Head Of State First Review: 'देसी तड़का डाल दिया...', प्रियंका चोपड़ा की 'हेड ऑफ स्टेट' का फर्स्ट रिव्यू आउट

Head Of State First Review: बॉलीवुड से हॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने वाली प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. उनकी कॉमेडी-एक्शन फिल्म 'हेड ऑफ स्टेट' जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. इससे पहले उनकी फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है. बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया ने 'हेड ऑफ स्टेट' का रिव्यू किया है. सिंगर ने फिल्म को कॉमेडी और एक्शन का फुल डोज कहा है और प्रियंका की भी तारीफ की है. प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर हिमेश रेशमिया का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पैपराजी के साथ 'हेड ऑफ स्टेट' का रिव्यू शेयर करते दिख रहे हैं. क्या फिल्म ने उन्हें आशिक बनाया, इस सवाल पर सिंगर कहते हैं- 'आशिक भी बनाया, सुरूर भी चढ़ाया और दिल के ताज महल में एंट्री भी ली.'           View this post on Instagram                       A post shared by prime video IN (@primevideoin) हिमेश रेशमिया को कैसी लगी फिल्म? हिमेश रेशमिया ने आगे कहा- 'ये फिल्म नहीं एक्शन का मिक्स टेप है, इसमें पंच भी हैं और पंचलाइन्स भी और ऐसे एक्शन के बीच में कॉमेडी सुपर, लाजवाब, माइंड ब्लोइंग और हिस्टोरिक है. पहली बार एक ग्लोबल फिल्म में मैंने लोगों को सीटी बजाते हुए सुना. मैंने भी ताली बजाई. एक्टर्स की परफॉर्मेंस पर हिमेश कहते हैं- जो जॉन पहले झलक नहीं दिखलाते थे, उनका सुरूर हर जगह छा गया.' 'फिल्म में देसी तड़का डाल दिया''हेड ऑफ स्टेट' में प्रियंका चोपड़ा की परफॉर्मेंस को लेकर हिमेश रेशमिया ने कहा- 'पीसी ने भी ग्लोबल फिल्म में देसी तड़का डाल दिया है. तुम्हारी पूरी लाइफ में इतना एक्शन नहीं होगा जितना 'हेड ऑफ स्टेट' के एक सीन में हैं.' कब और कहां रिलीज होगी 'हेड ऑफ स्टेट'?बता दें कि 'हेड ऑफ स्टेट' को इल्या नाइशुलर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में जॉन सीना, प्रियंका चोपड़ा और इदरीस एल्बा लीड रोल में हैं. इसके अलावा पैडी कॉन्सिडाइन, स्टीफन रूट, कार्ला गुगीनो, जैक क्वैड और सारा नाइल्स भी फिल्म का हिस्सा हैं. 'हेड ऑफ स्टेट' 2 जुलाई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

Jun 30, 2025 - 21:30
 0
Head Of State First Review: 'देसी तड़का डाल दिया...', प्रियंका चोपड़ा की 'हेड ऑफ स्टेट' का फर्स्ट रिव्यू आउट

Head Of State First Review: बॉलीवुड से हॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने वाली प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. उनकी कॉमेडी-एक्शन फिल्म 'हेड ऑफ स्टेट' जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. इससे पहले उनकी फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है. बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया ने 'हेड ऑफ स्टेट' का रिव्यू किया है. सिंगर ने फिल्म को कॉमेडी और एक्शन का फुल डोज कहा है और प्रियंका की भी तारीफ की है.

प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर हिमेश रेशमिया का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पैपराजी के साथ 'हेड ऑफ स्टेट' का रिव्यू शेयर करते दिख रहे हैं. क्या फिल्म ने उन्हें आशिक बनाया, इस सवाल पर सिंगर कहते हैं- 'आशिक भी बनाया, सुरूर भी चढ़ाया और दिल के ताज महल में एंट्री भी ली.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)


हिमेश रेशमिया को कैसी लगी फिल्म? 
हिमेश रेशमिया ने आगे कहा- 'ये फिल्म नहीं एक्शन का मिक्स टेप है, इसमें पंच भी हैं और पंचलाइन्स भी और ऐसे एक्शन के बीच में कॉमेडी सुपर, लाजवाब, माइंड ब्लोइंग और हिस्टोरिक है. पहली बार एक ग्लोबल फिल्म में मैंने लोगों को सीटी बजाते हुए सुना. मैंने भी ताली बजाई. एक्टर्स की परफॉर्मेंस पर हिमेश कहते हैं- जो जॉन पहले झलक नहीं दिखलाते थे, उनका सुरूर हर जगह छा गया.'

'फिल्म में देसी तड़का डाल दिया'
'हेड ऑफ स्टेट' में प्रियंका चोपड़ा की परफॉर्मेंस को लेकर हिमेश रेशमिया ने कहा- 'पीसी ने भी ग्लोबल फिल्म में देसी तड़का डाल दिया है. तुम्हारी पूरी लाइफ में इतना एक्शन नहीं होगा जितना 'हेड ऑफ स्टेट' के एक सीन में हैं.'

कब और कहां रिलीज होगी 'हेड ऑफ स्टेट'?
बता दें कि 'हेड ऑफ स्टेट' को इल्या नाइशुलर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में जॉन सीना, प्रियंका चोपड़ा और इदरीस एल्बा लीड रोल में हैं. इसके अलावा पैडी कॉन्सिडाइन, स्टीफन रूट, कार्ला गुगीनो, जैक क्वैड और सारा नाइल्स भी फिल्म का हिस्सा हैं. 'हेड ऑफ स्टेट' 2 जुलाई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow