Coolie Vs War 2 Release LIVE: एडवांस बुकिंग में 'कुली' पड़ी 'वॉर 2' पर भारी, रिलीज से पहले ही कर डाला बंपर कलेक्शन

साल की दो मच अवेटेड फिल्मों, रजनीकांत की 'कुली' और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' के बीच स्वतंत्रता दिवस यको बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला ज़ोरों पर होगा. ये दोनों फिल्में 14 अगस्त को रिलीज़ हो रही हैं. दोनों का ही क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है हालांकि एडवांस बुकिंग के मामले में रजनीकांत 'कुली' ने बाजी मार ली है. 'कुली' की हो रही धुआंधार एडवांस बुकिंग लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित 'कुली' में रजनीकांत के अलावा श्रुति हासन, सत्यराज, नागार्जुन अक्किनेनी और आमिर खान जैसे दमदार कलाकार हैं. ये फिल्म रजनीकांत की 171वीं फिल्म है. कहानी देवा नाम के एक रहस्यमयी शख्स पर बेस्ड है  जिसका किरदार रजनीकांत ने निभाया है. इस फिल्म की धुआंधार एडवांस बुकिंग हुई है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड के लिए 100 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग पार करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है भारत में अब तक 50 करोड़ से ज़्यादा टिकट बेचे हैं, जिसमें पहले दिन की लगभग 38 करोड़ टिकटें शामिल हैं, जो सभी भाषाओं में हैं.  विदेशों में प्री-सेल्स अगले लेवल पर हैं, जहाँ वीकेंड के लिए 60 करोड़ की सेल हुई है, जिसमें पहले दिन की लगभग 45 करोड़ की सेल शामिल है. विदेशों में इस शानदार रिस्पॉन्स का क्रेडिट रजनीकांत के ग्लोबल फैंस बेस और फिल्म के दमदार प्रमोशनल अभियान को जाता है. रिलीज़ में अभी एक दिन बाकी है, और 'कुली' ने शुरुआती सप्ताहांत में 110 करोड़ से ज़्यादा की एडवांस बुकिंग कर ली है, जिसमें अकेले पहले दिन की 80 करोड़ से ज़्यादा की सेल शामिल है 'वॉर 2' का 'कुली' से होगा क्लैशअयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित, 'वॉर 2' सुपरस्टार रजनीकांत की गैंगस्टर एक्शन ड्रामा 'कुली' से टकरा रही है, जो इस समय एडवांस बुकिंग के मामले में तूफान बनी हुई है. वहीं वॉर 2 यशराज फिल्म्स की ब्लॉकबस्टर स्पाई यूनिवर्स की छठी किस्त है और 2019 की हिट वॉर की सीक्वल है. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित, इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ आशुतोष राणा और अनिल कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में ग्रैंड रिलीज़ के लिए तैयार है. 'वॉर 2' एडवांस बुकिंगट्रेड वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, "वॉर 2" ने दोपहर 1 बजे तक भारत में ₹11.91 करोड़ की एडवांस बुकिंग में कमाई कर ली थी. खबर लिखे जाने तक, फिल्म की 4,25,404 टिकटें बिक चुकी थीं, जिनमें से 2,04,899 हिंदी में और 2,01,421 तेलुगु में थीं. शुरुआत में फिल्म की बुकिंग धीमी रही, लेकिन तेलुगु में बुकिंग शुरू होते ही इसमें भारी उछाल आया.  चूंकि फिल्म को आंध्र प्रदेश सरकार से विशेष शो और टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी की अनुमति मिल गई है, इसलिए भी इसकी कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद है. 

Aug 13, 2025 - 16:30
 0
Coolie Vs War 2 Release LIVE: एडवांस बुकिंग में 'कुली' पड़ी 'वॉर 2' पर भारी, रिलीज से पहले ही कर डाला बंपर कलेक्शन

साल की दो मच अवेटेड फिल्मों, रजनीकांत की 'कुली' और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' के बीच स्वतंत्रता दिवस यको बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला ज़ोरों पर होगा. ये दोनों फिल्में 14 अगस्त को रिलीज़ हो रही हैं. दोनों का ही क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है हालांकि एडवांस बुकिंग के मामले में रजनीकांत 'कुली' ने बाजी मार ली है.

'कुली' की हो रही धुआंधार एडवांस बुकिंग
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित 'कुली' में रजनीकांत के अलावा श्रुति हासन, सत्यराज, नागार्जुन अक्किनेनी और आमिर खान जैसे दमदार कलाकार हैं. ये फिल्म रजनीकांत की 171वीं फिल्म है. कहानी देवा नाम के एक रहस्यमयी शख्स पर बेस्ड है  जिसका किरदार रजनीकांत ने निभाया है. इस फिल्म की धुआंधार एडवांस बुकिंग हुई है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड के लिए 100 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग पार करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है भारत में अब तक 50 करोड़ से ज़्यादा टिकट बेचे हैं, जिसमें पहले दिन की लगभग 38 करोड़ टिकटें शामिल हैं, जो सभी भाषाओं में हैं.

 विदेशों में प्री-सेल्स अगले लेवल पर हैं, जहाँ वीकेंड के लिए 60 करोड़ की सेल हुई है, जिसमें पहले दिन की लगभग 45 करोड़ की सेल शामिल है. विदेशों में इस शानदार रिस्पॉन्स का क्रेडिट रजनीकांत के ग्लोबल फैंस बेस और फिल्म के दमदार प्रमोशनल अभियान को जाता है. रिलीज़ में अभी एक दिन बाकी है, और 'कुली' ने शुरुआती सप्ताहांत में 110 करोड़ से ज़्यादा की एडवांस बुकिंग कर ली है, जिसमें अकेले पहले दिन की 80 करोड़ से ज़्यादा की सेल शामिल है

'वॉर 2' का 'कुली' से होगा क्लैश
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित, 'वॉर 2' सुपरस्टार रजनीकांत की गैंगस्टर एक्शन ड्रामा 'कुली' से टकरा रही है, जो इस समय एडवांस बुकिंग के मामले में तूफान बनी हुई है. वहीं वॉर 2 यशराज फिल्म्स की ब्लॉकबस्टर स्पाई यूनिवर्स की छठी किस्त है और 2019 की हिट वॉर की सीक्वल है. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित, इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ आशुतोष राणा और अनिल कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में ग्रैंड रिलीज़ के लिए तैयार है.

'वॉर 2' एडवांस बुकिंग
ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, "वॉर 2" ने दोपहर 1 बजे तक भारत में ₹11.91 करोड़ की एडवांस बुकिंग में कमाई कर ली थी. खबर लिखे जाने तक, फिल्म की 4,25,404 टिकटें बिक चुकी थीं, जिनमें से 2,04,899 हिंदी में और 2,01,421 तेलुगु में थीं. शुरुआत में फिल्म की बुकिंग धीमी रही, लेकिन तेलुगु में बुकिंग शुरू होते ही इसमें भारी उछाल आया.  चूंकि फिल्म को आंध्र प्रदेश सरकार से विशेष शो और टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी की अनुमति मिल गई है, इसलिए भी इसकी कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद है. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow