Box Office: 'महावतार नरसिम्हा' 150 करोड़ी बन जाएगी और ये दो फिल्में मिलकर भी 100 करोड़ नहीं कमा पाईं
'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' दोनों ही सीक्वल फिल्में 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थीं. जबकि 'महावतार नरसिम्हा' इनसे भी एक हफ्ते पहले 15 जुलाई को रिलीज की गई. आज 'महावतार नरसिम्हा' को 15 दिन हो चुके हैं बॉक्स ऑफिस पर और अजय देवगन-सिद्धांत चतुर्वेदी को की फिल्मों को 8 दिन. आमतौर पर होता ये है कि थिएटर्स में बाद में रिलीज हुई बड़ी फिल्में पहले से लगी किसी फिल्म को कमाई में पीछे कर देती है. लेकिन इन तीनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर आप भी कहेंगे कि यहां तो सब कुछ उल्टा चल रहा है. 'महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, 44.75 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 73.4 करोड़ कमाए. वहीं आज 15वें दिन फिल्म ने 4:10 बजे तक 2.24 करोड़ का बिजनेस करते हुए टोटल 120.39 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. 'सन ऑफ सरदार 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अजय देवगन की साल 2012 की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के 13 साल बाद एक्टर फिर से कई स्टार्स के साथ कॉमेडी फिल्म लेकर लौटे हैं. इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, 7 दिन में 33 करोड़ कमाए और वहीं आज अभी तक 34 लाख कमाते हुए टोटल 33.34 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. 'धड़क 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2018 की हिट फिल्म 'धड़क' की इस सीक्वल के साथ तृप्ति डिमरी और सिद्धांत जोड़ी में दिखे. इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, एक हफ्ते में 16.7 करोड़ रुपये और आज अभी तक 33 लाख कमाते हुए टोटल 17.03 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. बता दें कि तीनों फिल्मों से जुड़े आंकड़े अभी शुरुआती हैं. इनमें बदलाव हो सकता है. 'महावतार नरसिम्हा' Vs 'सन ऑफ सरदार 2'-'धड़क 2' 'महावतार नरसिम्हा' धीरे-धीरे 150 करोड़ की ओर बढ़ रही है, और दूसरी तरफ 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' मिलकर 100 करोड़ नहीं पहुंच पा रहीं. 'महावतार नरसिम्हा' की दूसरे हफ्ते की कमाई 73.4 करोड़ रही, जबकि उसी टाइम पर 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' ने पहले हफ्ते में 33 करोड़ और 16.7 करोड़ ही कमाए. यानी एनिमेशन फिल्म इन फिल्मों पर दूसरे हफ्ते में भी भारी रही. 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' दोनों की 8 दिनों की कमाई को एक साथ जोड़ भी दें तो ये 50 करोड़ के आसपास ही पहुंच रही है. View this post on Instagram A post shared by Hombale Films (@hombalefilms) आज की कमाई में तो दोनों ही फिल्में शुरुआती आंकड़ों में बस कुछ लाख में ही सिमटी हुई नजर आ रही हैं. जबकि 'महावतार नरसिम्हा' आज यानी 15वें दिन भी दोनों फिल्मों की आज की कुल कमाई से दोगुने से ज्यादा कमा रही है.

'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' दोनों ही सीक्वल फिल्में 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थीं. जबकि 'महावतार नरसिम्हा' इनसे भी एक हफ्ते पहले 15 जुलाई को रिलीज की गई.
आज 'महावतार नरसिम्हा' को 15 दिन हो चुके हैं बॉक्स ऑफिस पर और अजय देवगन-सिद्धांत चतुर्वेदी को की फिल्मों को 8 दिन. आमतौर पर होता ये है कि थिएटर्स में बाद में रिलीज हुई बड़ी फिल्में पहले से लगी किसी फिल्म को कमाई में पीछे कर देती है. लेकिन इन तीनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर आप भी कहेंगे कि यहां तो सब कुछ उल्टा चल रहा है.
'महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, 44.75 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 73.4 करोड़ कमाए. वहीं आज 15वें दिन फिल्म ने 4:10 बजे तक 2.24 करोड़ का बिजनेस करते हुए टोटल 120.39 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
'सन ऑफ सरदार 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अजय देवगन की साल 2012 की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के 13 साल बाद एक्टर फिर से कई स्टार्स के साथ कॉमेडी फिल्म लेकर लौटे हैं. इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, 7 दिन में 33 करोड़ कमाए और वहीं आज अभी तक 34 लाख कमाते हुए टोटल 33.34 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
'धड़क 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
2018 की हिट फिल्म 'धड़क' की इस सीक्वल के साथ तृप्ति डिमरी और सिद्धांत जोड़ी में दिखे. इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, एक हफ्ते में 16.7 करोड़ रुपये और आज अभी तक 33 लाख कमाते हुए टोटल 17.03 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
बता दें कि तीनों फिल्मों से जुड़े आंकड़े अभी शुरुआती हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
'महावतार नरसिम्हा' Vs 'सन ऑफ सरदार 2'-'धड़क 2'
'महावतार नरसिम्हा' धीरे-धीरे 150 करोड़ की ओर बढ़ रही है, और दूसरी तरफ 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' मिलकर 100 करोड़ नहीं पहुंच पा रहीं.
- 'महावतार नरसिम्हा' की दूसरे हफ्ते की कमाई 73.4 करोड़ रही, जबकि उसी टाइम पर 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' ने पहले हफ्ते में 33 करोड़ और 16.7 करोड़ ही कमाए. यानी एनिमेशन फिल्म इन फिल्मों पर दूसरे हफ्ते में भी भारी रही.
- 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' दोनों की 8 दिनों की कमाई को एक साथ जोड़ भी दें तो ये 50 करोड़ के आसपास ही पहुंच रही है.
View this post on Instagram
आज की कमाई में तो दोनों ही फिल्में शुरुआती आंकड़ों में बस कुछ लाख में ही सिमटी हुई नजर आ रही हैं. जबकि 'महावतार नरसिम्हा' आज यानी 15वें दिन भी दोनों फिल्मों की आज की कुल कमाई से दोगुने से ज्यादा कमा रही है.
What's Your Reaction?






