पा पर भारी पड़ी फिल्म इंडियन थिएटर्स में पहले से मौजूद फिल्मों जैसे सितारे जमीन पर, F1, मां और कन्नप्पा में से किसी का भी आज का कलेक्शन 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' से ज्यादा नहीं है. कमाल की बात ये है कि आज ही रिलीज हुई 'मेट्रो इन दिनों' भी अपने ओपनिंग डे कलेक्शन में इस फिल्म से पिछड़ती नजर आ रही है. बता दें कि इनमें से कोई भी फिल्म अभी तक 2 करोड़ रुपये का आंकड़ा नहीं पार कर पाई है. View this post on Instagram A post shared by Scarlett Johansson (@scarlettjohanssonworld) 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' की स्टारकास्ट और बजट इस फिल्म में स्कारलेट जोहानसन के अलावा मेहर्शाला अली, रूपर्ट फ्रेंड और जोनाथन बैली जैसे बड़े नाम जुड़े हुए हैं. फिल्म के बजट की बात करें तो इसे स्क्रीनरांट के मुताबिक 500 मिलियन डॉलर में बनाया गया है. इसे इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करें तो 4200 करोड़ से भी ज्यादा होता है. फिल्म को डायरेक्ट किया है गैरेथ जेम्स एडवर्ड्स ने जो इसके पहले गॉडजिला, रोग वन और द क्रिएटर जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं.

Jurassic World Rebirth Box Office Collection Day 1: इंडियन थिएटर्स में आज ऐसी फिल्म रिलीज हो चुकी है जिसकी कहानी और नाम पिछले 33 साल से लोगों के मन में रच बस चुका है. इस सीरीज की पहली फिल्म 'जुरासिक पार्क' जून 1993 में आई थी. कई ऑस्कर्स और दूसरे अहम अवॉर्ड्स जीतने वाली इस फिल्म फ्रेंचाइजी के कई पार्ट्स आ चुके हैं.
3 साल पहले आई 'जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन' के बाद अब फाइनली इसी फ्रेंचाइजी की नई फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' 4 जुलाई को रिलीज हुई है. फिल्म में मार्वल फिल्मों की सुपरहीरो ब्लैक विडो का रोल निभाने वाली स्कारलेट जोहानसन हैं. फिल्म को लेकर इंडिया में काफी बज है क्योंकि इस फ्रेंचाइजी को लेकर लोगों में नॉस्टैल्जिया है. यही वजह है कि फिल्म के ओपनिंग डे प्रेडिक्शन भी बहुत कमाल है.
पिंकविला के मुताबिक, ये फिल्म पहले दिन 8.50-9.50 करोड़ रुपये कमा सकती है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस में कितना कलेक्शन कर रही है और अनुमान के मुताबिक कमाई कर रही है या नहीं.
'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्मों की कमाई का हिसाब-किताब रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक विशालकाय डायनासोर की दुनिया दिखाने वाली फिल्म ने 3:10 बजे तक 2.85 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये आंकड़े शुरुआती हैं. फाइनल डेटा आने के बाद इसमें बदलाव हो सकता है.
F1, सितारे जमीन पर और मां-कन्नप्पा पर भारी पड़ी फिल्म
इंडियन थिएटर्स में पहले से मौजूद फिल्मों जैसे सितारे जमीन पर, F1, मां और कन्नप्पा में से किसी का भी आज का कलेक्शन 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' से ज्यादा नहीं है. कमाल की बात ये है कि आज ही रिलीज हुई 'मेट्रो इन दिनों' भी अपने ओपनिंग डे कलेक्शन में इस फिल्म से पिछड़ती नजर आ रही है. बता दें कि इनमें से कोई भी फिल्म अभी तक 2 करोड़ रुपये का आंकड़ा नहीं पार कर पाई है.
View this post on Instagram
'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' की स्टारकास्ट और बजट
इस फिल्म में स्कारलेट जोहानसन के अलावा मेहर्शाला अली, रूपर्ट फ्रेंड और जोनाथन बैली जैसे बड़े नाम जुड़े हुए हैं. फिल्म के बजट की बात करें तो इसे स्क्रीनरांट के मुताबिक 500 मिलियन डॉलर में बनाया गया है. इसे इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करें तो 4200 करोड़ से भी ज्यादा होता है. फिल्म को डायरेक्ट किया है गैरेथ जेम्स एडवर्ड्स ने जो इसके पहले गॉडजिला, रोग वन और द क्रिएटर जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं.
What's Your Reaction?






