साउथ सुपरस्टटार राम चरण (Ram Charan) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में RRR स्टार एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहे हैं, लेकिन नंगे पांव. जी हां, वीडियो में ब्लैक कलर का कुर्ता पजामा पहने रामचरण तेजी से नंगे पाव चलते दिखाई देते हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर रामचरण एयरपोर्ट पर बिना जूतों के क्यों घूम रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रामचरण मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए. खबरों की मानें तो रामचरण ऑस्कर अटेंड करने के लिए रवाना हुए हैं. रामचरण गणपति बप्पा के भक्त हैं. ऐसे में वे फास्टिंग के दौरान नंगे पांव ही चलते हैं. रामचरण को ऐसे देख कर उनके फैंस उनसे और प्रभावित हो रहे हैं.
ऑस्कर नॉमिनेशन की लिस्ट में रामचरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR
बता दें, रामचरण की फिल्म आरआरआर को देशभर में ही नहीं विदेशों में भी खूब प्यार मिला है. एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की आरआरआर के दोनों स्टार्स रामचरण और जूनियर एनटीआर ने इस फिल्म के जरिए खूब तारीफें लूटी हैं. ऐसे में इस फिल्म को कई अमेरिकन मैग्जीन्स और न्यूज पोर्टेल्स द्वारा जारी ऑस्कर नॉमिनेशन्स लिस्ट 2023 में शामिल किया. वहीं फाइनल ऑस्कर लिस्ट में भी आरआरआर को शामिल किया गया है.
हर तरफ छाई थी नाटो-नाटो की दीवानगी
इस फिल्म ने देशभर में सिनेमाघरों में तो तहलका मचाया ही थी. वहीं ओटीटी पर भी इस फिल्म ने खूब धमाल मचाया था. नेटफ्लिक्स पर रिलीज के बाद आरआरआर ने विदेशी दर्शकों को भी खूब लुभाया. इस फिल्म का म्यूजिक हर तरफ छाया रहा और विदेशों में भी खूब पसंद किया गया. गाना ‘नाटो-नाटो’ तो सबकी जुबां पर छा गया था. इतना ही नहीं इस गाने के फुट सिग्नेचर स्टेप्स को भी खूब फॉलो किया गया.
एमएम कीरावनी द्वारा कंपोज्ड इस फिल्म के गाने ने 80वें गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में ‘द बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’कैटेगिरी में भी जीत हासिल की है. अब उम्मीद की जा रही है कि 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में ‘ऑरिजनल सॉन्ग’ कैटेगिरी में शॉर्टलिस्ट इस गाने को ऑस्कर से नवाजा जाएगा. बताते चलें कि रामचरण ने कुछ वक्त पहले कहा था कि अगर वह ऑस्कर जीतते हैं तो वे जूनियर एनटीआर स्टेज पर 17 बार ‘नाटू नाटू’ पर डांस करने से गुरेज नहीं करेंगे.