Box Office: 'लोका चैप्टर 1' मलयालम की दूसरी ऐसी फिल्म, जिसने बनाया आज तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

'लोका चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस पर जब आई तो ओपनिंग डे कलेक्शन देखकर ये यकीन कर पाना मुश्किल था कि फिल्म का नाम मॉलीवुड इतिहास के पन्नों में लिखा जाने वाला है. वो भी ऐसी फिल्म जिसका बजट सिर्फ 30 करोड़ है और स्टारकास्ट में बड़े नाम भी नहीं हैं. अब भी फिल्म जिस हिसाब से कमाई कर रही है, उसे देखकर अब ऐसी उम्मीदें भी जग गई हैं कि फिल्म आने वाले दिनों में एक और इतिहास बनाएगी. तो पहले फिल्म का कलेक्शन जान लेते हैं फिर जानेंगे कि कौन सा खास रिकॉर्ड बना चुकी है कल्याणी प्रियदर्शन की इस फिल्म ने. 'लोका चैप्टर 1' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते में 54.7 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई 47 करोड़ रही. वहीं थर्ड वीकेंड फिल्म की कमाई 17.7 करोड़ हो चुकी थी. वहीं आज यानी 19वें दिन 10:05 बजे तक फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 121.15 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है. 'लोका चैप्टर 1' ने रचा इतिहास, आंकड़ों से समझें इस साल रिलीज हुई दो बड़ी मलयालम फिल्मों 'एल 2 एम्पुरान' (105.25 करोड़) और 'थुडारम' (121.2 करोड़) को पीछे छोड़ते हुए 'लोका चैप्टर 1' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन चुकी है. इसके अलावा, 'लोका चैप्टर 1' ने वो रिकॉर्ड बनाया है जो अब तक के मॉलीवुड इतिहास में दूसरे नंबर पर है. दरअसल इस फिल्म ने 18 दिनों में वर्ल्डवाइड 249 करोड़ रुपये कमाते हुए 'थुडारम' (वर्ल्डवाइड कलेक्शन 234.5 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही, 'लोका चैप्टर 1' मोहनलाल की एल2 एम्पुरान के बाद ऑल टाइम वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी मलयालम फिल्म बन गई है. बता दें एल2 ने 265.5 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.           View this post on Instagram                       A post shared by Wayfarer Films (@dqswayfarerfilms) 'लोका चैप्टर 1' के बारे में 'लोका चैप्टर 1' को दुलकर सलमान ने प्रोड्यूस और डोमिनिक अरुण ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 'लोका' नाम के फैंटेसी यूनिवर्स की पहली फिल्म है. फिल्म को हिंदी समेत अलग-अलग भाषाओं में ठीकठाक दर्शक मिल रहे हैं.

Sep 15, 2025 - 22:30
 0
Box Office: 'लोका चैप्टर 1' मलयालम की दूसरी ऐसी फिल्म, जिसने बनाया आज तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

'लोका चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस पर जब आई तो ओपनिंग डे कलेक्शन देखकर ये यकीन कर पाना मुश्किल था कि फिल्म का नाम मॉलीवुड इतिहास के पन्नों में लिखा जाने वाला है. वो भी ऐसी फिल्म जिसका बजट सिर्फ 30 करोड़ है और स्टारकास्ट में बड़े नाम भी नहीं हैं.

अब भी फिल्म जिस हिसाब से कमाई कर रही है, उसे देखकर अब ऐसी उम्मीदें भी जग गई हैं कि फिल्म आने वाले दिनों में एक और इतिहास बनाएगी. तो पहले फिल्म का कलेक्शन जान लेते हैं फिर जानेंगे कि कौन सा खास रिकॉर्ड बना चुकी है कल्याणी प्रियदर्शन की इस फिल्म ने.

'लोका चैप्टर 1' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले हफ्ते में 54.7 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई 47 करोड़ रही. वहीं थर्ड वीकेंड फिल्म की कमाई 17.7 करोड़ हो चुकी थी.

वहीं आज यानी 19वें दिन 10:05 बजे तक फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 121.15 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

'लोका चैप्टर 1' ने रचा इतिहास, आंकड़ों से समझें

  • इस साल रिलीज हुई दो बड़ी मलयालम फिल्मों 'एल 2 एम्पुरान' (105.25 करोड़) और 'थुडारम' (121.2 करोड़) को पीछे छोड़ते हुए 'लोका चैप्टर 1' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन चुकी है.
  • इसके अलावा, 'लोका चैप्टर 1' ने वो रिकॉर्ड बनाया है जो अब तक के मॉलीवुड इतिहास में दूसरे नंबर पर है. दरअसल इस फिल्म ने 18 दिनों में वर्ल्डवाइड 249 करोड़ रुपये कमाते हुए 'थुडारम' (वर्ल्डवाइड कलेक्शन 234.5 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है.
  • इसके साथ ही, 'लोका चैप्टर 1' मोहनलाल की एल2 एम्पुरान के बाद ऑल टाइम वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी मलयालम फिल्म बन गई है. बता दें एल2 ने 265.5 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Wayfarer Films (@dqswayfarerfilms)

'लोका चैप्टर 1' के बारे में

'लोका चैप्टर 1' को दुलकर सलमान ने प्रोड्यूस और डोमिनिक अरुण ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 'लोका' नाम के फैंटेसी यूनिवर्स की पहली फिल्म है. फिल्म को हिंदी समेत अलग-अलग भाषाओं में ठीकठाक दर्शक मिल रहे हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow