Bhaidooj 2025: बॉलीवुड सितारों ने यूं मनाया भाई-बहन के प्यार का त्योहार, तस्वीरें हुईं वायरल
बॉलीवुड के भाई-बहन भाई दूज के मौके पर अपने प्यार और ट्रैडिशनल अंदाज को सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा करते नजर आए. सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने फैमिली की यादगार तस्वीरें शेयर कीं. जिसमें परिवार के साथ उनके खास पलों की झलक देखने को मिली. वहीं, एकता कपूर और तुषार कपूर का वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें दोनों ने त्योहार की रस्मों के साथ-साथ मजेदार पोज और हंसी-ठिठोली भरे पल साझा किए. इस तरह, बॉलीवुड के सितारें अपना फैमिली बॉन्ड और भाई-बहन के रिश्ते की खूबसूरती को फैंस के लिए सामने लाए. सबा पटौदी का पोस्टभाई दूज के इस खास मौके पर पटौदी फैमिली में भी जश्न का माहौल नजर आया. सैफ अली खान की दोनों बहनें सबा पटौदी और सोहा अली खान ने बड़े प्यार में त्योहार मनाया. इस दौरान सबा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भाई दूज सेलिब्रेशन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं. तस्वीरों में करीना कपूर भी नजर आईं, जो अपने दोनों बेटों तैमूर अली खान और जेह अली खान के साथ इस फैमिली सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं. एक तस्वीरों में सबा, सैफ, करीना और परिवार के साथ हंसी-मजाक करते दिखाई दे रहे हैं. एक तस्वीर में वे कमल सदाना के साथ हैं, तो दूसरी में मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर के साथ नजर आ रही हैं. View this post on Instagram A post shared by Saba Pataudi (@sabapataudi) सबा ने लिखा प्यार भरा कैप्शन सबा ने इंस्टाग्राम पर सैफ, करीना, उनके बच्चों तैमूर और जेह, सोहा अली खान, भांजी इनाया और कमल सदाना की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'भाई दूज! मेरे दोनों भाइयों सैफ और कमल को ढेर सारा प्यार. मेरे कजिन मिक्कू, तुम पर गर्व है. मनोज बाजपेयी और कुणाल, आप सभी को भाई दूज की शुभकामनाएं.' एकता कपूर का पोस्टभाई दूज के इस मौके पर एकता कपूर और तुषार कपूर ने अपने अंदाज में त्योहार की खुशियां मनाईं. तुषार ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि एकता ने भाई दूज की पारंपरिक रस्में निभाईं. इसके बाद परिवार के बाकी सदस्यों के साथ बिताए गए कुछ बेहद प्यारे और दिल छू लेने वाले पल भी नजर आए. वीडियो में उनके बीच हंसी, मस्ती और गर्मजोशी साफ झलक रही थी. View this post on Instagram A post shared by Tusshar Kapoor (@tusshark89) भाई दूज के इस खास मौके पर भाई-बहन के रिश्ते की यादगार झलक कैद करने के लिए उन्होंने कुछ सेल्फी भी लीं. तुषार ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में बस इतना लिखा, “BhaiDooj।” वहीं, एकता कपूर ने भी एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह तुषार के साथ मस्ती भरे और मजेदार पोज देती नजर आईं.
बॉलीवुड के भाई-बहन भाई दूज के मौके पर अपने प्यार और ट्रैडिशनल अंदाज को सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा करते नजर आए. सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने फैमिली की यादगार तस्वीरें शेयर कीं. जिसमें परिवार के साथ उनके खास पलों की झलक देखने को मिली.
वहीं, एकता कपूर और तुषार कपूर का वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें दोनों ने त्योहार की रस्मों के साथ-साथ मजेदार पोज और हंसी-ठिठोली भरे पल साझा किए. इस तरह, बॉलीवुड के सितारें अपना फैमिली बॉन्ड और भाई-बहन के रिश्ते की खूबसूरती को फैंस के लिए सामने लाए.
सबा पटौदी का पोस्ट
भाई दूज के इस खास मौके पर पटौदी फैमिली में भी जश्न का माहौल नजर आया. सैफ अली खान की दोनों बहनें सबा पटौदी और सोहा अली खान ने बड़े प्यार में त्योहार मनाया. इस दौरान सबा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भाई दूज सेलिब्रेशन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं.
तस्वीरों में करीना कपूर भी नजर आईं, जो अपने दोनों बेटों तैमूर अली खान और जेह अली खान के साथ इस फैमिली सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं. एक तस्वीरों में सबा, सैफ, करीना और परिवार के साथ हंसी-मजाक करते दिखाई दे रहे हैं. एक तस्वीर में वे कमल सदाना के साथ हैं, तो दूसरी में मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर के साथ नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
सबा ने लिखा प्यार भरा कैप्शन
सबा ने इंस्टाग्राम पर सैफ, करीना, उनके बच्चों तैमूर और जेह, सोहा अली खान, भांजी इनाया और कमल सदाना की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'भाई दूज! मेरे दोनों भाइयों सैफ और कमल को ढेर सारा प्यार. मेरे कजिन मिक्कू, तुम पर गर्व है. मनोज बाजपेयी और कुणाल, आप सभी को भाई दूज की शुभकामनाएं.'
एकता कपूर का पोस्ट
भाई दूज के इस मौके पर एकता कपूर और तुषार कपूर ने अपने अंदाज में त्योहार की खुशियां मनाईं. तुषार ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि एकता ने भाई दूज की पारंपरिक रस्में निभाईं. इसके बाद परिवार के बाकी सदस्यों के साथ बिताए गए कुछ बेहद प्यारे और दिल छू लेने वाले पल भी नजर आए. वीडियो में उनके बीच हंसी, मस्ती और गर्मजोशी साफ झलक रही थी.
View this post on Instagram
What's Your Reaction?