Dharmendra Death: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन, 89 साल की उम्र में ही-मैन ने ली आखिरी सांस

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है. ही-मैन कहलाने वाले एक्टर ने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. धर्मेंद्र पिछले कई दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट थे और वहीं इलाज के दौरान उन्होंने अपना दम तोड़ दिया. दिग्गज एक्टर के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. धर्मेंद्र के निधन की खबर बॉबी देओल के PR टीम की तरफ से दी गई है. धर्मेंद्र को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत धर्मेंद्र 31 अक्टूबर, 2025 को रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल पहुंचे थे. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद एक्टर को एडमिट कर लिया गया था. धर्मेंद्र पिछले कई दिनों से आईसीयू में थे जिसके बाद 10 नवंबर को ऐसी खबरें आईं कि उनकी तबीयत नाजुक है. ऐसे में हेमा मालिनी, सनी देओल, ईशा देओल, उनके पोते करण देओल और राजवीर देओल उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे. सलमान-शाहरुख खान पहुंचे थे मिलने 10 नवंबर को धर्मेंद्र की तबियत गंभीर हो गई थी. इसके बाद कई एक्टर्स उनसे मिलने पहुंचे थे. सलमान खान, शाहरुख खान, गोविंदा और अमीषा पटेल धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे. अमीषा पटेल इमोशनल नजर आईं. सलमान खान और धर्मेंद्र बहुत क्लोज थे. सलमान खान अक्सर धर्मेंद्र के बारे में बातें करते रहते थें. धर्मेंद्र को सलमान के शो बिग बॉस में भी गेस्ट के तौर पर देखा गया था. धर्मेंद्र के जाने से उदित नारायण हुए उदास   एबीपी न्यूज से बातचीत में सिंगर उदित नारायण ने कहा, 'धर्मजी चले गए ये सुनकर विश्वास नहीं हो रहा है. धरम पाजी सबसे हैंडसम हीरो थे. उन्हें देखकर लगता था कि क्या हीरो है. ऐसा हीरो हमारे देश में हैं. उन्हें देखकर गर्व होता था. वो हमेशा अमर रहेंगे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. धर्मेंद्र पाजी बहुत मिलनसार थे. वो हर शख्स से प्यार करते थे. वो अपने खेत खलिहान से भी जुड़े हुए थे. एक किसान के बेटे ने इतिहास लिख दिया.' धर्मेंद्र के साथ एक दौर चला गया- रजा मुराद रजा मुराद ने कहा, 'धर्मेंद्र के साथ एक दौर चला गया. उन्होंने 65 साल लोगों के, दर्शकों के और पूरे मुल्क पर राज किया. इतने बड़े स्टार होने के बावजूद उनके नेचर में कोई स्टारिज्म नहीं देखा. मिलनसार थे. जज्बाती इंसान थे. वो बहुत बहादुर थे. हंसी-मजाक बहुत करते थे.'           View this post on Instagram                       A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) 1960 में किया था बॉलीवुड डेब्यूधर्मेंद्र का पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल है. उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसरानी गांव में हुआ था. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1960 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से की थी. इसके बाद वो 1961 की फिल्म 'बॉय फ्रेंड' में सपोर्टिंग रोल में दिखाई दिए.  धमेंद्र की फैमिली के बारे मेंधर्मेंद्र ने अपनी जिंदगी में दो शादियां कीं. पहली शादी उनकी प्रकाश कौर से हुई थी जिससे उनके चार बच्चे- सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल है. इसके बाद दिवंगत एक्टर ने बिना पहली पत्नी को तलाक दिए 1980 में हेमा मालिनी से शादी की. दूसरी शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपनाया था. हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां- ईशा देओल और अहाना देओल हैं. धर्मेंद्र की हिट फिल्मेंधर्मेंद्र ने अपने 65 साल के एक्टिंग करियर में कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. शोले (1975), चुपके-चुपके (1975), सीता और गीता (1972), धरमवीर (1977), फूल और पत्थर (1966), जुगनू (1973) यादों की बारात (1973) उनकी शानदार फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (2023) और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (2024) उनकी हालिया रिलीज फिल्में हैं. निधन के बाद रिलीज होगी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्मधर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस इसी साल रिलीज होगी. इस फिल्म में एक्टर अगस्त्य नंदा के पिता के किरदार में नजर आएंगे. अगस्त्य नंदा दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन के नातिन हैं जो इक्कीस से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. ये फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Nov 11, 2025 - 09:30
 0
Dharmendra Death: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन, 89 साल की उम्र में ही-मैन ने ली आखिरी सांस

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है. ही-मैन कहलाने वाले एक्टर ने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. धर्मेंद्र पिछले कई दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट थे और वहीं इलाज के दौरान उन्होंने अपना दम तोड़ दिया. दिग्गज एक्टर के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. धर्मेंद्र के निधन की खबर बॉबी देओल के PR टीम की तरफ से दी गई है.

धर्मेंद्र को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

धर्मेंद्र 31 अक्टूबर, 2025 को रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल पहुंचे थे. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद एक्टर को एडमिट कर लिया गया था. धर्मेंद्र पिछले कई दिनों से आईसीयू में थे जिसके बाद 10 नवंबर को ऐसी खबरें आईं कि उनकी तबीयत नाजुक है. ऐसे में हेमा मालिनी, सनी देओल, ईशा देओल, उनके पोते करण देओल और राजवीर देओल उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे.

सलमान-शाहरुख खान पहुंचे थे मिलने

10 नवंबर को धर्मेंद्र की तबियत गंभीर हो गई थी. इसके बाद कई एक्टर्स उनसे मिलने पहुंचे थे. सलमान खान, शाहरुख खान, गोविंदा और अमीषा पटेल धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे. अमीषा पटेल इमोशनल नजर आईं. सलमान खान और धर्मेंद्र बहुत क्लोज थे. सलमान खान अक्सर धर्मेंद्र के बारे में बातें करते रहते थें. धर्मेंद्र को सलमान के शो बिग बॉस में भी गेस्ट के तौर पर देखा गया था.

धर्मेंद्र के जाने से उदित नारायण हुए उदास  

एबीपी न्यूज से बातचीत में सिंगर उदित नारायण ने कहा, 'धर्मजी चले गए ये सुनकर विश्वास नहीं हो रहा है. धरम पाजी सबसे हैंडसम हीरो थे. उन्हें देखकर लगता था कि क्या हीरो है. ऐसा हीरो हमारे देश में हैं. उन्हें देखकर गर्व होता था. वो हमेशा अमर रहेंगे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. धर्मेंद्र पाजी बहुत मिलनसार थे. वो हर शख्स से प्यार करते थे. वो अपने खेत खलिहान से भी जुड़े हुए थे. एक किसान के बेटे ने इतिहास लिख दिया.'

धर्मेंद्र के साथ एक दौर चला गया- रजा मुराद

रजा मुराद ने कहा, 'धर्मेंद्र के साथ एक दौर चला गया. उन्होंने 65 साल लोगों के, दर्शकों के और पूरे मुल्क पर राज किया. इतने बड़े स्टार होने के बावजूद उनके नेचर में कोई स्टारिज्म नहीं देखा. मिलनसार थे. जज्बाती इंसान थे. वो बहुत बहादुर थे. हंसी-मजाक बहुत करते थे.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

1960 में किया था बॉलीवुड डेब्यू
धर्मेंद्र का पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल है. उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसरानी गांव में हुआ था. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1960 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से की थी. इसके बाद वो 1961 की फिल्म 'बॉय फ्रेंड' में सपोर्टिंग रोल में दिखाई दिए. 

धमेंद्र की फैमिली के बारे में
धर्मेंद्र ने अपनी जिंदगी में दो शादियां कीं. पहली शादी उनकी प्रकाश कौर से हुई थी जिससे उनके चार बच्चे- सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल है. इसके बाद दिवंगत एक्टर ने बिना पहली पत्नी को तलाक दिए 1980 में हेमा मालिनी से शादी की. दूसरी शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपनाया था. हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां- ईशा देओल और अहाना देओल हैं.

धर्मेंद्र की हिट फिल्में
धर्मेंद्र ने अपने 65 साल के एक्टिंग करियर में कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. शोले (1975), चुपके-चुपके (1975), सीता और गीता (1972), धरमवीर (1977), फूल और पत्थर (1966), जुगनू (1973) यादों की बारात (1973) उनकी शानदार फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (2023) और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (2024) उनकी हालिया रिलीज फिल्में हैं.

निधन के बाद रिलीज होगी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस इसी साल रिलीज होगी. इस फिल्म में एक्टर अगस्त्य नंदा के पिता के किरदार में नजर आएंगे. अगस्त्य नंदा दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन के नातिन हैं जो इक्कीस से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. ये फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow