Janhvi Kapoor Vs Sidharth Malhotra: जाह्ववी और सिद्धार्थ में से किसने दी हैं ज्यादा हिट फिल्में, नोट कर लीजिए पूरी लिस्ट
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर पहली बार साथ में आए हैं. उनकी फिल्म परम सुंदरी एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. जो आज रिलीज हो गई है और इसे लोगों के रिव्यू अच्छे मिल रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही इसे लेकर बज बन गया था जिसका फायदा एडवांस बुकिंग में देखने को मिल गया है. परम सुंदरी को लेकर ट्रेड एनालिस्ट में भी अच्छा प्रिडिक्शन किया है. सिद्धार्थ और जाह्नवी दोनों को इंडस्ट्री में कई साल हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं दोनों में से किसने ज्यादा हिट फिल्में दी हैं. सिद्धार्थ ने बॉलीवुड में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और वरुण धवन लीड रोल में नजर आए थे. वहीं जाह्नवी की बात करें तो उन्होंने धड़क से डेब्यू किया था. इस फिल्म ने भी ठीक-ठाक बिजनेस किया था. अब जानते हैं हिट की लिस्ट में कौन है आगे. सिद्धार्थ ने दी इतनी हिट फिल्में सिद्धार्थ ने साल 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से एंट्री की थी. उनकी ये फिल्म सेमी हिट साबित हुई थी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इसका लाइफ टाइम कलेक्शन 70 करोड़ रहा था. हंसी तो फंसी (एवरेज), एक विलेन (हिट), ब्रदर्स (फ्लॉप), कपूर एंड संस (सेमी हिट), बार बार देखो (फ्लॉप), ए जेंटलमैन (फ्लॉप), इत्तेकाफ (एवरेज), अय्यारी (फ्लॉप), जबरिया जोड़ी (फ्लॉप), मरजावां (एवरेज), थैंक गॉड (फ्लॉप) और योद्धा (फ्लॉप). सिद्धार्थने अपने करियर में अब तक सिर्फ एक हिट और सेमी हिट और 3 एवरेज फिल्में दी हैं. बाकी सारी उनकी फिल्में फ्लॉप रही हैं. जाह्नवी ने एक भी नहीं दी हिट फिल्म जाह्ववी ने बॉलीवुड में फिल्म धड़क से डेब्यू किया था. ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ये है जाह्नवी कपूर का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड. धड़क (सेमी हिट), रूही( एवरेज), मिली (फ्लॉप), मिस्टर एंड मिसेज माही ( बिलो एवरेज), उलझ (फ्लॉप) और देवारा पार्ट-1 (एवरेज). इसका मतलब ये है कि जाह्ववी के हाथ अभी तक एक भी हिट फिल्म नहीं लगी है. ये भी पढ़ें: अंजली राघव कौन हैं? पवन सिंह संग विवाद के बाद सुर्खियों में आईं मशहूर हरियाणवी एक्ट्रेस

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर पहली बार साथ में आए हैं. उनकी फिल्म परम सुंदरी एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. जो आज रिलीज हो गई है और इसे लोगों के रिव्यू अच्छे मिल रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही इसे लेकर बज बन गया था जिसका फायदा एडवांस बुकिंग में देखने को मिल गया है. परम सुंदरी को लेकर ट्रेड एनालिस्ट में भी अच्छा प्रिडिक्शन किया है. सिद्धार्थ और जाह्नवी दोनों को इंडस्ट्री में कई साल हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं दोनों में से किसने ज्यादा हिट फिल्में दी हैं.
सिद्धार्थ ने बॉलीवुड में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और वरुण धवन लीड रोल में नजर आए थे. वहीं जाह्नवी की बात करें तो उन्होंने धड़क से डेब्यू किया था. इस फिल्म ने भी ठीक-ठाक बिजनेस किया था. अब जानते हैं हिट की लिस्ट में कौन है आगे.
सिद्धार्थ ने दी इतनी हिट फिल्में
सिद्धार्थ ने साल 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से एंट्री की थी. उनकी ये फिल्म सेमी हिट साबित हुई थी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इसका लाइफ टाइम कलेक्शन 70 करोड़ रहा था. हंसी तो फंसी (एवरेज), एक विलेन (हिट), ब्रदर्स (फ्लॉप), कपूर एंड संस (सेमी हिट), बार बार देखो (फ्लॉप), ए जेंटलमैन (फ्लॉप), इत्तेकाफ (एवरेज), अय्यारी (फ्लॉप), जबरिया जोड़ी (फ्लॉप), मरजावां (एवरेज), थैंक गॉड (फ्लॉप) और योद्धा (फ्लॉप). सिद्धार्थने अपने करियर में अब तक सिर्फ एक हिट और सेमी हिट और 3 एवरेज फिल्में दी हैं. बाकी सारी उनकी फिल्में फ्लॉप रही हैं.
जाह्नवी ने एक भी नहीं दी हिट फिल्म
जाह्ववी ने बॉलीवुड में फिल्म धड़क से डेब्यू किया था. ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ये है जाह्नवी कपूर का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड. धड़क (सेमी हिट), रूही( एवरेज), मिली (फ्लॉप), मिस्टर एंड मिसेज माही ( बिलो एवरेज), उलझ (फ्लॉप) और देवारा पार्ट-1 (एवरेज). इसका मतलब ये है कि जाह्ववी के हाथ अभी तक एक भी हिट फिल्म नहीं लगी है.
ये भी पढ़ें: अंजली राघव कौन हैं? पवन सिंह संग विवाद के बाद सुर्खियों में आईं मशहूर हरियाणवी एक्ट्रेस
What's Your Reaction?






