Coolie Box Office: रजनीकांत की 'कुली' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, करने वाली है 250 करोड़ क्लब में एंट्री

रजनीकांत की कुली को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी. फिल्म को तमिल इंडस्ट्री में सबसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. आइए जानते हैं कुली ने अभी तक कितना कमाई की है. दूसरे शनिवार को कुली ने मारी छलांग Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, कुली ने दसवें दिन 10 करोड़ कमाए हैं. फिल्म के दसवें दिन की कमाई के आंकड़े अभी ऑफिशियल नहीं आए हैं. फिल्म अगर दूसरे शनिवार को 10 करोड़ की कमाती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 245.50 करोड़ हो जाएगा. मालूम हो कि कुली ने 65 करोड़ की ओपनिंग की थी. फिल्म ने तमिल में 44.5 करोड़, हिंदी में 4.5 करोड़, तेलुगू में 15.5 करोड़ और कन्नड़ में 0.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 54,75 करोड़ कमाए. तीसरे दिन कुली ने 39.25 करोड़, चौथे दिन 35.25 करोड़, पांचवें दिन 12 करोड़, छठे दिन 9.5 करोड़, सातवें दिन 7.5 करोड़, आठवें दिन 6.15 करोड़ कमाए. फिल्म ने पहले हफ्ते में 229.65 करोड़ का कलेक्शन किया. नौवें दिन फिल्म ने 5.85 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म में नजर आए ये स्टार्स कुली की बात करें तो फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, आमिर खान और श्रुति हासन जैसे स्टार्स नजर आए हैं. फिल्म को रिव्यूज भी ठीक मिले थे और बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमा रही है. फिल्म का ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 के साथ क्लैश था.  वॉर 2 भी ठीक-ठाक कमाई कर रही है. कुली पर वॉर 2 का खास असर नहीं पड़ा है. रजनीकांत की स्टारपावर के सामने कोई टिक नहीं सकता है. वर्क फ्रंट पर कुली के बाद रजनीकांत को फिल्म जेलर 2 में देखा जाएगा.   ये भी पढ़ें- War 2 BO 10: वॉर 2 ने तोड़ा इस फिल्म का रिकॉर्ड, बनी ऋतिक रोशन की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली मूवी, अब कृष 3 के पीछे पड़ी

Aug 24, 2025 - 10:30
 0
Coolie Box Office: रजनीकांत की 'कुली' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, करने वाली है 250 करोड़ क्लब में एंट्री

रजनीकांत की कुली को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी. फिल्म को तमिल इंडस्ट्री में सबसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. आइए जानते हैं कुली ने अभी तक कितना कमाई की है.

दूसरे शनिवार को कुली ने मारी छलांग

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, कुली ने दसवें दिन 10 करोड़ कमाए हैं. फिल्म के दसवें दिन की कमाई के आंकड़े अभी ऑफिशियल नहीं आए हैं. फिल्म अगर दूसरे शनिवार को 10 करोड़ की कमाती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 245.50 करोड़ हो जाएगा.

मालूम हो कि कुली ने 65 करोड़ की ओपनिंग की थी. फिल्म ने तमिल में 44.5 करोड़, हिंदी में 4.5 करोड़, तेलुगू में 15.5 करोड़ और कन्नड़ में 0.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.

दूसरे दिन फिल्म ने 54,75 करोड़ कमाए. तीसरे दिन कुली ने 39.25 करोड़, चौथे दिन 35.25 करोड़, पांचवें दिन 12 करोड़, छठे दिन 9.5 करोड़, सातवें दिन 7.5 करोड़, आठवें दिन 6.15 करोड़ कमाए. फिल्म ने पहले हफ्ते में 229.65 करोड़ का कलेक्शन किया. नौवें दिन फिल्म ने 5.85 करोड़ का कलेक्शन किया था.

फिल्म में नजर आए ये स्टार्स

कुली की बात करें तो फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, आमिर खान और श्रुति हासन जैसे स्टार्स नजर आए हैं. फिल्म को रिव्यूज भी ठीक मिले थे और बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमा रही है. फिल्म का ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 के साथ क्लैश था. 

वॉर 2 भी ठीक-ठाक कमाई कर रही है. कुली पर वॉर 2 का खास असर नहीं पड़ा है. रजनीकांत की स्टारपावर के सामने कोई टिक नहीं सकता है. वर्क फ्रंट पर कुली के बाद रजनीकांत को फिल्म जेलर 2 में देखा जाएगा.

 

ये भी पढ़ें- War 2 BO 10: वॉर 2 ने तोड़ा इस फिल्म का रिकॉर्ड, बनी ऋतिक रोशन की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली मूवी, अब कृष 3 के पीछे पड़ी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow