Bade Achhe Lagte Hain के नए सीजन के लिए एक्साइटेड दिखे रवि दुबे-सरगुन मेहता! जानें कब से देख पाएंगे

Bade Achhe Lagte hain New Promo : सोनी के फैन-फेवरेट शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' के नए सीजन का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें दर्शकों को एक नई ऑनस्क्रीन जोड़ी, ऋषभ और भाग्यश्री से मिलवाया गया है.  ये जोड़ी पहले ही लोगों के दिल जीत रही है। नए सीजन को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि ये शो एक बार फिर टीवी पर रोमांस की वापसी करने जा रहा है. दर्शक अब उम्मीद कर रहे हैं कि यह सीजन भी पहले सीजन की तरह ही दिल छू लेने वाला साबित होगा. टीवी के पावर कपल इसी बीच, टेलीविजन के पावर कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता, जो ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन अपनी केमिस्ट्री के लिए जाने जाते हैं, 'बड़े अच्छे लगते हैं' के नए सीजन को लेकर अपनी दिल छू लेने वाले रिएक्शन की वजह से सुर्खियों में हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta) सोशल मीडिया पर दिखा एक्साइटमेंट रवि दुबे और सरगुन मेहता ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शो और इसकी नई रोमांटिक जोड़ी को लेकर अपना एक्साइटमेंट शेयर किया है. उनका ये पोस्ट उतना ही प्यारा है, जितनी इनकी रियल लाइफ लव स्टोरी. इन दोनों ने हमेशा दर्शकों को रिलेशनशिप गोल्स दिए हैं, और अब वो इस शो को सपोर्ट करके नए कपल को भी प्रमोट कर रहे हैं. फैंस को पसंद आई रवि-सरगुन की बातचीत रवि और सरगुन की ये दिल से की गई बातचीत फैंस को खूब पसंद आई और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के नए सीजन को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट और बढ़ गई. जब टीवी पर फिर से सच्चा प्यार और रोमांस लौट रहा है, और रवि-सरगुन जैसे प्यारे कपल्स उसका खुलकर स्वागत कर रहे हैं, तो लोगों के पास इसे देखने की और भी जबरदस्त वजह बन गई है.  कब से और कहां देखें शो बड़े अच्छे लगते हैं – नया सीजन की शुरुआत 16 जून से होने जा रही है. ये शो हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर दिखाया जाएगा.

Jun 16, 2025 - 22:30
 0
Bade Achhe Lagte Hain के नए सीजन के लिए एक्साइटेड दिखे रवि दुबे-सरगुन मेहता! जानें कब से देख पाएंगे

Bade Achhe Lagte hain New Promo : सोनी के फैन-फेवरेट शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' के नए सीजन का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें दर्शकों को एक नई ऑनस्क्रीन जोड़ी, ऋषभ और भाग्यश्री से मिलवाया गया है.  ये जोड़ी पहले ही लोगों के दिल जीत रही है।

नए सीजन को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि ये शो एक बार फिर टीवी पर रोमांस की वापसी करने जा रहा है. दर्शक अब उम्मीद कर रहे हैं कि यह सीजन भी पहले सीजन की तरह ही दिल छू लेने वाला साबित होगा.

टीवी के पावर कपल

इसी बीच, टेलीविजन के पावर कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता, जो ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन अपनी केमिस्ट्री के लिए जाने जाते हैं, 'बड़े अच्छे लगते हैं' के नए सीजन को लेकर अपनी दिल छू लेने वाले रिएक्शन की वजह से सुर्खियों में हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta)

सोशल मीडिया पर दिखा एक्साइटमेंट

रवि दुबे और सरगुन मेहता ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शो और इसकी नई रोमांटिक जोड़ी को लेकर अपना एक्साइटमेंट शेयर किया है. उनका ये पोस्ट उतना ही प्यारा है, जितनी इनकी रियल लाइफ लव स्टोरी. इन दोनों ने हमेशा दर्शकों को रिलेशनशिप गोल्स दिए हैं, और अब वो इस शो को सपोर्ट करके नए कपल को भी प्रमोट कर रहे हैं.

फैंस को पसंद आई रवि-सरगुन की बातचीत

रवि और सरगुन की ये दिल से की गई बातचीत फैंस को खूब पसंद आई और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के नए सीजन को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट और बढ़ गई. जब टीवी पर फिर से सच्चा प्यार और रोमांस लौट रहा है, और रवि-सरगुन जैसे प्यारे कपल्स उसका खुलकर स्वागत कर रहे हैं, तो लोगों के पास इसे देखने की और भी जबरदस्त वजह बन गई है. 


कब से और कहां देखें शो

बड़े अच्छे लगते हैं – नया सीजन की शुरुआत 16 जून से होने जा रही है. ये शो हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर दिखाया जाएगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow