Coolie Box Office Collection Day 22: तीसरे गुरुवार 'कुली' की कमाई में आई तेजी, 22वें दिन कर डाला इतना कलेक्शन

रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म 'कुली' को रिलीज हुए तीन हफ्ते पूरे हो गए हैं. लोकेश कनगराज निर्देशित यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज़ हुई थी और पहले दिन इसने ज़बरदस्त कमाई की, लेकिन तीसरे हफ़्ते में ये बॉक्स ऑफिस पर हर दिन गिरती चली गई. चलिए यहां जानते हैं 'कुली' ने रिलीज के 22वें दिन कितना कलेक्शन किया है? 'कुली' ने 22वें दिन कितनी की कमाई?रजनीकांत की 'कुली' बड़ी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र, सत्यराज सहित कई शानदार कलाकारों की टोली थी. यहां तक कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी फिल्म में कैमियो किया. लेकिन इतनी बड़ी स्टारा कास्ट भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर डूबने से बचा नहीं पाई है. हालांकि इसने बंपर शुरुआत की थी और दो हफ्ते तक इस पर नोटों की बारिश भी होती रही लेकिन तीसरे हफ्ते में ये ऐसी लुढ़की की संभल नहीं पाई अब तो ये बॉक्स ऑफिस पर घिसट रही है और इसके लेकिन चंद करोड़ कमाने में भी पसीने छूट रहे हैं. इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो पहले हफ्ते में 229.65 करोड़ कमाने वाली 'कुली' की दूसरे हफ्ते की कमाई 41.85 करोड़ रुपये रही. इसके बाद 16वें दिन इसने 1.7 करोड, 17वें दिन 2.8 करोड़,18वें दिन 3.1 करोड़, 19वें दिन 1.05 करोड़, 20वें दिन 1.3 करोड़ और 21वें दिन 1.15 करोड़ का कारोबार किया. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'कुली' ने रिलीज के 22वें दिन 1.40 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ 'कुली'  की 22 दिनों की कमाई अब 284 करोड़ रुपये हो गई है. दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पाररिलीज़ के समय, इस फिल्म का 'वॉर 2' से क्लैश हुआ था, लेकिन इसने पहले दिन से ही वॉर 2 पर बढ़त बनाए रखी. अब इसने रिलीज के तीन हफ्तों में दुनिया भर में 510 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 'कुली' को मिलेगी अब इन फिल्मों से टक्कर'कुली' को अब सिनेमाघरों में बागी 4 और द बंगाल फाइल्स और द कंज्यूरिंग 4 से टक्कर मिलेगी. ये फिल्में 5 सितंबर को सिनेमाधरों में रिलीज हो रही है. इन नई फिल्मों के आने से 'कुली' की कमाई को और तगडा नुकसान पहुंचेगा. ऐसे में इसका बॉक्स ऑफिस से पत्ता भी साफ हो सकता है. हालांकि देखे वाली बात होगी कि इन फिल्मों के आगे 'कुली' टिक पाती है या नहीं.  ये भी पढ़ें:-रेनी सेन की 10 ग्लैमरस तस्वीरें, सुष्मिता सेन की बेटी खूबसूरती में हीरोइनों को कर रही हैं फेल

Sep 5, 2025 - 08:30
 0
Coolie Box Office Collection Day 22: तीसरे गुरुवार 'कुली' की कमाई में आई तेजी,  22वें दिन कर डाला इतना कलेक्शन

रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म 'कुली' को रिलीज हुए तीन हफ्ते पूरे हो गए हैं. लोकेश कनगराज निर्देशित यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज़ हुई थी और पहले दिन इसने ज़बरदस्त कमाई की, लेकिन तीसरे हफ़्ते में ये बॉक्स ऑफिस पर हर दिन गिरती चली गई. चलिए यहां जानते हैं 'कुली' ने रिलीज के 22वें दिन कितना कलेक्शन किया है?

'कुली' ने 22वें दिन कितनी की कमाई?
रजनीकांत की 'कुली' बड़ी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र, सत्यराज सहित कई शानदार कलाकारों की टोली थी. यहां तक कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी फिल्म में कैमियो किया. लेकिन इतनी बड़ी स्टारा कास्ट भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर डूबने से बचा नहीं पाई है. हालांकि इसने बंपर शुरुआत की थी और दो हफ्ते तक इस पर नोटों की बारिश भी होती रही लेकिन तीसरे हफ्ते में ये ऐसी लुढ़की की संभल नहीं पाई अब तो ये बॉक्स ऑफिस पर घिसट रही है और इसके लेकिन चंद करोड़ कमाने में भी पसीने छूट रहे हैं.

इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो पहले हफ्ते में 229.65 करोड़ कमाने वाली 'कुली' की दूसरे हफ्ते की कमाई 41.85 करोड़ रुपये रही. इसके बाद 16वें दिन इसने 1.7 करोड, 17वें दिन 2.8 करोड़,18वें दिन 3.1 करोड़, 19वें दिन 1.05 करोड़, 20वें दिन 1.3 करोड़ और 21वें दिन 1.15 करोड़ का कारोबार किया.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'कुली' ने रिलीज के 22वें दिन 1.40 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ 'कुली'  की 22 दिनों की कमाई अब 284 करोड़ रुपये हो गई है.

दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार
रिलीज़ के समय, इस फिल्म का 'वॉर 2' से क्लैश हुआ था, लेकिन इसने पहले दिन से ही वॉर 2 पर बढ़त बनाए रखी. अब इसने रिलीज के तीन हफ्तों में दुनिया भर में 510 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

'कुली' को मिलेगी अब इन फिल्मों से टक्कर
'कुली' को अब सिनेमाघरों में बागी 4 और द बंगाल फाइल्स और द कंज्यूरिंग 4 से टक्कर मिलेगी. ये फिल्में 5 सितंबर को सिनेमाधरों में रिलीज हो रही है. इन नई फिल्मों के आने से 'कुली' की कमाई को और तगडा नुकसान पहुंचेगा. ऐसे में इसका बॉक्स ऑफिस से पत्ता भी साफ हो सकता है. हालांकि देखे वाली बात होगी कि इन फिल्मों के आगे 'कुली' टिक पाती है या नहीं. 

ये भी पढ़ें:-रेनी सेन की 10 ग्लैमरस तस्वीरें, सुष्मिता सेन की बेटी खूबसूरती में हीरोइनों को कर रही हैं फेल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow