Dashavatar BO: बड़ी-बड़ी फिल्मों के बीच रिकॉर्ड तोड़ती हुई निकली मराठी फिल्म 'दशावतार', वीकेंड कलेक्शन देख फटी रह जाएंगी आंखें

इन दिनों थिएटर में 'बागी 4', 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स', 'मिराय', 'डेमन स्लेयर', 'लोका: चैप्टर 1 - चंद्रा' जैसी बड़ी और चर्चित फिल्में लगी हैं. इन फिल्मों के बीच एक मराठी फिल्म उभरकर निकली है. फिल्म का नाम है 'दशावतार'. ये फिल्म 12 सितंबर को रिलीज हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का भी फायदा मिल रहा है.  दशावतार का वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 50 लाख रुपये कमाए थे. लेकिन फिर दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला. फिल्म ने दूसरे दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन तो फिल्म ने धमाल ही मचा दिया. फिल्म ने 2 करोड़ का कलेक्शन किया.  दशावतार का अभी तक का टोटल कलेक्शन 3.75 करोड़ हो गया है. मराठी फिल्मों की रीच ज्यादातर सिर्फ मराठी ऑडियंस तक ही होती है. ऐसे में फिल्म का कलेक्शन बहुत शानदार है. फिल्म के सोमवार के कलेक्शन पर सभी की निगाहें टिकी हैं.            View this post on Instagram                       A post shared by ???????????????????????? ???????????????????????????????? (@psdmajalkar) दशावतार ने दो दिन की कमाई के मामले में एक चतुर नार को पीछे छोड़ दिया है. एक चतुर नार ने दो दिन में केवल 1.4 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं बागी 4 भी बुरा परफॉर्म कर रही है. द बंगाल फाइल्स ने 10वें दिन सिर्फ 92 लाख ही कमाए. फिल्म में नजर आए ये स्टार्स इस फिल्म को सुबोध खानोलकर ने डायरेक्ट कियाहै. फिल्म में दिलीप प्रभावलकर, भरत जाधव, अभिनव बेर्डे, प्रियदर्शनी इंदलकर, महेश मांजरेकर और सिद्धार्थ मेनन जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. दिलीप प्रभावलकर को उनकी परफॉर्मेंस के लिए बहुत सराहा जा रहा है.  बता दें कि मराठी सिनेमा ने इस साल बहुत ज्यादा सक्सेसफुल फिल्में नहीं देखी हैं. ऐसे में दशावतार एक बड़ी उम्मीद के तौर पर उभरी है. अगर सब कुछ ऐसे ही चलता रहा तो ये फिल्म बड़ी हिट बन सकती है. पिछली हिट मराठी फिल्म 'जरान' थी. ये फिल्म जून 2025 में रिलीज हुई थी.

Sep 15, 2025 - 10:30
 0
Dashavatar BO: बड़ी-बड़ी फिल्मों के बीच रिकॉर्ड तोड़ती हुई निकली मराठी फिल्म 'दशावतार', वीकेंड कलेक्शन देख फटी रह जाएंगी आंखें

इन दिनों थिएटर में 'बागी 4', 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स', 'मिराय', 'डेमन स्लेयर', 'लोका: चैप्टर 1 - चंद्रा' जैसी बड़ी और चर्चित फिल्में लगी हैं. इन फिल्मों के बीच एक मराठी फिल्म उभरकर निकली है. फिल्म का नाम है 'दशावतार'. ये फिल्म 12 सितंबर को रिलीज हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का भी फायदा मिल रहा है. 

दशावतार का वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 50 लाख रुपये कमाए थे. लेकिन फिर दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला. फिल्म ने दूसरे दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन तो फिल्म ने धमाल ही मचा दिया. फिल्म ने 2 करोड़ का कलेक्शन किया. 

दशावतार का अभी तक का टोटल कलेक्शन 3.75 करोड़ हो गया है. मराठी फिल्मों की रीच ज्यादातर सिर्फ मराठी ऑडियंस तक ही होती है. ऐसे में फिल्म का कलेक्शन बहुत शानदार है. फिल्म के सोमवार के कलेक्शन पर सभी की निगाहें टिकी हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ???????????????????????? ???????????????????????????????? (@psdmajalkar)

दशावतार ने दो दिन की कमाई के मामले में एक चतुर नार को पीछे छोड़ दिया है. एक चतुर नार ने दो दिन में केवल 1.4 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं बागी 4 भी बुरा परफॉर्म कर रही है. द बंगाल फाइल्स ने 10वें दिन सिर्फ 92 लाख ही कमाए.

फिल्म में नजर आए ये स्टार्स

इस फिल्म को सुबोध खानोलकर ने डायरेक्ट कियाहै. फिल्म में दिलीप प्रभावलकर, भरत जाधव, अभिनव बेर्डे, प्रियदर्शनी इंदलकर, महेश मांजरेकर और सिद्धार्थ मेनन जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. दिलीप प्रभावलकर को उनकी परफॉर्मेंस के लिए बहुत सराहा जा रहा है. 

बता दें कि मराठी सिनेमा ने इस साल बहुत ज्यादा सक्सेसफुल फिल्में नहीं देखी हैं. ऐसे में दशावतार एक बड़ी उम्मीद के तौर पर उभरी है. अगर सब कुछ ऐसे ही चलता रहा तो ये फिल्म बड़ी हिट बन सकती है. पिछली हिट मराठी फिल्म 'जरान' थी. ये फिल्म जून 2025 में रिलीज हुई थी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow