Bigg Boss 19 आज की हाइलाइट्स कुनिका VS तान्या मित्तल VS गौरव खन्ना; बोरिंग अत इतस पीक
Bigg Boss 19 आज के Highlights | Kunickaa VS Tanya Mittal VS Gaurav Khanna; BORING At Its Peak Bigg Boss 19 episode सच में थोड़ा boreing रहा। Kunickaa Sadanand और Tanya Mittal के बीच जो tremendous clash देखने की मिली थी उसके बाद से घर में सिर्फ वही बातें चल रही है ऐसा लग रहा है की ऐसा लग रहा है Bigg Boss का घर चलने का Responsibility सिर्फ Kunickaa और Tanya ने ही लिया बाकियों का कोई roll नजर ही नहीं आ रहा है ,और वो बोरिंग लगने लगी। दोनों के बीच लगातार dispute और personal comments ने show का fun spoiled कर दिया। Tanya बार-बार अपना stand साफ करने की कोशिश करती रहीं, लेकिन Kunickaa हर बात को challenge करने के अंदाज में सामने आईं। वहीं Gaurav Khanna, जो अक्सर शांत और composed रहते हैं, आज काफी defensive नजर आए। उनकी Tanya से बहस एक awkward लड़ाई में बदल गई। बाकी घरवाले बीच-बचाव करते दिखे लेकिन situation संभलने की बजाय और खिंचती चली गई। Nomination task से भी audience को thrill मिलने की उम्मीद थी, लेकिन contestants ने strategies इतनी openly discuss कर लीं कि task का excitement ही खत्म हो गया। कुल मिलाकर आज का episode audience के लिए काफी dull साबित हुआ और सच में इसे “BORING at its peak” कहना सही रहेगा। अब देखना है कि आने वाले twist और tasks घर के माहौल को interesting बना पाते हैं या नहीं।

Bigg Boss 19 आज के Highlights | Kunickaa VS Tanya Mittal VS Gaurav Khanna; BORING At Its Peak
Bigg Boss 19 episode सच में थोड़ा boreing रहा। Kunickaa Sadanand और Tanya Mittal के बीच जो tremendous clash देखने की मिली थी उसके बाद से घर में सिर्फ वही बातें चल रही है ऐसा लग रहा है की ऐसा लग रहा है Bigg Boss का घर चलने का Responsibility सिर्फ Kunickaa और Tanya ने ही लिया बाकियों का कोई roll नजर ही नहीं आ रहा है ,और वो बोरिंग लगने लगी। दोनों के बीच लगातार dispute और personal comments ने show का fun spoiled कर दिया। Tanya बार-बार अपना stand साफ करने की कोशिश करती रहीं, लेकिन Kunickaa हर बात को challenge करने के अंदाज में सामने आईं। वहीं Gaurav Khanna, जो अक्सर शांत और composed रहते हैं, आज काफी defensive नजर आए। उनकी Tanya से बहस एक awkward लड़ाई में बदल गई। बाकी घरवाले बीच-बचाव करते दिखे लेकिन situation संभलने की बजाय और खिंचती चली गई। Nomination task से भी audience को thrill मिलने की उम्मीद थी, लेकिन contestants ने strategies इतनी openly discuss कर लीं कि task का excitement ही खत्म हो गया। कुल मिलाकर आज का episode audience के लिए काफी dull साबित हुआ और सच में इसे “BORING at its peak” कहना सही रहेगा। अब देखना है कि आने वाले twist और tasks घर के माहौल को interesting बना पाते हैं या नहीं।
What's Your Reaction?






