Jurassic World Rebirth BO: चार सुपरस्टार्स और 10 दिग्गज एक्टर्स पर भारी पड़ा अकेला डायनासोर, सबको धो डाला
Jurassic World Rebirth BO: जुरासिक वर्ल्ड री-बर्थ मंडे टेस्ट में पास हो गई है. ये फिल्म फैंस की फेवरेट लिस्ट में है. फिल्म ने चार दिनों में भारत में 43. 25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म जल्द ही 50 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली है. जुरासिक वर्ल्ड री-बर्थ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस फिल्म ने सोमवार को कमाई के मामले में कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. जुरासिक वर्ल्ड री-बर्थ ने चौथे दिन (पहला सोमवार) को 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. जुरासिक वर्ल्ड री-बर्थ ने पहले दिन 9.25 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे दिन 13.5 करोड़ कमाए. तीसरे दिन 16.25 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म ने 4 सुपरस्टार्स को मात दे दी है. आमिर खान (सितारे जमीन पर) और कन्नप्पा (अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल) जैसे 4 स्टार्स और काजोल (मां), सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकण सेनगुप्ता, अली फजल (मेट्रो इन दिनों) फातिमा सना शेख, ब्रैड पिट (F1) को भी पीछे छोड़ दिया है. View this post on Instagram A post shared by Jurassic World (@jurassicworld) इन फिल्मों ने सोमवार को की इतनी कमाई Sacnilk के मुताबिक, वहीं Thammudu ने चौथे दिन (पहला सोमवार) को 0.5 करोड़ की कमाई की है. सितारे जमीन पर ने 18वें दिन (तीसरे सोमवार) 1.3 करोड़ की कमाई की है. वहीं मेट्रो इन दिनों ने चौथे दिन (पहले सोमवार) 2.50 करोड़ का बिजनेस किया. काजोल की मां ने 11 वें दिन (सेकंड सोमवार) को 0.7 करोड़ कमाए और F1 ने 11वें दिन (सेकंड सोमवार) 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया. कन्नप्पा ने 11वें दिन (सेकंड सोमवार) को 0.15 करोड़ का बिजनेस किया है. बता दें कि जुरासिक वर्ल्ड री-बर्थ 4 जुलाई को रिलीज हुई है. फिल्म को Gareth Edwards ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 14 मिनट है. फैंस ने फिल्म को शानदार रिव्यूज दिए हैं. ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor Spotted in London: पत्नी संग वेकेशन पर 'रामायण के राम', लंदन की सड़कों पर फैंस से मिलाया हाथ

Jurassic World Rebirth BO: जुरासिक वर्ल्ड री-बर्थ मंडे टेस्ट में पास हो गई है. ये फिल्म फैंस की फेवरेट लिस्ट में है. फिल्म ने चार दिनों में भारत में 43. 25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म जल्द ही 50 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली है.
जुरासिक वर्ल्ड री-बर्थ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस फिल्म ने सोमवार को कमाई के मामले में कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. जुरासिक वर्ल्ड री-बर्थ ने चौथे दिन (पहला सोमवार) को 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. जुरासिक वर्ल्ड री-बर्थ ने पहले दिन 9.25 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे दिन 13.5 करोड़ कमाए. तीसरे दिन 16.25 करोड़ का बिजनेस किया.
फिल्म ने 4 सुपरस्टार्स को मात दे दी है. आमिर खान (सितारे जमीन पर) और कन्नप्पा (अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल) जैसे 4 स्टार्स और काजोल (मां), सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकण सेनगुप्ता, अली फजल (मेट्रो इन दिनों) फातिमा सना शेख, ब्रैड पिट (F1) को भी पीछे छोड़ दिया है.
View this post on Instagram
इन फिल्मों ने सोमवार को की इतनी कमाई
Sacnilk के मुताबिक, वहीं Thammudu ने चौथे दिन (पहला सोमवार) को 0.5 करोड़ की कमाई की है. सितारे जमीन पर ने 18वें दिन (तीसरे सोमवार) 1.3 करोड़ की कमाई की है.
वहीं मेट्रो इन दिनों ने चौथे दिन (पहले सोमवार) 2.50 करोड़ का बिजनेस किया. काजोल की मां ने 11 वें दिन (सेकंड सोमवार) को 0.7 करोड़ कमाए और F1 ने 11वें दिन (सेकंड सोमवार) 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया. कन्नप्पा ने 11वें दिन (सेकंड सोमवार) को 0.15 करोड़ का बिजनेस किया है.
बता दें कि जुरासिक वर्ल्ड री-बर्थ 4 जुलाई को रिलीज हुई है. फिल्म को Gareth Edwards ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 14 मिनट है. फैंस ने फिल्म को शानदार रिव्यूज दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor Spotted in London: पत्नी संग वेकेशन पर 'रामायण के राम', लंदन की सड़कों पर फैंस से मिलाया हाथ
What's Your Reaction?






