Box Office: 2270 करोड़ में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में कमाए थे 11340 करोड़, 'महावतार नरसिम्हा' ने इसे भी पीछे छोड़ा!
'महावतार नरसिम्हा' को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए आज 17 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म ने आज ही इंडियन बॉक्स ऑफिस हिस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेटेड फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है. फिल्म पहले ही इंडिया में बनी सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेटेड फिल्म बन चुकी थी. अब ये इंडियन बॉक्स ऑफिस पर वो फिल्म भी बन चुकी है जिसने सबसे ज्यादा कमाई वाली हॉलीवुड फिल्म 'द लॉयन किंग' का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. 'महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सैक्निल्क के मुताबिक, भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार पर बनी इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 44.75 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 73.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. 15वें दिन फिल्म का कलेक्शन 7.5 करोड़ और 16वें दिन 19.45 करोड़ रहा. अब 17वें दिन यानी आज फिल्म ने 6:20 बजे तक 14.59 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 159.69 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. अभी इनमें बदलाव हो सकता है. 'महावतार नरसिम्हा' ने हाल में ही बनाए ये बड़े रिकॉर्ड इस फिल्म ने 16वें दिन इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरे नंबर की फिल्म 'मुफासा द लॉयन किंग' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पार कर लिया था. इस फिल्म ने 137.85 करोड़ रुपये कमाए थे. 16वें दिन ही इस फिल्म ने 104.14 करोड़ कमाते हुए हिंदी में 100 करोड़ कमाने वाली एनिमेटेड फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. इस बारे में फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी है. 17वें दिन फिल्म ने इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई वाली हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म 'द लॉयन किंग' का रिकॉर्ड तोड़कर नंबर वन कमाई वाली एनिमेटेड फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. बता दें कि इस फिल्म ने इंडिया में 158.40 करोड़ और वर्ल्डवाइड 11340 करोड़ रुपये कमाए थे. बॉक्स ऑफिस मोजो के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीब 2270 करोड़ रुपये था. View this post on Instagram A post shared by Hombale Films (@hombalefilms) 'महावतार नरसिम्हा' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन कोईमोई के मुताबिक, फिल्म को डायरेक्टर अश्विन कुमार ने सिर्फ 15 करोड़ के बजट में तैयार किया है. होम्बेल फिल्म्स के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल में पोस्ट कर बताया गया है कि इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 175 करोड़ की ग्रॉस कमाई सिर्फ 16 दिन में ही कर ली थी.

'महावतार नरसिम्हा' को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए आज 17 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म ने आज ही इंडियन बॉक्स ऑफिस हिस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेटेड फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है.
फिल्म पहले ही इंडिया में बनी सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेटेड फिल्म बन चुकी थी. अब ये इंडियन बॉक्स ऑफिस पर वो फिल्म भी बन चुकी है जिसने सबसे ज्यादा कमाई वाली हॉलीवुड फिल्म 'द लॉयन किंग' का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.
'महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार पर बनी इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 44.75 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 73.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. 15वें दिन फिल्म का कलेक्शन 7.5 करोड़ और 16वें दिन 19.45 करोड़ रहा.
अब 17वें दिन यानी आज फिल्म ने 6:20 बजे तक 14.59 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 159.69 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. अभी इनमें बदलाव हो सकता है.
'महावतार नरसिम्हा' ने हाल में ही बनाए ये बड़े रिकॉर्ड
- इस फिल्म ने 16वें दिन इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरे नंबर की फिल्म 'मुफासा द लॉयन किंग' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पार कर लिया था. इस फिल्म ने 137.85 करोड़ रुपये कमाए थे.
- 16वें दिन ही इस फिल्म ने 104.14 करोड़ कमाते हुए हिंदी में 100 करोड़ कमाने वाली एनिमेटेड फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. इस बारे में फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी है.
- 17वें दिन फिल्म ने इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई वाली हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म 'द लॉयन किंग' का रिकॉर्ड तोड़कर नंबर वन कमाई वाली एनिमेटेड फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. बता दें कि इस फिल्म ने इंडिया में 158.40 करोड़ और वर्ल्डवाइड 11340 करोड़ रुपये कमाए थे. बॉक्स ऑफिस मोजो के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीब 2270 करोड़ रुपये था.
View this post on Instagram
'महावतार नरसिम्हा' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
कोईमोई के मुताबिक, फिल्म को डायरेक्टर अश्विन कुमार ने सिर्फ 15 करोड़ के बजट में तैयार किया है. होम्बेल फिल्म्स के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल में पोस्ट कर बताया गया है कि इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 175 करोड़ की ग्रॉस कमाई सिर्फ 16 दिन में ही कर ली थी.
What's Your Reaction?






