Gen-Z के सपोर्ट में उतरीं मनीषा कोइराला, कहा- 'आज नेपाल के लिए एक काला दिन है'
नेपाल में इस समय हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. इस प्रदर्शन को लेकर हर कोई बहुत चिंता में हैं. नेपाल सरकार की तरफ फेसबुक और इंस्टाग्राम को बैन कर दिया है. जिसके बाद से जेन-जी सडकों पर आ गए हैं. शहर बर में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी हो रही है. नेपाल में हो रहे इस प्रदर्शन से मनीषा कोइराला इमोशनल हो गई है. मनीषा ने जेन-जी का सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मनीषा कोइराला ने खून से लथपथ एक जूते की फोटो शेयर की है. इस फोटो को देखकर हर कोई इमोशनल हो जाएगा. इस बीच में उन्होंने इस दिन को काला दिन बता दिया है. मनीषा कोइराला हुईं इमोशनलमनीषा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'जब जनताको आवाज, भ्रष्टाचारविरुद्धको आक्रोश र न्यायको मागलाई गोलीले जवाफ दिइयो. यानी आज नेपाल के लिए एक काला दिन है- जब लोगों की आवाज, भ्रष्टाचार के खिलाफ, आक्रोश और न्याय की मांग का जवाब गोलियों से दिया जाता है.' बता दें मनीषा कोइराला का जन्म काठमांडू में हुआ था. उनके दादा विशेश्वर प्रसाद नेपाल के प्रधानमंत्री और पिता कैबिनेट के मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नेपाली फिल्म फेरी भेटौला से की थी. उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म सौदागर से डेब्यू किया था. View this post on Instagram A post shared by Manisha Koirala (@m_koirala) बता दें सोशल मीडिया बैन के मामले में नेपाल में सोमवार से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. नेपाल में हो रहे Gen Z के हिंसक विरोध प्रदर्शन में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है और 300 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. इन शहरों में लगा कर्फ्यू नेपाली अथॉरिटी ने काठमांडू और नेपाल के कई अन्य शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है. नेपाल में भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और अधिकारियों की तरफ से जारी दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा गया है. ये भी पढ़ें: ऋतिक रोशन की भांजी हो गई है इतनी बड़ी, ग्लैमर में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को देती है मात, अमेरिका में करती है ये काम, देखें 10 तस्वीरें

नेपाल में इस समय हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. इस प्रदर्शन को लेकर हर कोई बहुत चिंता में हैं. नेपाल सरकार की तरफ फेसबुक और इंस्टाग्राम को बैन कर दिया है. जिसके बाद से जेन-जी सडकों पर आ गए हैं. शहर बर में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी हो रही है. नेपाल में हो रहे इस प्रदर्शन से मनीषा कोइराला इमोशनल हो गई है. मनीषा ने जेन-जी का सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
मनीषा कोइराला ने खून से लथपथ एक जूते की फोटो शेयर की है. इस फोटो को देखकर हर कोई इमोशनल हो जाएगा. इस बीच में उन्होंने इस दिन को काला दिन बता दिया है.
मनीषा कोइराला हुईं इमोशनल
मनीषा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'जब जनताको आवाज, भ्रष्टाचारविरुद्धको आक्रोश र न्यायको मागलाई गोलीले जवाफ दिइयो. यानी आज नेपाल के लिए एक काला दिन है- जब लोगों की आवाज, भ्रष्टाचार के खिलाफ, आक्रोश और न्याय की मांग का जवाब गोलियों से दिया जाता है.'
बता दें मनीषा कोइराला का जन्म काठमांडू में हुआ था. उनके दादा विशेश्वर प्रसाद नेपाल के प्रधानमंत्री और पिता कैबिनेट के मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नेपाली फिल्म फेरी भेटौला से की थी. उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म सौदागर से डेब्यू किया था.
View this post on Instagram
बता दें सोशल मीडिया बैन के मामले में नेपाल में सोमवार से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. नेपाल में हो रहे Gen Z के हिंसक विरोध प्रदर्शन में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है और 300 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.
इन शहरों में लगा कर्फ्यू
नेपाली अथॉरिटी ने काठमांडू और नेपाल के कई अन्य शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है. नेपाल में भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और अधिकारियों की तरफ से जारी दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा गया है.
What's Your Reaction?






