Coolie Box Office Collection Day 14: गणेश चतुर्थी पर ‘कुली’ पर बरसी बप्पा की कृपा, कमाई में आया उछाल, अब लग रहा 300 करोड़ नहीं दूर
रजनीकांत और लोकेश कनगराज की जोड़ी से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की उम्मीद थी और ‘कुली’ की रिलीज़ से पहले के ट्रेंड को देखते हुए लग भी रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच देगी. लेकिन औसत कंटेंट ने सब बिगाड़ दिया! दूसरे हफ्ते में तो फिल्म की कमाई में भयंकर गिरावट दर्ज की गई. चलिए यहां जानते हैं ‘कुली’ ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार को कितना कलेक्शन किया है? ‘कुली’ ने 14वें दिन कितनी की कमाई? 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर ‘वॉर 2’ से ‘कुली’ का क्लैश तो हुआ लेकिन रजनीकांत स्टारर इस फिल्म ने कमाई के मामले में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर से बढ़त बनाए रखी. इस गैंगस्टर ड्रामा का ओपनिंग वीकेंड तो बेहद शानदार गुजरा. इसके बाद पहले हफ्ते में इसने 229.65 करोड़ का तगड़ा कलेक्शन भी कर लिया. फिल्म का दूसरी वाकेंड पर ठीक रहा लेकन वीकडेज में इसकी कमाई हर दिन गिरती चली गई यहां तक कि ये अब 5 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पा रही है. खैर फिल्म को सिनेमाघरो में रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं लेकिन निराशा की बात ये है कि दो हफ्ते पूरा होने के बाद भी ये फिल्म अपना 100 फीसदी बजट वसूल नहीं कर पाई है. हालांकि गणेश चतुर्थी के मौके पर ‘कुली’ पर बप्पी की कृपा हुई है और इसी के साथ 14वें दिन इसकी कमाई में तेजी भी आई है. इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो पहले हफ्ते में 229.65 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म ने 9वें दिन 5.85 करोड़ कमाए थे. 10वें दिन इसने 10.5 करोड़, 11वें दिन 11.35 करोड़, 12वें दिन 3.25 करोड़ और 13वें दिन 3.65 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुली’ ने रिलीज के 14वें दिन 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘कुली’ की 14 दिनों की कुल कमाई अब 268.75 करोड़ रूपये हो गई है. ‘कुली’ की गणेश चतुर्थी पर बढ़ी कमाईगणेश चतुर्थी के मौके पर ‘कुली’ पर बप्पा की कृपा बरसी और इसी के साथ इसकी कमाई में तेजी देखी गई. इस फिल्म ने 14 दिनों में 270 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है और अब ये 300 करोड़ की ओर बढ़ रही है. उम्मीद है कि तीसरे वीकेंड पर एक बार फिर इसकी कमाई में तेजी आएगी और इसी के साथ हो सकता है कि ये 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाए. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. ये भी पढ़ें-संजय दत्त की 3 शादियों से कितने बच्चे? बड़ी बेटी की उम्र तो 37 साल, जानें फैमिली के बारे में सब कुछ

रजनीकांत और लोकेश कनगराज की जोड़ी से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की उम्मीद थी और ‘कुली’ की रिलीज़ से पहले के ट्रेंड को देखते हुए लग भी रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच देगी. लेकिन औसत कंटेंट ने सब बिगाड़ दिया! दूसरे हफ्ते में तो फिल्म की कमाई में भयंकर गिरावट दर्ज की गई. चलिए यहां जानते हैं ‘कुली’ ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘कुली’ ने 14वें दिन कितनी की कमाई?
14 अगस्त को बड़े पर्दे पर ‘वॉर 2’ से ‘कुली’ का क्लैश तो हुआ लेकिन रजनीकांत स्टारर इस फिल्म ने कमाई के मामले में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर से बढ़त बनाए रखी. इस गैंगस्टर ड्रामा का ओपनिंग वीकेंड तो बेहद शानदार गुजरा. इसके बाद पहले हफ्ते में इसने 229.65 करोड़ का तगड़ा कलेक्शन भी कर लिया. फिल्म का दूसरी वाकेंड पर ठीक रहा लेकन वीकडेज में इसकी कमाई हर दिन गिरती चली गई यहां तक कि ये अब 5 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पा रही है.
खैर फिल्म को सिनेमाघरो में रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं लेकिन निराशा की बात ये है कि दो हफ्ते पूरा होने के बाद भी ये फिल्म अपना 100 फीसदी बजट वसूल नहीं कर पाई है. हालांकि गणेश चतुर्थी के मौके पर ‘कुली’ पर बप्पी की कृपा हुई है और इसी के साथ 14वें दिन इसकी कमाई में तेजी भी आई है.
इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो पहले हफ्ते में 229.65 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म ने 9वें दिन 5.85 करोड़ कमाए थे. 10वें दिन इसने 10.5 करोड़, 11वें दिन 11.35 करोड़, 12वें दिन 3.25 करोड़ और 13वें दिन 3.65 करोड़ का कलेक्शन किया.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुली’ ने रिलीज के 14वें दिन 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘कुली’ की 14 दिनों की कुल कमाई अब 268.75 करोड़ रूपये हो गई है.
‘कुली’ की गणेश चतुर्थी पर बढ़ी कमाई
गणेश चतुर्थी के मौके पर ‘कुली’ पर बप्पा की कृपा बरसी और इसी के साथ इसकी कमाई में तेजी देखी गई. इस फिल्म ने 14 दिनों में 270 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है और अब ये 300 करोड़ की ओर बढ़ रही है. उम्मीद है कि तीसरे वीकेंड पर एक बार फिर इसकी कमाई में तेजी आएगी और इसी के साथ हो सकता है कि ये 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाए. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है.
ये भी पढ़ें-संजय दत्त की 3 शादियों से कितने बच्चे? बड़ी बेटी की उम्र तो 37 साल, जानें फैमिली के बारे में सब कुछ
What's Your Reaction?






