Erica Fernandes इस सेल्फी के साथ अपने लिए ढूंढने निकलीं डेट! एक्ट्रेस की तस्वीर देख डर जाएंगे

22nd May 2023, Mumbai: पॉपुलर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस टीवी की दुनिया की खूबसूरत एक्ट्र�...

May 22, 2023 - 08:50
 0
Erica Fernandes इस सेल्फी के साथ अपने लिए ढूंढने निकलीं डेट! एक्ट्रेस की तस्वीर देख डर जाएंगे

22nd May 2023, Mumbai: पॉपुलर एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस टीवी की दुनिया की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हाल ही में एरिका ने अपनी एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसे देख कर आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि और कोई नहीं बल्कि 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' शो की मेन लीड एक्ट्रेस एरिका हैं.

एरिका फर्नांडिस ने शेयर की तस्वीर
 एरिका इस तस्वीर के साथ 'डेट' ढूंढ रही हैं. एरिका की डरावनी पिक्चर में उनकी आंखें ब्लैक लेंस वाली हैं. वहीं उनके दांतों में काली इंक लगी हुई है.तस्वीर में वे बहुत ही खतरनाक फेस बनाते हुए एक्सप्रेशन भी दे रही हैं. इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया है- 'आशा है कि इस सेल्फी के साथ मुझे कोई डेट मिल जाएगा.' 

सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे रिएक्शन
एक्ट्रेस की इस सेल्फी को देख कर सोशल मीडिया पर एरिका के फैंस ने ढेरों रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूजर ने एरिका की इस फोटो को देख लिखा-  तंबाकू बहुत ज्यादा ही खा लिए हो देवी जी. तो किसी ने लिखा-इसे देख कर मेरी एंग्जाइटी ट्रिगर हो गई. एक यूजर ने लिखा-शुक्र है कि आपने इस फोटो को दिन में अपलोड करने का सोचा. रात में किया होता तो न जाने क्या होता मेरा. एक यूजर ने कहा- ओह गॉड तुमने तो डरा ही दिया.

बता दें, एक्ट्रेस इन दिनों इंडिया से बाहर दुबई में रह रही हैं. एक्ट्रेस एरिका आए दिन अपने काम के सिलसिले में इंडिया आती रहती हैं. उनके मुताबिक, ये उन्ही का फैसला था. वह कहती हैं कि वे ही अपने सारे फैसले लेती हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow