Box Office Report: 'कुली' और 'सैयारा' के बीच नंबर 1 बनने की छिड़ी जंग, नंबर 3 पर इस फिल्म ने कर लिया है कब्जा
जुलाई और अगस्त का महीना सिनेमा लवर्स के लिए बहुत शानदार रहा है. जुलाई में सैयारा और अगस्त में कुली, वॉर 2 धाक जमाए बैठी हैं. कुली बीते हफ्ते ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और पहले ही हफ्ते में ये वर्ल्डवाइड 400 करोड़ कमाकर रिकॉर्ड तोड़कर बैठी है. हालांकि फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आ गई है जिसके बाद 500 करोड़ कमा पाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. ओवरसीज मार्केट में कुली ने सैयारा को पीछे छोड़ने की तैयारी कर ली है. अगर कुली आगे निकल गई तो इस साल की ओवरसीज सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी. कुली और सैयारा दोनों के बीच कांटे की जंग चल रही है. सैयारा को पीछे छोड़ने की तैयारी पूरी कर ली गई है. सोमवार को कुली के ओवरसीज कलेक्शन में भारी गिरावट आई है. अगर फिल्म टिक जाती है तो इसके लिए 20 मिलियन यूएसडी कमाना मुश्किल नहीं है. किसने की कितनी कमाईपिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सैयारा 18 मिलियन डॉलर के साथ नंबर 1 पर टिकी हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर कुली ने 17.50 मिलियन डॉलर के साथ अपनी जगह बनाई है. तीसरे नंबर पर मोहनलाल की एम्पुराण 16.90 मिलियन डॉलर, चौथे नंबर पर थुडारम 11 मिलियन डॉलर और पांचवें नंबर पर छावा 10.25 मिलियन डॉलर के साथ अपनी जगह बनाए हुए हैं. सैयारा की बात करें तो ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते के बाद से ये लगातार टिकी हुई है. अगर सैयारा यूएस/कनाडा में ऐसे ही टिकी रहती है तो इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हो जाएगी. दोनों फिल्मों के बीच जंग छिड़ी हुई है. देखना होगा कौन बाजी मारता है. इंडिया में की इतनी कमाई सैयारा के इंडिया में कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म 324 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. वहीं कुली की बात करें तो इसने अब तक 216 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ये भी पढ़ें: टीवी हो या ओटीटी, जानें कब और कहां देख पाएंगे 'बिग बॉस 19', सलमान खान के अलावा ये होंगे होस्ट?

जुलाई और अगस्त का महीना सिनेमा लवर्स के लिए बहुत शानदार रहा है. जुलाई में सैयारा और अगस्त में कुली, वॉर 2 धाक जमाए बैठी हैं. कुली बीते हफ्ते ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और पहले ही हफ्ते में ये वर्ल्डवाइड 400 करोड़ कमाकर रिकॉर्ड तोड़कर बैठी है. हालांकि फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आ गई है जिसके बाद 500 करोड़ कमा पाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. ओवरसीज मार्केट में कुली ने सैयारा को पीछे छोड़ने की तैयारी कर ली है. अगर कुली आगे निकल गई तो इस साल की ओवरसीज सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.
कुली और सैयारा दोनों के बीच कांटे की जंग चल रही है. सैयारा को पीछे छोड़ने की तैयारी पूरी कर ली गई है. सोमवार को कुली के ओवरसीज कलेक्शन में भारी गिरावट आई है. अगर फिल्म टिक जाती है तो इसके लिए 20 मिलियन यूएसडी कमाना मुश्किल नहीं है.
किसने की कितनी कमाई
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सैयारा 18 मिलियन डॉलर के साथ नंबर 1 पर टिकी हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर कुली ने 17.50 मिलियन डॉलर के साथ अपनी जगह बनाई है. तीसरे नंबर पर मोहनलाल की एम्पुराण 16.90 मिलियन डॉलर, चौथे नंबर पर थुडारम 11 मिलियन डॉलर और पांचवें नंबर पर छावा 10.25 मिलियन डॉलर के साथ अपनी जगह बनाए हुए हैं.
सैयारा की बात करें तो ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते के बाद से ये लगातार टिकी हुई है. अगर सैयारा यूएस/कनाडा में ऐसे ही टिकी रहती है तो इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हो जाएगी. दोनों फिल्मों के बीच जंग छिड़ी हुई है. देखना होगा कौन बाजी मारता है.
इंडिया में की इतनी कमाई
सैयारा के इंडिया में कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म 324 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. वहीं कुली की बात करें तो इसने अब तक 216 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
ये भी पढ़ें: टीवी हो या ओटीटी, जानें कब और कहां देख पाएंगे 'बिग बॉस 19', सलमान खान के अलावा ये होंगे होस्ट?
What's Your Reaction?






