Housefull 5 Box Office Collection Day 18: तीसरे मंडे घटी ‘हाउसफुल 5’ की कमाई लेकिन बना दिया ये रिकॉर्ड, अक्षय भी जानकर होंगे खुश
Housefull 5 Box Office Collection Day 18: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ अब बॉक्स ऑफिस पर लगातार गिरावट का सामना कर रही है. 17 दिनों तक दमदार परफॉर्म करने के बाद, कॉमेडी फिल्म धीरे-धीरे अपनी चमक खो रही है, खासकर आमिर खान की नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की रिलीज़ के बाद से ‘हाउसफुल 5’ की कमाई पर काफी असर पड़ा है. हालांकि तीसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी भी देखी गई. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को कितना कलेक्शन किया है? ‘हाउसफुल 5’ ने 18वें दिन कितनी की कमाई?तरुण मनसुखानी निर्देशित अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन सहित मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के दो क्लाइमेक्स और दो वर्जन की वजह से इसने खूब चर्चा बटोरी थी. सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसने उम्मीद के मुताबिक अच्छी शुरुआत की और मेकर्स द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक इसने 17 दिनों में 186.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि अब इस फिल्म की कमाई में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है और ये बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी पकड़ धीरे-धीरे खोती जा रही है. तीसरे मंडे भी इसका कलेक्शन काफी घटना है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के 18वें दिन केवल 1.15 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ ‘हाउसफुल 5’ की 18 दिनों की कुल कमाई अब 187.64 करोड़ रुपये हो गई है. ‘सितारे जमीन पर’ ने बिगाड़ दिया है ‘हाउसफुल 5’ का खेलआमिर खान स्टारर ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज के बाद से ‘हाउसफुल 5’ की कमाई में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. यहां तक कि 200 करोड़ का आंकड़ा छूने में भी इसके पसीने छूट रहे हैं. हालांकि ये अब भी करोड़ों में ही कमाई कर रही है. हाउसफुल 5 वर्सेस अक्षय कुमार की हाईएस्ट टॉप 10 फ़िल्मेंअक्षय कुमार ने हिंदी बेल्ट में अपनी एक्शन ड्रामा, केसरी को आखिरकार पीछे छोड़ दिया है और हाउसफुल 5 सुपरस्टार की छठी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई है. इसी के साथ कोविड के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल दौर से गुज़र रहे अक्षय कुमार के लिए ये काफी राहत भरी बात हैं. अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म अपने 225 करोड़ के बजट को वसूल पाती है या नहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली 10 फ़िल्में (नेट कलेक्शन): हाउसफुल 4 – 206 करोड़ गुड न्यूज़ – 201.14 करोड़ मिशन मंगल – 200.16 करोड़ सूर्यवंशी – 195.04 करोड़ 2.0 (हिंदी) – 188 करोड़ हाउसफुल 5 – 187.64 करोड़ केसरी – 153 करोड़ OMG 2 – 150 करोड़ टॉयलेट: एक प्रेम कथा – 133.60 करोड़ राउडी राठौर – 131 करोड़ ये भी पढ़ें:-Kuberaa Box Office Collection Day 4: पहले मंडे घटी ‘कुबेर’ की कमाई लेकिन चार दिन में 50 करोड़ के हुई पार, जानें- टोटल कलेक्शन

Housefull 5 Box Office Collection Day 18: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ अब बॉक्स ऑफिस पर लगातार गिरावट का सामना कर रही है. 17 दिनों तक दमदार परफॉर्म करने के बाद, कॉमेडी फिल्म धीरे-धीरे अपनी चमक खो रही है, खासकर आमिर खान की नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की रिलीज़ के बाद से ‘हाउसफुल 5’ की कमाई पर काफी असर पड़ा है. हालांकि तीसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी भी देखी गई. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘हाउसफुल 5’ ने 18वें दिन कितनी की कमाई?
तरुण मनसुखानी निर्देशित अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन सहित मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के दो क्लाइमेक्स और दो वर्जन की वजह से इसने खूब चर्चा बटोरी थी. सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसने उम्मीद के मुताबिक अच्छी शुरुआत की और मेकर्स द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक इसने 17 दिनों में 186.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि अब इस फिल्म की कमाई में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है और ये बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी पकड़ धीरे-धीरे खोती जा रही है. तीसरे मंडे भी इसका कलेक्शन काफी घटना है.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के 18वें दिन केवल 1.15 करोड़ रुपये कमाए हैं.
- इसी के साथ ‘हाउसफुल 5’ की 18 दिनों की कुल कमाई अब 187.64 करोड़ रुपये हो गई है.
‘सितारे जमीन पर’ ने बिगाड़ दिया है ‘हाउसफुल 5’ का खेल
आमिर खान स्टारर ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज के बाद से ‘हाउसफुल 5’ की कमाई में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. यहां तक कि 200 करोड़ का आंकड़ा छूने में भी इसके पसीने छूट रहे हैं. हालांकि ये अब भी करोड़ों में ही कमाई कर रही है.
हाउसफुल 5 वर्सेस अक्षय कुमार की हाईएस्ट टॉप 10 फ़िल्में
अक्षय कुमार ने हिंदी बेल्ट में अपनी एक्शन ड्रामा, केसरी को आखिरकार पीछे छोड़ दिया है और हाउसफुल 5 सुपरस्टार की छठी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई है. इसी के साथ कोविड के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल दौर से गुज़र रहे अक्षय कुमार के लिए ये काफी राहत भरी बात हैं. अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म अपने 225 करोड़ के बजट को वसूल पाती है या नहीं
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली 10 फ़िल्में (नेट कलेक्शन):
- हाउसफुल 4 – 206 करोड़
- गुड न्यूज़ – 201.14 करोड़
- मिशन मंगल – 200.16 करोड़
- सूर्यवंशी – 195.04 करोड़
- 2.0 (हिंदी) – 188 करोड़
- हाउसफुल 5 – 187.64 करोड़
- केसरी – 153 करोड़
- OMG 2 – 150 करोड़
- टॉयलेट: एक प्रेम कथा – 133.60 करोड़
- राउडी राठौर – 131 करोड़
What's Your Reaction?






