Ganesh Chaturthi 2025: एंटीलिया चा राजा को घर लाए अनंत-राधिका, अंकिता-युविका ने भी किया गणपति बप्पा का स्वागत
देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम देखी जा रही हैं. ऐसे में हर साल की तरह इस बार भी अंबानी परिवार धूमधाम से गणेश चतुर्थी मना रहा है. वहीं कई टीवी सेलेब्स ने भी अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना कर ली है. गणपति बप्पा के आगमन से पहले एंटीलिया को सजाया गया था. वहीं अब अनंत अंबानी और राधिका अंबानी एंटीलिया चा राजा को घर ले आए हैं. अनंत अंबानी और राधिका अंबानी ने गणपति बप्पा की पूजा की, उनसे आशीर्वाद लिया और फिर उन्हें एंटीलिया में स्थापना के लिए लेकर आए. View this post on Instagram A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) गणपति बप्पा को घर लाईं अंकिता लोखंडे अंकिता लोखंडे के घर भी बप्पा पधार चुके हैं. एक्ट्रेस अपनी मां के साथ गणपति बप्पा को लाने पहुंची थीं. उन्हें बप्पा की आरती उतारी, तिलक लगाया और हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेते देखा जा सकता है. View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) बप्पा को घर लाईं भारती और आरती सिंहभारती और हर्ष लिंबाचिया भी गणेश जी को घर ले आए हैं. उन्हें लाने के लिए उनका बेटा भी उनके साथ गया था. वहीं आरती सिंह को भी बप्पा की मूर्ति के साथ कार में रवाना होते देखा गया. गुरमीत-देबीना ने किया बप्पा का वेलकमगुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी अपने बच्चों के साथ गणपति बप्पा को लाने गए थे. इस दौरान देबीना ने नारियल फोड़कर घर पर उनका स्वागत किया. View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) अर्जुन बिजलानी और युविका चौधरी के घर भी पधारे बप्पाअर्जुन बिजलानी के घर भी बप्पा विराज चुके हैं. युविका चौधरी को भी गणेश जी की मूर्ति के साथ देखा गया. लाल सूट पहने और माथे पर तिलक लगाए एक्ट्रेस बप्पा का स्वागत करती दिखाई दीं.

देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम देखी जा रही हैं. ऐसे में हर साल की तरह इस बार भी अंबानी परिवार धूमधाम से गणेश चतुर्थी मना रहा है. वहीं कई टीवी सेलेब्स ने भी अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना कर ली है.
गणपति बप्पा के आगमन से पहले एंटीलिया को सजाया गया था. वहीं अब अनंत अंबानी और राधिका अंबानी एंटीलिया चा राजा को घर ले आए हैं. अनंत अंबानी और राधिका अंबानी ने गणपति बप्पा की पूजा की, उनसे आशीर्वाद लिया और फिर उन्हें एंटीलिया में स्थापना के लिए लेकर आए.
View this post on Instagram
गणपति बप्पा को घर लाईं अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे के घर भी बप्पा पधार चुके हैं. एक्ट्रेस अपनी मां के साथ गणपति बप्पा को लाने पहुंची थीं. उन्हें बप्पा की आरती उतारी, तिलक लगाया और हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेते देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
बप्पा को घर लाईं भारती और आरती सिंह
भारती और हर्ष लिंबाचिया भी गणेश जी को घर ले आए हैं. उन्हें लाने के लिए उनका बेटा भी उनके साथ गया था. वहीं आरती सिंह को भी बप्पा की मूर्ति के साथ कार में रवाना होते देखा गया.
गुरमीत-देबीना ने किया बप्पा का वेलकम
गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी अपने बच्चों के साथ गणपति बप्पा को लाने गए थे. इस दौरान देबीना ने नारियल फोड़कर घर पर उनका स्वागत किया.
View this post on Instagram
अर्जुन बिजलानी और युविका चौधरी के घर भी पधारे बप्पा
अर्जुन बिजलानी के घर भी बप्पा विराज चुके हैं. युविका चौधरी को भी गणेश जी की मूर्ति के साथ देखा गया. लाल सूट पहने और माथे पर तिलक लगाए एक्ट्रेस बप्पा का स्वागत करती दिखाई दीं.
What's Your Reaction?






