Criminal Justice S4 की Ira AKA Khushi Bharadwaj ने बताया क्यों एक साथ नहीं Release हुए सारे Episode?
इस interview में हमने बात की बहुत ही young और talented कलाकार Khushi Bhardwaj से, जिन्होंने काफी मशहूर web series Criminal Justice Season 4 में Ira का किरदार निभाकर audience का दिल जीत लिया है.सिर्फ 17 साल की छोटी उम्र में इतनी बेहतरीन performance देकर Khushi ने साबित कर दिया कि talent की कोई उम्र नहीं होती. Khushi ने यह भी बताया कि उनके इस अभिनय के सफर में उनके parents ने उन्हें काफी support किया और हमेशा हौसला बढ़ाया, उन्होंने कहा कि वे अपने school और acting career को बहुत ही अच्छे तरीके से balance रखती हैं. Khushi के अनुसार उनके acting career में उनकी मां का बहुत बड़ा योगदान है, जो उनके लिए अलग-अलग projects चुनती हैं, इस role को पाने के लिए Khushi ने 12 बार audition दिया और उनके school के personal experiences ने भी इस किरदार को पर्दे पर उतारने में उन्हें बहुत मदद की. Khushi ने यह भी बताया कि उन्होंने इस role के लिए सिर्फ 8 दिनों में piano बजाना सीख लिया था. उनके लिए इस show का सफर किसी roller coaster ride से कम नहीं था , boards के exam से लेकर show की rehearsals तक उन्होंने हर कठिनाई और challenge का डटकर सामना किया.

इस interview में हमने बात की बहुत ही young और talented कलाकार Khushi Bhardwaj से, जिन्होंने काफी मशहूर web series Criminal Justice Season 4 में Ira का किरदार निभाकर audience का दिल जीत लिया है.
सिर्फ 17 साल की छोटी उम्र में इतनी बेहतरीन performance देकर Khushi ने साबित कर दिया कि talent की कोई उम्र नहीं होती.
Khushi ने यह भी बताया कि उनके इस अभिनय के सफर में उनके parents ने उन्हें काफी support किया और हमेशा हौसला बढ़ाया, उन्होंने कहा कि वे अपने school और acting career को बहुत ही अच्छे तरीके से balance रखती हैं.
Khushi के अनुसार उनके acting career में उनकी मां का बहुत बड़ा योगदान है, जो उनके लिए अलग-अलग projects चुनती हैं, इस role को पाने के लिए Khushi ने 12 बार audition दिया और उनके school के personal experiences ने भी इस किरदार को पर्दे पर उतारने में उन्हें बहुत मदद की.
Khushi ने यह भी बताया कि उन्होंने इस role के लिए सिर्फ 8 दिनों में piano बजाना सीख लिया था.
उनके लिए इस show का सफर किसी roller coaster ride से कम नहीं था , boards के exam से लेकर show की rehearsals तक उन्होंने हर कठिनाई और challenge का डटकर सामना किया.
What's Your Reaction?






