Jolly LLB 3 Vs Nishaanchi Box Office Prediction: 'जॉली LLB 3' और 'निशानची' में क्लैश, ओपनिंग कलेक्शन में कौन मारेगा बाजी?
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी एक बार फिर 'जॉली एलएलबी 3' के जरिए स्क्रीन्स पर लौट रहे है. 19 सितंबर को 'जॉली एलएलबी 3' थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का सामना अनुराग कशयप की फिल्म 'निशानची' से होगा. ऐसे में सवाल ये है कि क्लैश के बावजूद दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितना कमाएंगी? और कमाई के रेस में कौन-सी फिल्म आगे निकल जाएगी? 'जॉली एलएलबी 3' का ओपनिंग डे प्रीडिक्शन 'जॉली एलएलबी 3' एक कोर्टरूम-कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जो कि इस फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ फिल्म में सौरभ शुक्ला अहम रोल में होंगे. सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी 'जॉली एलएलबी 3' में अमृता राव और हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी. अमृता राव इस फिल्म से 6 साल बाद पर्दे पर कमबैक कर रही हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'जॉली एलएलबी 3' बॉक्स ऑफिस पर 13 से 15 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है. 'निशानची' का ओपनिंग डे प्रीडिक्शन अनुराग कशयप की फिल्म 'निशानची' एक गैंगस्टर-ड्रामा है, ये भी 19 सितंबर को ही रिलीज हो रही है. इस फिल्म के जरिए बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में ऐश्वर्य डबल रोल निभाएंगे, वो दो जुड़वां भाईयों का किरदार अदा करने वाले हैं. 'निशानची' में वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. हालांकि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 'जॉली एलएलबी 3' से क्लैश का नुकसान भुगतना पड़ सकता है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'निशानची' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 से 75 लाख तक कमा सकती है. अनुराग कश्यप ने 'निशानची' को बताया था सलीम-जावेद स्टाइल वाली फिल्महिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने 'निशानची' को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था- 'निशानची' मेरी पूरी तरह से सलीम-जावेद स्टाइल वाली फिल्म है. इसमें हीरो है, ड्रामा है और वो सब है जो एक फिल्म को मिलना चाहिए. मैंने इसमें 69 दिन लगाए हैं और ये मेरी अब तक की सबसे लंबी और सबसे डिटेल शूटिंग है.

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी एक बार फिर 'जॉली एलएलबी 3' के जरिए स्क्रीन्स पर लौट रहे है. 19 सितंबर को 'जॉली एलएलबी 3' थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का सामना अनुराग कशयप की फिल्म 'निशानची' से होगा. ऐसे में सवाल ये है कि क्लैश के बावजूद दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितना कमाएंगी? और कमाई के रेस में कौन-सी फिल्म आगे निकल जाएगी?
'जॉली एलएलबी 3' का ओपनिंग डे प्रीडिक्शन
- 'जॉली एलएलबी 3' एक कोर्टरूम-कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जो कि इस फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त है.
- अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ फिल्म में सौरभ शुक्ला अहम रोल में होंगे.
- सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी 'जॉली एलएलबी 3' में अमृता राव और हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी.
- अमृता राव इस फिल्म से 6 साल बाद पर्दे पर कमबैक कर रही हैं.
- पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'जॉली एलएलबी 3' बॉक्स ऑफिस पर 13 से 15 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है.
'निशानची' का ओपनिंग डे प्रीडिक्शन
- अनुराग कशयप की फिल्म 'निशानची' एक गैंगस्टर-ड्रामा है, ये भी 19 सितंबर को ही रिलीज हो रही है.
- इस फिल्म के जरिए बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.
- फिल्म में ऐश्वर्य डबल रोल निभाएंगे, वो दो जुड़वां भाईयों का किरदार अदा करने वाले हैं.
- 'निशानची' में वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
- हालांकि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 'जॉली एलएलबी 3' से क्लैश का नुकसान भुगतना पड़ सकता है.
- पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'निशानची' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 से 75 लाख तक कमा सकती है.
अनुराग कश्यप ने 'निशानची' को बताया था सलीम-जावेद स्टाइल वाली फिल्म
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने 'निशानची' को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था- 'निशानची' मेरी पूरी तरह से सलीम-जावेद स्टाइल वाली फिल्म है. इसमें हीरो है, ड्रामा है और वो सब है जो एक फिल्म को मिलना चाहिए. मैंने इसमें 69 दिन लगाए हैं और ये मेरी अब तक की सबसे लंबी और सबसे डिटेल शूटिंग है.
What's Your Reaction?






