Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: इस हफ्ते हुआ डबल एलिमिनेशन, घर से बेघर हुए ये दो कंटेस्टेंट
'बिग बॉस 19' का ये हफ्ता बहुत स्पेशल रहा क्योंकि इस बार घरवाले 'वीकेंड का वार' में सलमान खान की डांट से बच गए. सलमान खान अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लद्दाख में थे इसीलिए उनकी जगह 'वीकेंड का वार' फराह खान, अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने होस्ट किया. शनिवार को तो 'बिग बॉस 19' के घर से कोई बाहर नहीं हुआ, लेकिन रविवार को शो से दो कंटेस्टेंट बाहर हो गए हैं. इस हफ्ते 'बिग बॉस 19' के घर में चार कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे. आवेज दरबार, नगमा मिराजकार, नतालिया और मृदुल तिवारी इस वीक घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे. अब संडे को 'वीकेंड का वार' में पहले नतालिया घर से एविक्ट हो गईं. इसके बाद होस्ट फराह खान ने डबल एविक्शन का सरप्राइज दिया और नगमा मिराजकर भी शो से बाहर हो गईं. क्यों घर से बेघर हुईं नगमा मिराजकर?फराह खान ने नगमा मिराजकर के एविक्शन की वजह भी बताई. उन्होंने कहा- 'आपसे कितनी बार कहा गया कि एक्टिव हो जाओ ये तीन हफ्ते और ये सभी के लिए वेक अप कॉल है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की बाहर आपके कितने फैंस और फॉलोवर्स हैं. अगर आप घर में एक्टिव नहीं रहेंगे तो आपको वोट नहीं मिलेंगे.' नगमा के एविक्शन पर आवेज ने किया रिएक्टनगमा मिराजकर के एविक्शन को लेकर आवेज दरबार ने कहा- 'ये बहुत स्ट्रॉन्ग है, मैंने इससे बहुत कुछ सीखा है. आधा सोशल मीडिया मैंने इससे सीखा है क्योंकि मैं तो जानता भी नहीं था कि सोशल मीडिया क्या है. मैं अपने डांस में बिजी रहता था. मुझे पता है ये स्ट्रॉन्ग और टैलेंटेड है, लेकिन दो हफ्तों से बीमार थी इसीलिए ये एक्टिव नहीं रह पाई.' वहीं जाते-जाते नगमा ने आवेज से कहा- 'मेरे बिना बहुत अच्छा परफॉर्म करना. मैं बाहर शादी की तैयारी करके रखती हूं.' नतालिया हुईं एविक्ट तो मृदुल ने कहा- 'सॉरी'मृदुल तिवारी भी अपनी दोस्त नतालिया के एविक्शन से दुखी नजर आए. उन्होंने अशनूर कौर की मदद से नतालिया को इंग्लिश में कहा- 'जब ये घर में आई थी तो ये सबसे पहले मेरी दोस्त बनी थी और मैं इसके साथ नजर आया होगा.' इसके बाद मृदुल ने कहा- 'सॉरी, क्योंकि तुम्हें मेरी वजह से जाना पड़ रहा है.'

'बिग बॉस 19' का ये हफ्ता बहुत स्पेशल रहा क्योंकि इस बार घरवाले 'वीकेंड का वार' में सलमान खान की डांट से बच गए. सलमान खान अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लद्दाख में थे इसीलिए उनकी जगह 'वीकेंड का वार' फराह खान, अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने होस्ट किया. शनिवार को तो 'बिग बॉस 19' के घर से कोई बाहर नहीं हुआ, लेकिन रविवार को शो से दो कंटेस्टेंट बाहर हो गए हैं.
इस हफ्ते 'बिग बॉस 19' के घर में चार कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे. आवेज दरबार, नगमा मिराजकार, नतालिया और मृदुल तिवारी इस वीक घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे. अब संडे को 'वीकेंड का वार' में पहले नतालिया घर से एविक्ट हो गईं. इसके बाद होस्ट फराह खान ने डबल एविक्शन का सरप्राइज दिया और नगमा मिराजकर भी शो से बाहर हो गईं.
क्यों घर से बेघर हुईं नगमा मिराजकर?
फराह खान ने नगमा मिराजकर के एविक्शन की वजह भी बताई. उन्होंने कहा- 'आपसे कितनी बार कहा गया कि एक्टिव हो जाओ ये तीन हफ्ते और ये सभी के लिए वेक अप कॉल है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की बाहर आपके कितने फैंस और फॉलोवर्स हैं. अगर आप घर में एक्टिव नहीं रहेंगे तो आपको वोट नहीं मिलेंगे.'
नगमा के एविक्शन पर आवेज ने किया रिएक्ट
नगमा मिराजकर के एविक्शन को लेकर आवेज दरबार ने कहा- 'ये बहुत स्ट्रॉन्ग है, मैंने इससे बहुत कुछ सीखा है. आधा सोशल मीडिया मैंने इससे सीखा है क्योंकि मैं तो जानता भी नहीं था कि सोशल मीडिया क्या है. मैं अपने डांस में बिजी रहता था. मुझे पता है ये स्ट्रॉन्ग और टैलेंटेड है, लेकिन दो हफ्तों से बीमार थी इसीलिए ये एक्टिव नहीं रह पाई.' वहीं जाते-जाते नगमा ने आवेज से कहा- 'मेरे बिना बहुत अच्छा परफॉर्म करना. मैं बाहर शादी की तैयारी करके रखती हूं.'
नतालिया हुईं एविक्ट तो मृदुल ने कहा- 'सॉरी'
मृदुल तिवारी भी अपनी दोस्त नतालिया के एविक्शन से दुखी नजर आए. उन्होंने अशनूर कौर की मदद से नतालिया को इंग्लिश में कहा- 'जब ये घर में आई थी तो ये सबसे पहले मेरी दोस्त बनी थी और मैं इसके साथ नजर आया होगा.' इसके बाद मृदुल ने कहा- 'सॉरी, क्योंकि तुम्हें मेरी वजह से जाना पड़ रहा है.'
What's Your Reaction?






