Bigg Boss Richest Contestant: करोड़ों के मालिक हैं बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट, किसी के पास विदेश में है घर तो कोई चलाता है बिजनेस

बिग बॉस का हर सीजन शानदार रहा है. शो में हर साल कई कंटेस्टेंट आते हैं जो लोगों को इंप्रेस करते हैं. बिग बॉस के घर सीजन में कई अमीर कंटेस्टेंट आते हैं जिनकी नेटवर्थ सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. बिग बॉस ओटीटी से लेकर बिग बॉस की विनर तेजस्वी प्रकाश तक कई सेलेब्स ऐसे हैं जो इंडिया में एक्टिंग के साथ अपना बिजनेस चला रहे हैं साथ ही विदेशों में भी उनकी प्रॉपर्टी है. अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 फेम अरमान मलिक ने खुलासा किया था कि उनकी नेटवर्थ 200 करोड़ के करीब है. उनके पास 10 फ्लैट हैं. जिसमें से 4 उनकी दोनों पत्नियों और बच्चों के लिए हैं और 6 उनके स्टाफ के लिए हैं. अरमान अपना शूटिंग स्टूडियो भी चलाते हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Armaan Malik (@armaan__malik9) तेजस्वी प्रकाशतेजस्वी प्रकाश बिग बॉस भी जीत चुकी हैं. उनकी नेटवर्थ 25 करोड़ है. वो साल का 2 करोड़ कमाती हैं, वहीं 15 लाख महीना कमाती हैं. तेजस्वी प्रकाश की मुंबई, गोवा और दुबई में प्रॉपर्टी है. विक्की जैनविक्की जैन अमीर फैमिली से हैं. उनका कोल का करीब 100 करोड़ का बिजनेस है. उनकी अपनी नेटवर्थ करीब 130 करोड़ है. इसके साथ ही उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां और एक 8 बीएचके मैंशन भी है.           View this post on Instagram                       A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) अली गोनीअली गोनी सीजन 15 के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट थे. उनकी नेटवर्थ करीब 25 करोड़ है. वो एक टीवी शो के लिए पर डे 2.5 लाख लेते हैं. उनका अपना ऑर्गेनिक बिजनेस भी है जिसमें वो कश्मीरी प्रोडक्ट जैसे बादाम, अखरोट बेचते हैं. साजिद खानडायरेक्टर साजिद खान की नेटवर्थ करीब 40 करोड़ है. जो उन्हें इस शो का सबसे अमीर कंटेस्टेंट बनाता है. एल्विश यादवएल्विश यादव की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद से वो हर जगह छा गए थे. अभी भी वो कई रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 50 करोड़ है. शहनाज गिल बिग बॉस के बाद से शहनाज गिल का करियर एक दम बढ़ गया है. बिग बॉस के बाद शहनाज कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं उनकी नेटवर्थ करीब 33 करोड़ है.           View this post on Instagram                       A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) ये भी पढ़ें: Vash Level 2 Box Office Day 7: 'वॉर 2'-'कुली' पिट गई, लेकिन इस फिल्म ने चुपचाप 7 दिन में वसूल लिया अपना 100 फीसदी बजट

Sep 3, 2025 - 09:30
 0
Bigg Boss Richest Contestant: करोड़ों के मालिक हैं बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट, किसी के पास विदेश में है घर तो कोई चलाता है बिजनेस

बिग बॉस का हर सीजन शानदार रहा है. शो में हर साल कई कंटेस्टेंट आते हैं जो लोगों को इंप्रेस करते हैं. बिग बॉस के घर सीजन में कई अमीर कंटेस्टेंट आते हैं जिनकी नेटवर्थ सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. बिग बॉस ओटीटी से लेकर बिग बॉस की विनर तेजस्वी प्रकाश तक कई सेलेब्स ऐसे हैं जो इंडिया में एक्टिंग के साथ अपना बिजनेस चला रहे हैं साथ ही विदेशों में भी उनकी प्रॉपर्टी है.

अरमान मलिक

बिग बॉस ओटीटी 3 फेम अरमान मलिक ने खुलासा किया था कि उनकी नेटवर्थ 200 करोड़ के करीब है. उनके पास 10 फ्लैट हैं. जिसमें से 4 उनकी दोनों पत्नियों और बच्चों के लिए हैं और 6 उनके स्टाफ के लिए हैं. अरमान अपना शूटिंग स्टूडियो भी चलाते हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Armaan Malik (@armaan__malik9)

तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस भी जीत चुकी हैं. उनकी नेटवर्थ 25 करोड़ है. वो साल का 2 करोड़ कमाती हैं, वहीं 15 लाख महीना कमाती हैं. तेजस्वी प्रकाश की मुंबई, गोवा और दुबई में प्रॉपर्टी है.

विक्की जैन
विक्की जैन अमीर फैमिली से हैं. उनका कोल का करीब 100 करोड़ का बिजनेस है. उनकी अपनी नेटवर्थ करीब 130 करोड़ है. इसके साथ ही उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां और एक 8 बीएचके मैंशन भी है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

अली गोनी
अली गोनी सीजन 15 के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट थे. उनकी नेटवर्थ करीब 25 करोड़ है. वो एक टीवी शो के लिए पर डे 2.5 लाख लेते हैं. उनका अपना ऑर्गेनिक बिजनेस भी है जिसमें वो कश्मीरी प्रोडक्ट जैसे बादाम, अखरोट बेचते हैं.

साजिद खान
डायरेक्टर साजिद खान की नेटवर्थ करीब 40 करोड़ है. जो उन्हें इस शो का सबसे अमीर कंटेस्टेंट बनाता है.

एल्विश यादव
एल्विश यादव की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद से वो हर जगह छा गए थे. अभी भी वो कई रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 50 करोड़ है.

शहनाज गिल

बिग बॉस के बाद से शहनाज गिल का करियर एक दम बढ़ गया है. बिग बॉस के बाद शहनाज कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं उनकी नेटवर्थ करीब 33 करोड़ है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

ये भी पढ़ें: Vash Level 2 Box Office Day 7: 'वॉर 2'-'कुली' पिट गई, लेकिन इस फिल्म ने चुपचाप 7 दिन में वसूल लिया अपना 100 फीसदी बजट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow