Friday Box Office: फ्राइडे को थिएटर में थी 6 फिल्में, एक फिल्म ने ही कमाई में 'बागी 4' को धो दिया, जानें- बाकी मूवीज का हाल

इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा घमासान देखने को मिला. जहां कई नई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं तो वहीं कई कुछ हफ्ते पुरानी फिल्में भी थिएटर में मौजूद हैं. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इन तमाम फिल्मों के बीच कमाई के लिए तगड़ा मुकाबला होता नजर आया. चलिए यहां जानते हैं फ्राइडे को टिकट खिड़की पर किस फिल्म का कब्जा रहा और किसने कितना कलेक्शन किया?  'बागी 4' ने शुक्रवार को कितनी की कमाई? टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू, सोनम बाजवा और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'बागी 4' को रिलीज के पहले दिन दर्शको से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. इसी के साथ इसकी दमरदार शुरुआत हुई है और ये सितारे जमीन पर और जाट जैसी फिल्म को पछाड़कर साल की टॉप 10 ओपनर्स में भी पहुंच गई है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 'बागी 4' ने रिलीज के पहले दिन 12 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की है. ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है. 'द बंगाल फाइल्स' ने शुक्रवार को कितने करोड़ से की ओपनिंग?विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' भी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस पॉलिटिकल ड्रामा में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. काफी विवादों में रही ये फिल्म बागी 4 के आगे फुस्स साबित हुई है और ये रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 'द बंगाल फाइल्स' ने 1.75 करोड़ से खाता खोला है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है. कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने शुक्रवार को कितना किया कलेक्शन? 'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' के साथ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने भी दस्तक दी. हैरानी की बात है कि ये फिल्म दोनों नई फिल्मों पर भारी पड़ी और इसने  रिलीज भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ली और बंपर ओपनिंग की. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने 18 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की है. इसी के साथ ये शुक्रवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 'परम सुंदरी' ने दूसरे शुक्रवार को कितना किया कलेक्शन सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जाह्नवी कपूर स्टारर 'परम सुंदरी' ने सिनेमाघरों में उतार-चढ़ाव के साथ अपना पहला हफ्ता पूरा किया और अब ये दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. हालांकि शुक्रवार को नई फिल्मों की रिलीज के चलते परम सुंदरी की कमाई को काफी नुकसान पहुंचा है. बता दें कि  ‘परम सुंदरी’ ने पहले हफ्ते में 39.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं इस फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 1.85 करोड़ कमाए. अब ‘परम सुंदरी’ ने 8 दिनों में 41.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 'लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा' ने दूसरे शुक्रवार कितना किया कारोबारमलयालम की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म 'लोकाह चैप्टर 1' चंद्रा रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इसने पहले हफ्ते में भारत में कुल 54.7 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं दूसरे शुक्रवार को कई नहीं फिल्मों से टक्कर मिलने के बावजूद इसका कलेक्शन शानदार रहा है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा' ने दूसरे शुक्रवार को यानी 9वें 7.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ 'लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा' की 9 दिनों की कुल कमाई अब 62.53 करोड़ रुपये हो गई है. 'वश लेवल 2' ने दूसरे शुक्रवार कितनी की कमाईफिल्म निर्माता कृष्णदेव याग्निक की नई रिलीज़, 'वश लेवल 2' में जानकी बोदीवाला, हितु कनोडिया और हितेन कुमार ने अभिनय किया है. ओरजनली गुजराती में रिलीज हुई इस फिल्म ने हिंदी में भी अच्छा परफॉर्म किया है. वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो वश लेवल 2 ने अपने एक्स्टेंडेड पहले हफ्ते में 9.62 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं अब ये दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और इसके कलेक्शन में पहली बार काफी गिरावट दर्ज की गई है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'वश लेवल 2' ने रिलीज के 10वें दिन दूसरे शुक्रवार को 37 लाख रुपये की कमाई की है. इसी के साथ 'वश लेवल 2' की 10 दिनों की कुल कमाई अब 9.99 करोड़ रुपये हो गई है. ये भी पढ़ें:-Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: 'बागी 4' की धमाकेदार शुरुआत, आते ही 'जाट'-'सितारे जमीन पर' का कर डाला शिकार, बना लिया ये बड़ा रिकॉर्ड

Sep 6, 2025 - 10:30
 0

इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा घमासान देखने को मिला. जहां कई नई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं तो वहीं कई कुछ हफ्ते पुरानी फिल्में भी थिएटर में मौजूद हैं. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इन तमाम फिल्मों के बीच कमाई के लिए तगड़ा मुकाबला होता नजर आया. चलिए यहां जानते हैं फ्राइडे को टिकट खिड़की पर किस फिल्म का कब्जा रहा और किसने कितना कलेक्शन किया?

 'बागी 4' ने शुक्रवार को कितनी की कमाई?
टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू, सोनम बाजवा और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'बागी 4' को रिलीज के पहले दिन दर्शको से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. इसी के साथ इसकी दमरदार शुरुआत हुई है और ये सितारे जमीन पर और जाट जैसी फिल्म को पछाड़कर साल की टॉप 10 ओपनर्स में भी पहुंच गई है.

  • सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 'बागी 4' ने रिलीज के पहले दिन 12 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की है.
  • ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.



'द बंगाल फाइल्स' ने शुक्रवार को कितने करोड़ से की ओपनिंग?
विवेक अग्निहोत्री की 'द बंगाल फाइल्स' भी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस पॉलिटिकल ड्रामा में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. काफी विवादों में रही ये फिल्म बागी 4 के आगे फुस्स साबित हुई है और ये रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई है.

  • सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 'द बंगाल फाइल्स' ने 1.75 करोड़ से खाता खोला है.
  • हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.


कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने शुक्रवार को कितना किया कलेक्शन?
'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' के साथ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने भी दस्तक दी. हैरानी की बात है कि ये फिल्म दोनों नई फिल्मों पर भारी पड़ी और इसने  रिलीज भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ली और बंपर ओपनिंग की.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने 18 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की है.
  • इसी के साथ ये शुक्रवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.


'परम सुंदरी' ने दूसरे शुक्रवार को कितना किया कलेक्शन
सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जाह्नवी कपूर स्टारर 'परम सुंदरी' ने सिनेमाघरों में उतार-चढ़ाव के साथ अपना पहला हफ्ता पूरा किया और अब ये दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. हालांकि शुक्रवार को नई फिल्मों की रिलीज के चलते परम सुंदरी की कमाई को काफी नुकसान पहुंचा है.

  • बता दें कि  ‘परम सुंदरी’ ने पहले हफ्ते में 39.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
  • वहीं इस फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 1.85 करोड़ कमाए.
  • अब ‘परम सुंदरी’ ने 8 दिनों में 41.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.


'लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा' ने दूसरे शुक्रवार कितना किया कारोबार
मलयालम की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म 'लोकाह चैप्टर 1' चंद्रा रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इसने पहले हफ्ते में भारत में कुल 54.7 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं दूसरे शुक्रवार को कई नहीं फिल्मों से टक्कर मिलने के बावजूद इसका कलेक्शन शानदार रहा है.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा' ने दूसरे शुक्रवार को यानी 9वें 7.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ 'लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा' की 9 दिनों की कुल कमाई अब 62.53 करोड़ रुपये हो गई है.


'वश लेवल 2' ने दूसरे शुक्रवार कितनी की कमाई
फिल्म निर्माता कृष्णदेव याग्निक की नई रिलीज़, 'वश लेवल 2' में जानकी बोदीवाला, हितु कनोडिया और हितेन कुमार ने अभिनय किया है. ओरजनली गुजराती में रिलीज हुई इस फिल्म ने हिंदी में भी अच्छा परफॉर्म किया है. वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो वश लेवल 2 ने अपने एक्स्टेंडेड पहले हफ्ते में 9.62 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं अब ये दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और इसके कलेक्शन में पहली बार काफी गिरावट दर्ज की गई है.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'वश लेवल 2' ने रिलीज के 10वें दिन दूसरे शुक्रवार को 37 लाख रुपये की कमाई की है.
  • इसी के साथ 'वश लेवल 2' की 10 दिनों की कुल कमाई अब 9.99 करोड़ रुपये हो गई है.

ये भी पढ़ें:-Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: 'बागी 4' की धमाकेदार शुरुआत, आते ही 'जाट'-'सितारे जमीन पर' का कर डाला शिकार, बना लिया ये बड़ा रिकॉर्ड

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow