Bigg Boss 19 Update: 'वीकेंड का वार' में इस कंटेस्टेंट की आएगी सामत तो इसकी सलमान खान करेंगे जमकर तारीफ
'बिग बॉस 19' का जबसे प्रीमियर हुआ है, ये शो सुर्खियों में छाया हुआ है. बढ़ते दिनों के साथ शो और भी मजेदार होता जा रहा है. इस बार शो में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से लेकर यूट्यूबर्स तक ने एंट्री ली है. महज कुछ ही दिनों में कंटेस्टेंट्स के असली चेहरे सामने आने शुरू हो गए हैं. घर में एंट्री मारते ही कंटेस्टेंट्स ने लड़ाई करना शुरू कर दिया है. ऐसे में फैंस को वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतजार है. ये वीकेंड का वार कुछ ज्यादा ही खास होने वाला है, क्योंकि इस सीजन का पहला वीकेंड है. बता दें इस वीकेंड का वार में ये कंटेस्टेंट सलमान खान के गुस्से का शिकार होने वाला है. सलमान खान करेंगे तान्या की तारीफ वहीं तान्या मित्तल की सलमान खान खूब तारीफ करने वाले हैं. सलमान खान शो के इस पहले वीकेंड का वार में घरवालों से रूबरू होंगे. सलमान खान इस दौरान तान्या की तारीफ करते हुए कहेंगे कि वो अच्छा खेल रही हैं. इतना ही नहीं बल्कि सलमान तान्या को ये भी कहने वाले हैं कि उन्होंने इस हफ्ते लोगों को सबसे ज्यादा एंटरटेन किया है. View this post on Instagram A post shared by TCX.official (@tellychakkar) अमाल मलिक को मिलेगा सरप्राइज दूसरी तरफ सलमान खान को दो कंटेस्टेंट्स पर भड़कते हुए देखा जाएगा. सबसे पहले तो एक्टर का गुस्सा बसीर अली पर फूटने वाला है. बसीर को सलमान उनका असली चेहरा दिखाएंगे. इतना ही नहीं बल्कि सलमान खान सिंगर अमाल मलिक हो भी लताड़ लगाते हुए नजर आएंगे. इसी बीच सिंगर को एक बड़ा सरप्राइज भी मिलता है. क्योंकि सलमान खान शो पर उनकी गर्लफ्रेंड को बुलाने वाले हैं. अमाल जब उन्हें देखते हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. बता दें बसीर अली ने जबसे शो में एंट्री ली है अपने एटीट्यूड को लेकर चर्चा में हैं. उनकी तुलना आसिम रियाज तक से हो रही है. ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 19 Winner Name Leak: इस कंटेस्टेंट ने गलती से बता दिया कौन बनेगा 'बिग बॉस 19' का विनर? सोशल मीडिया पर मचा बवाल

'बिग बॉस 19' का जबसे प्रीमियर हुआ है, ये शो सुर्खियों में छाया हुआ है. बढ़ते दिनों के साथ शो और भी मजेदार होता जा रहा है. इस बार शो में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से लेकर यूट्यूबर्स तक ने एंट्री ली है. महज कुछ ही दिनों में कंटेस्टेंट्स के असली चेहरे सामने आने शुरू हो गए हैं.
घर में एंट्री मारते ही कंटेस्टेंट्स ने लड़ाई करना शुरू कर दिया है. ऐसे में फैंस को वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतजार है. ये वीकेंड का वार कुछ ज्यादा ही खास होने वाला है, क्योंकि इस सीजन का पहला वीकेंड है. बता दें इस वीकेंड का वार में ये कंटेस्टेंट सलमान खान के गुस्से का शिकार होने वाला है.
सलमान खान करेंगे तान्या की तारीफ
वहीं तान्या मित्तल की सलमान खान खूब तारीफ करने वाले हैं. सलमान खान शो के इस पहले वीकेंड का वार में घरवालों से रूबरू होंगे. सलमान खान इस दौरान तान्या की तारीफ करते हुए कहेंगे कि वो अच्छा खेल रही हैं. इतना ही नहीं बल्कि सलमान तान्या को ये भी कहने वाले हैं कि उन्होंने इस हफ्ते लोगों को सबसे ज्यादा एंटरटेन किया है.
View this post on Instagram
अमाल मलिक को मिलेगा सरप्राइज
दूसरी तरफ सलमान खान को दो कंटेस्टेंट्स पर भड़कते हुए देखा जाएगा. सबसे पहले तो एक्टर का गुस्सा बसीर अली पर फूटने वाला है. बसीर को सलमान उनका असली चेहरा दिखाएंगे. इतना ही नहीं बल्कि सलमान खान सिंगर अमाल मलिक हो भी लताड़ लगाते हुए नजर आएंगे. इसी बीच सिंगर को एक बड़ा सरप्राइज भी मिलता है.
क्योंकि सलमान खान शो पर उनकी गर्लफ्रेंड को बुलाने वाले हैं. अमाल जब उन्हें देखते हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. बता दें बसीर अली ने जबसे शो में एंट्री ली है अपने एटीट्यूड को लेकर चर्चा में हैं. उनकी तुलना आसिम रियाज तक से हो रही है.
What's Your Reaction?






