Bigg Boss 19: बीवी के आगे बेबस हुए गौरव खन्ना, बेऔलाद होने छलका दर्द, बोले- निभाना तो पड़ेगा
'सेलिब्रिटी मास्टर' शेफ जीतने के बाद गौरव खन्ना ने 'बिग बॉस 19' में एंट्री मारी है. कहा जा रहा है कि गौरव शो के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं. एक्टर अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. इसी बीच गौरव ने शो में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उनकी शादी को 9 साल हो गए हैं. लेकिन पिता बनने की इच्छा अब भी अधूरी है. मृदुल तिवारी संग बात करते हुए गौरव ने पिता बनने की अच्छा का खुलासा किया. गौरव ने बताया,' 9 साल हो चुके हैं मेरी शादी को, लेकिन हमारे बच्चे नहीं हैं क्योंकि अपनी पत्नी की इच्छा के साथ चल रहा हूं मैं. बच्चा है बड़ी जिम्मेदारी मैं एक निश्चित वक्त तक बच्चे चाहता था, लेकिन उसने मना कर दिया. उसकी बात मुझे समझ में आ गई. अब प्यार किया है तो निभाना पड़ेगा ना.' अपनी वाइफ आकांक्षा चमोला के बारे में बात करते हुए गौरव ने कहा,' बच्चा एक बड़ी जिम्मेदारी होती है. दिन भर मैं काम करता हूं, मेरी पत्नी भी अगर काम करने लगे तो बच्चों की देखभाल कौन करेगा? किसी और के भरोसे बच्चे को छोड़ना ठीक नहीं.' View this post on Instagram A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna) मृदुल ने इसके जवाब में कहा,'देखिए, शायद दो-तीन साल बाद.' बता दें गौरव खन्ना ने आकांक्षा चमोला के संग 2016 में शादी की थी. बता दें इस कपल की शादी कानपुर में हुई थी. गौरव खन्ना की तरह की उनकी वाइफ आकांक्षा भी टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कलर्स चैनल के शो स्वरागिनी से की थी. उसके बाद आकांक्षा को भुतू जैसे शोज में देखा गया था. आखिरी बार एक्ट्रेस को कैसे मुझे तुम मिल गए में देखा गया था. ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 19: इस वजह से गौरव खन्ना की हुई सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना, एक्टर के फैंस हुए इमोशनल

'सेलिब्रिटी मास्टर' शेफ जीतने के बाद गौरव खन्ना ने 'बिग बॉस 19' में एंट्री मारी है. कहा जा रहा है कि गौरव शो के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं. एक्टर अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. इसी बीच गौरव ने शो में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की.
उन्होंने बताया कि उनकी शादी को 9 साल हो गए हैं. लेकिन पिता बनने की इच्छा अब भी अधूरी है. मृदुल तिवारी संग बात करते हुए गौरव ने पिता बनने की अच्छा का खुलासा किया. गौरव ने बताया,' 9 साल हो चुके हैं मेरी शादी को, लेकिन हमारे बच्चे नहीं हैं क्योंकि अपनी पत्नी की इच्छा के साथ चल रहा हूं मैं.
बच्चा है बड़ी जिम्मेदारी
मैं एक निश्चित वक्त तक बच्चे चाहता था, लेकिन उसने मना कर दिया. उसकी बात मुझे समझ में आ गई. अब प्यार किया है तो निभाना पड़ेगा ना.' अपनी वाइफ आकांक्षा चमोला के बारे में बात करते हुए गौरव ने कहा,' बच्चा एक बड़ी जिम्मेदारी होती है. दिन भर मैं काम करता हूं, मेरी पत्नी भी अगर काम करने लगे तो बच्चों की देखभाल कौन करेगा? किसी और के भरोसे बच्चे को छोड़ना ठीक नहीं.'
View this post on Instagram
मृदुल ने इसके जवाब में कहा,'देखिए, शायद दो-तीन साल बाद.' बता दें गौरव खन्ना ने आकांक्षा चमोला के संग 2016 में शादी की थी. बता दें इस कपल की शादी कानपुर में हुई थी. गौरव खन्ना की तरह की उनकी वाइफ आकांक्षा भी टीवी एक्ट्रेस हैं.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कलर्स चैनल के शो स्वरागिनी से की थी. उसके बाद आकांक्षा को भुतू जैसे शोज में देखा गया था. आखिरी बार एक्ट्रेस को कैसे मुझे तुम मिल गए में देखा गया था.
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 19: इस वजह से गौरव खन्ना की हुई सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना, एक्टर के फैंस हुए इमोशनल
What's Your Reaction?






