Box Office: 'महावतार नरसिम्हा' ने इंडिया में दूसरे नंबर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया, पहले नंबर वाला भी तोड़ेगी!
'महावतार नरसिम्हा' ने इंडिया में बनी सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेटेड फिल्म का रिकॉर्ड तभी तोड़ दिया था जब इसने 2005 में आई 'हनुमान' का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया था. अब फिल्म ने इंडिया में रिलीज हुई अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली दो एनिमेटेड फिल्मों में से एक का लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. तो चलिए जानते हैं फिल्म की अब तक की कमाई साथ ही जानेंगे कि फिल्म ने अब किस बड़ी एनिमेटेड फिल्म को टारगेट किया है. 'महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सैक्निल्क के मुताबिक, होम्बेल फिल्म्स के 'महावतार' यूनिवर्स की पहली फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने पहले हफ्ते में 44.75 करोड़ का शानदार बिजनेस किया. दूसरे हफ्ते वर्ड ऑफ माउथ की वजह से 'सैयारा' और 'सन ऑफ सरदार 2'- 'धड़क 2' जैसी फिल्मों के सामने भी फिल्म ने अद्भुत कलेक्शन किया. दूसरे हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 73.4 करोड़ हो गया. वहीं 15वें दिन ये 7.5 करोड़ हुआ और 16वें दिन 8:05 बजे तक 14.55 करोड़ कमाते हुए इसने टोटल 140.2 करोड़ कमा लिए हैं. 'महावतार नरसिम्हा' ने तोड़ा 'मुफासा द लॉयन किंग' का रिकॉर्ड पिछले साल आई हॉलीवुड की फिल्म 'मुफासा द लॉयन किंग' इंडिया में 137.85 करोड़ कमाकर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेटेड फिल्म का रिकॉर्ड बनाया था. इस फिल्म ने ये रिकॉर्ड लाइफटाइम में बनाया था, जबकि 'महावतार नरसिम्हा' ने इसे सिर्फ 16 दिन में पीछे कर दिया है. 'महावतार नरसिम्हा' का अगला टारगेट 'द लॉयन किंग' हॉलीवुड की 2019 में आई फिल्म 'द लॉयन किंग' अब 'महावतार नरसिम्हा' का अगला टारगेट है. इसने 158.40 करोड़ कमाए थे. अगर इसे ये फिल्म पीछे छोड़ती है तो इंडिया में रिलीज हुई किसी भी देसी-विदेशी एनिमेटेड फिल्म से ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन जाएगी. फिल्म के कलेक्शन में तीसरे वीकेंड में इजाफा देखकर लग रहा है कि ये रिकॉर्ड अब ज्यादा दिन सेफ नहीं रह गया है. View this post on Instagram A post shared by Hombale Films (@hombalefilms) 'महावतार नरसिम्हा' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन कोईमोई के मुताबिक, इस फिल्म को सिर्फ 15 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 15 दिनों में वर्ल्डवाइड 156 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

'महावतार नरसिम्हा' ने इंडिया में बनी सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेटेड फिल्म का रिकॉर्ड तभी तोड़ दिया था जब इसने 2005 में आई 'हनुमान' का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया था.
अब फिल्म ने इंडिया में रिलीज हुई अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली दो एनिमेटेड फिल्मों में से एक का लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. तो चलिए जानते हैं फिल्म की अब तक की कमाई साथ ही जानेंगे कि फिल्म ने अब किस बड़ी एनिमेटेड फिल्म को टारगेट किया है.
'महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, होम्बेल फिल्म्स के 'महावतार' यूनिवर्स की पहली फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने पहले हफ्ते में 44.75 करोड़ का शानदार बिजनेस किया. दूसरे हफ्ते वर्ड ऑफ माउथ की वजह से 'सैयारा' और 'सन ऑफ सरदार 2'- 'धड़क 2' जैसी फिल्मों के सामने भी फिल्म ने अद्भुत कलेक्शन किया.
दूसरे हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 73.4 करोड़ हो गया. वहीं 15वें दिन ये 7.5 करोड़ हुआ और 16वें दिन 8:05 बजे तक 14.55 करोड़ कमाते हुए इसने टोटल 140.2 करोड़ कमा लिए हैं.
'महावतार नरसिम्हा' ने तोड़ा 'मुफासा द लॉयन किंग' का रिकॉर्ड
- पिछले साल आई हॉलीवुड की फिल्म 'मुफासा द लॉयन किंग' इंडिया में 137.85 करोड़ कमाकर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेटेड फिल्म का रिकॉर्ड बनाया था.
- इस फिल्म ने ये रिकॉर्ड लाइफटाइम में बनाया था, जबकि 'महावतार नरसिम्हा' ने इसे सिर्फ 16 दिन में पीछे कर दिया है.
'महावतार नरसिम्हा' का अगला टारगेट 'द लॉयन किंग'
हॉलीवुड की 2019 में आई फिल्म 'द लॉयन किंग' अब 'महावतार नरसिम्हा' का अगला टारगेट है. इसने 158.40 करोड़ कमाए थे. अगर इसे ये फिल्म पीछे छोड़ती है तो इंडिया में रिलीज हुई किसी भी देसी-विदेशी एनिमेटेड फिल्म से ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन जाएगी.
फिल्म के कलेक्शन में तीसरे वीकेंड में इजाफा देखकर लग रहा है कि ये रिकॉर्ड अब ज्यादा दिन सेफ नहीं रह गया है.
View this post on Instagram
'महावतार नरसिम्हा' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
कोईमोई के मुताबिक, इस फिल्म को सिर्फ 15 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 15 दिनों में वर्ल्डवाइड 156 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
What's Your Reaction?






