Box Office: 'लोका चैप्टर 1' के आगे सब फेल, न 'बागी 4' दे पाई मात, न ही 'कन्ज्यूरिंग' हिला पाई सिंहासन
बॉक्स ऑफिस पर आज एक नहीं बल्कि कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं जैसे टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4', 'द बंगाल फाइल्स', विद्युत जामवाल की 'दिल मद्रासी' और ओपनिंग डे पर ही बवाल मचाने वाली हॉलीवुड फिल्म 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स'. इसके बावजूद 9 दिन पहले ही बॉक्स ऑफिस पर आ चुकी मलयालम फिल्म 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' को कोई भी नुकसान नहीं हुआ. इसका उल्टा इसकी कमाई पिछले दिनों के मुकाबले और बढ़ गई. तो चलिए जान लेते हैं फिल्म की अब तक की कमाई. 'लोका चैप्टर 1' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस फिल्म ने सिर्फ 2.7 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी. लेकिन फिल्म की कमाई अगले ही दिन से बढ़ने लगी और दूसरे और तीसरे दिन ये कमाई 4 करोड़ और 7.6 करोड़ तक पहुंच गई. चौथे-पांचवें दिन फिल्म का कलेक्शन 10.1 और 7.2 करोड़ रुपये रहा. छठवें और सातवें दिन भी फिल्म ने 7.75 और 7.1 करोड़ कमाए. 8वें दिन 8.35 करोड़ रुपये कमाते हुए फिल्म ने अपने 8 दिनों के एक्सटेंडेड फर्स्ट वीक में 54.7 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया. वहीं आज 9वें दिन 10:20 बजे तक ये कमाई 7.79 करोड़ रुपये हो चुकी है और टोटल कलेक्शन 62.49 करोड़ पहुंच गया है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है. 'लोका चैप्टर 1' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन मलयालम की पहली फीमेल सुपरहीरो फिल्म को सिर्फ 30 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है और इसने 8 दिनों में सैक्निल्क के मुताबिक वर्ल्डवाइड 123.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसमें अभी तक का घरेलू कलेक्शन जोड़ दें तो फिल्म ने अपने बजट का करीब 440 प्रतिशत निकाल लिया है. भले ही 'बागी 4' ने अभी तक 12 करोड़ और 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' 18 करोड़ रुपये कमा लिए हों, लेकिन इनकी कमाई का कोई भी नेगेटिव असर 'लोका चैप्टर 1' पर नहीं पड़ा है. View this post on Instagram A post shared by Dulquer Salmaan (@dqsalmaan) 'लोका चैप्टर 1' के बारे में इस फिल्म में प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन लीड रोल में हैं. फिल्म को दुलकर सलमान ने प्रोड्यूस किया है और इसके डायरेक्टर डोमिनिक अरुण ने किया है. फिल्म जिस तरह से कमा रही है उसे देखकर लग रहा है कि इसकी स्पीड अभी धीमी नहीं होने वाली है और इस वीकेंड ये फिर से कोई नया रिकॉर्ड बना सकती है.

बॉक्स ऑफिस पर आज एक नहीं बल्कि कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं जैसे टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4', 'द बंगाल फाइल्स', विद्युत जामवाल की 'दिल मद्रासी' और ओपनिंग डे पर ही बवाल मचाने वाली हॉलीवुड फिल्म 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स'.
इसके बावजूद 9 दिन पहले ही बॉक्स ऑफिस पर आ चुकी मलयालम फिल्म 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' को कोई भी नुकसान नहीं हुआ. इसका उल्टा इसकी कमाई पिछले दिनों के मुकाबले और बढ़ गई. तो चलिए जान लेते हैं फिल्म की अब तक की कमाई.
'लोका चैप्टर 1' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस फिल्म ने सिर्फ 2.7 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी. लेकिन फिल्म की कमाई अगले ही दिन से बढ़ने लगी और दूसरे और तीसरे दिन ये कमाई 4 करोड़ और 7.6 करोड़ तक पहुंच गई. चौथे-पांचवें दिन फिल्म का कलेक्शन 10.1 और 7.2 करोड़ रुपये रहा. छठवें और सातवें दिन भी फिल्म ने 7.75 और 7.1 करोड़ कमाए.
8वें दिन 8.35 करोड़ रुपये कमाते हुए फिल्म ने अपने 8 दिनों के एक्सटेंडेड फर्स्ट वीक में 54.7 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया. वहीं आज 9वें दिन 10:20 बजे तक ये कमाई 7.79 करोड़ रुपये हो चुकी है और टोटल कलेक्शन 62.49 करोड़ पहुंच गया है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
'लोका चैप्टर 1' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
मलयालम की पहली फीमेल सुपरहीरो फिल्म को सिर्फ 30 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है और इसने 8 दिनों में सैक्निल्क के मुताबिक वर्ल्डवाइड 123.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसमें अभी तक का घरेलू कलेक्शन जोड़ दें तो फिल्म ने अपने बजट का करीब 440 प्रतिशत निकाल लिया है.
भले ही 'बागी 4' ने अभी तक 12 करोड़ और 'द कन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' 18 करोड़ रुपये कमा लिए हों, लेकिन इनकी कमाई का कोई भी नेगेटिव असर 'लोका चैप्टर 1' पर नहीं पड़ा है.
View this post on Instagram
'लोका चैप्टर 1' के बारे में
इस फिल्म में प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन लीड रोल में हैं. फिल्म को दुलकर सलमान ने प्रोड्यूस किया है और इसके डायरेक्टर डोमिनिक अरुण ने किया है. फिल्म जिस तरह से कमा रही है उसे देखकर लग रहा है कि इसकी स्पीड अभी धीमी नहीं होने वाली है और इस वीकेंड ये फिर से कोई नया रिकॉर्ड बना सकती है.
What's Your Reaction?






