Box Office: इधर 'वॉर 2' की हालत खराब, उधर रजनीकांत की 'कुली' ने की धाकड़ वापसी और 'हृदयपूर्वम' को दी मात

बॉक्स ऑफिस पर 14 अगस्त को साल 2025 का महाक्लैश हुआ. इसमें ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' आमने-सामने थीं. दोनों फिल्मों का आज बॉक्स ऑफिस पर 17 दिन हो चुके हैं. इसके अलावा, मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल भी अपनी 'हृदयपूर्वम' के साथ 28 अगस्त को सिनेमाहॉल में आ चुके हैं. इसके बावजूद रजनीकांत की 'कुली' मोहनलाल और ऋतिक दोनों की फिल्मों पर भारी पड़ रही है. तीनों का आज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखिए. 'कुली' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रजनीकांत की फिल्म ने पहले हफ्ते में 229.65 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई 41.85 करोड़ रही. 16वें दिन 1.7 करोड़ और आज 17वें दिन ये कमाई 5:10 बजे तक 1.3 करोड़ कमाते हुए 274.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की कमाई में आज फिर से तेजी देखने को मिली है.  'वॉर 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 204.25 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में 27 करोड़ कमाए. 16वें दिन फिल्म का कलेक्शन 65 लाख रहा. वहीं आज 17वें दिन अभी तक ये सिर्फ 42 लाख ही कमा पाई है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 232.32 करोड़ रुपये हो चुका है. 'हृदयपूर्वम' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मोहनलाल की ये मलयाली फिल्म ओपनिंग डे पर 3.25 करोड़ और दूसरे दिन 2.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई. तीसरे दिन अभी तक 1.08 करोड़ कमाते हुए फिल्म ने टोटल 6.83 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. फिल्म ने शुरुआती 2 दिनों में 'कुली' को मात दी लेकिन आज पिछड़ती दिख रही है. 'कुली' vs 'वॉर 2': बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन पिंकविला के मुताबिक, 'वॉर 2' को 450 करोड़ में और फिल्मफेयर के मुताबिक 'कुली' को 375 करोड़ में बनाया गया है. सैक्निल्क के मुताबिक दोनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखें तो 'वॉर 2' ने 16 दिनों में 353.75 करोड़ और 'कुली' ने 16 दिनों में 500.25 करोड़ कमा लिए हैं. साफ है कि रजनीकांत की फिल्म ऋतिक पर भारी पड़ी है. इसके अलावा, इस वीकेंड में एंट्री लेते ही फिल्म का कलेक्शन फिर से बढ़ा है जो रजनी सर के लिए पॉजिटिव है.

Aug 30, 2025 - 17:30
 0
Box Office: इधर 'वॉर 2' की हालत खराब, उधर रजनीकांत की 'कुली' ने की धाकड़ वापसी और 'हृदयपूर्वम' को दी मात

बॉक्स ऑफिस पर 14 अगस्त को साल 2025 का महाक्लैश हुआ. इसमें ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' आमने-सामने थीं. दोनों फिल्मों का आज बॉक्स ऑफिस पर 17 दिन हो चुके हैं.

इसके अलावा, मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल भी अपनी 'हृदयपूर्वम' के साथ 28 अगस्त को सिनेमाहॉल में आ चुके हैं. इसके बावजूद रजनीकांत की 'कुली' मोहनलाल और ऋतिक दोनों की फिल्मों पर भारी पड़ रही है. तीनों का आज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखिए.

'कुली' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

रजनीकांत की फिल्म ने पहले हफ्ते में 229.65 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई 41.85 करोड़ रही. 16वें दिन 1.7 करोड़ और आज 17वें दिन ये कमाई 5:10 बजे तक 1.3 करोड़ कमाते हुए 274.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की कमाई में आज फिर से तेजी देखने को मिली है. 


'वॉर 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 204.25 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में 27 करोड़ कमाए. 16वें दिन फिल्म का कलेक्शन 65 लाख रहा. वहीं आज 17वें दिन अभी तक ये सिर्फ 42 लाख ही कमा पाई है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 232.32 करोड़ रुपये हो चुका है.


'हृदयपूर्वम' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मोहनलाल की ये मलयाली फिल्म ओपनिंग डे पर 3.25 करोड़ और दूसरे दिन 2.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई. तीसरे दिन अभी तक 1.08 करोड़ कमाते हुए फिल्म ने टोटल 6.83 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. फिल्म ने शुरुआती 2 दिनों में 'कुली' को मात दी लेकिन आज पिछड़ती दिख रही है.


'कुली' vs 'वॉर 2': बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन

पिंकविला के मुताबिक, 'वॉर 2' को 450 करोड़ में और फिल्मफेयर के मुताबिक 'कुली' को 375 करोड़ में बनाया गया है. सैक्निल्क के मुताबिक दोनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखें तो 'वॉर 2' ने 16 दिनों में 353.75 करोड़ और 'कुली' ने 16 दिनों में 500.25 करोड़ कमा लिए हैं.

साफ है कि रजनीकांत की फिल्म ऋतिक पर भारी पड़ी है. इसके अलावा, इस वीकेंड में एंट्री लेते ही फिल्म का कलेक्शन फिर से बढ़ा है जो रजनी सर के लिए पॉजिटिव है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow