Coolie Collection Day 5: 'कुली' बजट निकाल चुकी है, अब जो भी कमाएगी वो रजनीकांत को हिट के करीब ले जाएगा
रजनीकांत और डायरेक्टर लोकेश कनगराज की जोड़ी की फिल्म 'कुली' 14 अगस्त को 'वॉर 2' के साथ रिलीज हुई और अभी तक की कमाई में ऋतिक रोशन की फिल्म से मीलों आगे निकल गई. आमिर खान और उपेंद्र-नागार्जुन जैसे एक्टर्स भी हैं इस फिल्म में. इस वजह से इसे पैन इंडिया और वर्ल्डवाइड भी खूब देखा गया. फिल्म ने पहले ही वीकेंड में अपना बजट निकाल लिया और अब आज फिल्म जो भी कमा रही है वो इसे हिट के करीब बहुत करीब ले जाते दिख रहा है, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है. 'कुली' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सैक्निल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने हर दिन कितनी कमाई की है वो पूरा डेटा आप नीचे टेबल में देख सकते हैं. बता दें कि आज का डेटा 6:05 बजे तक का है और अभी फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है. डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में) डे 1 65 डे 2 54.75 डे 3 39.5 डे 4 35.25 डे 5 5.6 टोटल 200.1 'कुली' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन फिल्मफेयर के मुताबिक रजनीकांत की इस एक्शन फिल्म को 375 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक फिल्म ने पहले ही वीकेंड में दुनियाभर में 385 करोड़ रुपये कमा लिए हैं यानी फिल्म अपना पूरा बजट रिकवर कर चुकी है. View this post on Instagram A post shared by Sun Pictures (@sunpictures) 'कुली' को हिट होने के लिए और कितना कमाना होगा? फिल्म के हिट होने के बेसिक रूल के मुताबिक अगर फिल्म अपने बजट का दोगुना कमा लेती है तो उसे हिट माना जाता है. इस हिसाब से फिल्म को करीब 750 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन करना होगा और फिल्म आज के घरेलू कलेक्शन को मिलाकर अपने बजट से 20 करोड़ के ऊपर कमा चुकी है. साफ है कि फिल्म अगर 350 करोड़ रुपये और कमाती है तो ये हिट मानी जाएगी. हालांकि, फिल्म हिट होती है या नहीं ये आने वाले दिनों की कमाई बताएगी. फिलहाल 'वॉर 2' से आज की कमाई में आगे चल रही 'कुली' के आज के कलेक्शन में कमी आई है.

रजनीकांत और डायरेक्टर लोकेश कनगराज की जोड़ी की फिल्म 'कुली' 14 अगस्त को 'वॉर 2' के साथ रिलीज हुई और अभी तक की कमाई में ऋतिक रोशन की फिल्म से मीलों आगे निकल गई. आमिर खान और उपेंद्र-नागार्जुन जैसे एक्टर्स भी हैं इस फिल्म में. इस वजह से इसे पैन इंडिया और वर्ल्डवाइड भी खूब देखा गया.
फिल्म ने पहले ही वीकेंड में अपना बजट निकाल लिया और अब आज फिल्म जो भी कमा रही है वो इसे हिट के करीब बहुत करीब ले जाते दिख रहा है, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
'कुली' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने हर दिन कितनी कमाई की है वो पूरा डेटा आप नीचे टेबल में देख सकते हैं. बता दें कि आज का डेटा 6:05 बजे तक का है और अभी फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
डे | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में) |
डे 1 | 65 |
डे 2 | 54.75 |
डे 3 | 39.5 |
डे 4 | 35.25 |
डे 5 | 5.6 |
टोटल | 200.1 |
'कुली' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फिल्मफेयर के मुताबिक रजनीकांत की इस एक्शन फिल्म को 375 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक फिल्म ने पहले ही वीकेंड में दुनियाभर में 385 करोड़ रुपये कमा लिए हैं यानी फिल्म अपना पूरा बजट रिकवर कर चुकी है.
View this post on Instagram
'कुली' को हिट होने के लिए और कितना कमाना होगा?
फिल्म के हिट होने के बेसिक रूल के मुताबिक अगर फिल्म अपने बजट का दोगुना कमा लेती है तो उसे हिट माना जाता है. इस हिसाब से फिल्म को करीब 750 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन करना होगा और फिल्म आज के घरेलू कलेक्शन को मिलाकर अपने बजट से 20 करोड़ के ऊपर कमा चुकी है.
साफ है कि फिल्म अगर 350 करोड़ रुपये और कमाती है तो ये हिट मानी जाएगी. हालांकि, फिल्म हिट होती है या नहीं ये आने वाले दिनों की कमाई बताएगी. फिलहाल 'वॉर 2' से आज की कमाई में आगे चल रही 'कुली' के आज के कलेक्शन में कमी आई है.
What's Your Reaction?






