Housefull 5 Box Office Records: 'भूल चूक माफ' से 'सिकंदर' तक का 'हाउसफुल 5' ने किया शिकार, 6 दिन में तोड़ डाले में 6 फिल्मों के रिकॉर्ड

Housefull 5 Box Office Records: अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की मल्टी स्टारर फिल्म  'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म की दो एंडिंग और इसकी स्टार पावर को लेकर फैंस के सिर पर 'हाउसफुल 5' का क्रेज चढ़ा हुआ है. इसी के साथ ये फिल्म ना केवल शानदार कमाई भी कर रही है बल्कि तमाम रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रही है. रिलीज के 6 दिन में  इसने 6 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. 'हाउसफुल 5' ने 6 दिन में 6 फिल्मों को चटाई धूल'हाउसफुल 5' का निर्देश तरुण मनसुखानी ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों का दिल जीत रही है. हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिला था लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसका कॉमेडी कंटेंट और सस्पेंस ऑडियंस को भा गया. फिर क्या था फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया. अब इसे सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और इस दौरान इसने साल 2025 की 6 फिल्मों का शिकार कर डाला है. मेकर्स द्वारा शेयर किए गए ऑफिशियल डाटा के मुताबिक  'हाउसफुल 5' ने 6 दिन में भारत में 126.08 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ इसने ना सिकंदर को बख्शा ना भूल चूक माफ को और ना ही जाट को. यहां तक कि हॉलीवुड फिल्मों मिशन इम्पॉसिबल 8 और द फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स के लाइफटाइम कलेक्शन को भी इसने धूल चटा दी है.   'हाउसफुल 5' ने 6 दिन में इन 6 फिल्मों के कलेक्शन दी मात भूल चूक माफ- 71.33 करोड़ मिशन इम्पॉसिबल 8- 100.81 करोड़ फाइनल डेस्टिनेशन ब्ल्डलाइन्स- 57.20 करोड़ जाट- 89.50 करोड़ सिकंदर-103.45 करोड़ केसरी 2-92.53 करोड़             View this post on Instagram                       A post shared by Tarun Mansukhani (@tarun_mansukhani)   'हाउसफुल 5' 7वें दिन स्काई फोर्स को देगी मात'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है और ये अच्छी कमाई भी कर रही है. वहीं 7वें दिन ये फिल्म अक्षय कुमार की ही स्काई फोर्स के 131.44करोड़ के कलेक्शन को मात दे देगी  और इसी के साथ ये फिल्म साल 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.  'हाउसफुल 5' स्टार कास्टबता दें कि  'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, नाना पाटेकर, श्रेयस तलपड़े, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनमा बाजवा, सौंदर्या शर्मा और चंकी पांडे सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.  ये भी पढ़ें-अखिल-जैनब के वेडिंग रिसेप्शन में साउथ सितारों का जलवा, शानदार अंदाज में दिखे राम चरण से यश तक, देखें Inside तस्वीरें  

Jun 12, 2025 - 15:30
 0
Housefull 5 Box Office Records: 'भूल चूक माफ' से 'सिकंदर' तक का 'हाउसफुल 5' ने  किया शिकार, 6 दिन में तोड़ डाले में 6 फिल्मों के रिकॉर्ड

Housefull 5 Box Office Records: अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की मल्टी स्टारर फिल्म  'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म की दो एंडिंग और इसकी स्टार पावर को लेकर फैंस के सिर पर 'हाउसफुल 5' का क्रेज चढ़ा हुआ है. इसी के साथ ये फिल्म ना केवल शानदार कमाई भी कर रही है बल्कि तमाम रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रही है. रिलीज के 6 दिन में  इसने 6 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

'हाउसफुल 5' ने 6 दिन में 6 फिल्मों को चटाई धूल
'हाउसफुल 5' का निर्देश तरुण मनसुखानी ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों का दिल जीत रही है. हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिला था लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसका कॉमेडी कंटेंट और सस्पेंस ऑडियंस को भा गया. फिर क्या था फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया.

अब इसे सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और इस दौरान इसने साल 2025 की 6 फिल्मों का शिकार कर डाला है. मेकर्स द्वारा शेयर किए गए ऑफिशियल डाटा के मुताबिक  'हाउसफुल 5' ने 6 दिन में भारत में 126.08 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ इसने ना सिकंदर को बख्शा ना भूल चूक माफ को और ना ही जाट को. यहां तक कि हॉलीवुड फिल्मों मिशन इम्पॉसिबल 8 और द फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स के लाइफटाइम कलेक्शन को भी इसने धूल चटा दी है. 

 'हाउसफुल 5' ने 6 दिन में इन 6 फिल्मों के कलेक्शन दी मात

  • भूल चूक माफ- 71.33 करोड़
  • मिशन इम्पॉसिबल 8- 100.81 करोड़
  • फाइनल डेस्टिनेशन ब्ल्डलाइन्स- 57.20 करोड़
  • जाट- 89.50 करोड़
  • सिकंदर-103.45 करोड़
  • केसरी 2-92.53 करोड़

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tarun Mansukhani (@tarun_mansukhani)

 

'हाउसफुल 5' 7वें दिन स्काई फोर्स को देगी मात
'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है और ये अच्छी कमाई भी कर रही है. वहीं 7वें दिन ये फिल्म अक्षय कुमार की ही स्काई फोर्स के 131.44करोड़ के कलेक्शन को मात दे देगी  और इसी के साथ ये फिल्म साल 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी. 

'हाउसफुल 5' स्टार कास्ट
बता दें कि  'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, नाना पाटेकर, श्रेयस तलपड़े, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनमा बाजवा, सौंदर्या शर्मा और चंकी पांडे सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. 

ये भी पढ़ें-अखिल-जैनब के वेडिंग रिसेप्शन में साउथ सितारों का जलवा, शानदार अंदाज में दिखे राम चरण से यश तक, देखें Inside तस्वीरें

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow