Gia Manek Wedding: शादी के बंधन में बंधी 'गोपी बहू', 39 साल की उम्र में जिया मानेक ने बॉयफ्रेंड संग की सीक्रेट वेडिंग
साथ निभाना साथिया फेम एक्ट्रेस जिया मानेक शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने वरुण जैन के साथ प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचा ली है. जिया ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की अनाउंसमेंट की. वो पति की बाहों में नजर आईं. दुल्हन बनी जिया माने बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हैं. जिया मानेक ने रचाई शादी जिया ने लिखा- भगवान और गुरु की कृपा और प्यार के साथ हम हमेशा के लिए साथ आ गए हैं. हाथों में हाथ, दिल से दिल मिलाकर. हम दो दोस्त थे और आज पति-पत्नी बन गए हैं. इस दिन को जिन्होंने खास बनाया उनके प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हूं. मिस्टर और मिसेज के तौर पर हंसी, यादें, एडवेंचर और हमेशा का साथ. जिया और वरुण. View this post on Instagram A post shared by Gia Manek (@gia_manek) फोटो में जिया को गोल्डन साड़ी में देखा गया. इसी के साथ उन्होंने टेंपल जूलरी पहनी थी. मांग टीका, हैवी नेकलेस और कमरबंद, झुमके के साथ उन्होंने लाल चूड़ियां पहनी थी. गजरे से उन्होंने हेयरस्टाइल कंप्लीट की. दुल्हन बनी जिया मानेक बहुत खुश और खूबसूरत नजर आईं. उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, जिया मानेक और वरुण जैन ने भूत शुद्धि विवाह किया. बता दें कि ये यौगिक काल की सबसे प्राचीन विवाह पद्धति है. भूत शुद्धि विवाह शरीर में मौजूद पांच तत्वों को सही तरीके से संगठित करने की प्रक्रिया है. जिया मानेक की बात करें तो वो साथ निभाना साथिया, तेरा मेरा साथ रहे, जिनी और जूजू और मनमोहिनी जैसे शोज कर चुकी हैं. साथ निभाना साथिया से उन्हें नेम-फेम मिला था. वो अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं. ये भी पढ़ें- पापा की जिरॉक्स कॉपी हैं आर्यन खान, बाप-बेटे की ये 10 तस्वीरें देती हैं गवाही

साथ निभाना साथिया फेम एक्ट्रेस जिया मानेक शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने वरुण जैन के साथ प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचा ली है. जिया ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की अनाउंसमेंट की. वो पति की बाहों में नजर आईं. दुल्हन बनी जिया माने बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हैं.
जिया मानेक ने रचाई शादी
जिया ने लिखा- भगवान और गुरु की कृपा और प्यार के साथ हम हमेशा के लिए साथ आ गए हैं. हाथों में हाथ, दिल से दिल मिलाकर. हम दो दोस्त थे और आज पति-पत्नी बन गए हैं. इस दिन को जिन्होंने खास बनाया उनके प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हूं. मिस्टर और मिसेज के तौर पर हंसी, यादें, एडवेंचर और हमेशा का साथ. जिया और वरुण.
View this post on Instagram
फोटो में जिया को गोल्डन साड़ी में देखा गया. इसी के साथ उन्होंने टेंपल जूलरी पहनी थी. मांग टीका, हैवी नेकलेस और कमरबंद, झुमके के साथ उन्होंने लाल चूड़ियां पहनी थी. गजरे से उन्होंने हेयरस्टाइल कंप्लीट की. दुल्हन बनी जिया मानेक बहुत खुश और खूबसूरत नजर आईं.
उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, जिया मानेक और वरुण जैन ने भूत शुद्धि विवाह किया. बता दें कि ये यौगिक काल की सबसे प्राचीन विवाह पद्धति है. भूत शुद्धि विवाह शरीर में मौजूद पांच तत्वों को सही तरीके से संगठित करने की प्रक्रिया है.
जिया मानेक की बात करें तो वो साथ निभाना साथिया, तेरा मेरा साथ रहे, जिनी और जूजू और मनमोहिनी जैसे शोज कर चुकी हैं. साथ निभाना साथिया से उन्हें नेम-फेम मिला था. वो अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं.
ये भी पढ़ें- पापा की जिरॉक्स कॉपी हैं आर्यन खान, बाप-बेटे की ये 10 तस्वीरें देती हैं गवाही
What's Your Reaction?






