Baaghi 4 Collection Day 2: 'बागी 4' ने अब तक तोड़ डाले 40 बड़े रिकॉर्ड, दूसरे दिन टाइगर श्रॉफ का जलवा जारी
टाइगर श्रॉफ और साजिद नाडियाडवाला की एक्टर-प्रोड्यूसर जोड़ी ने साल 2016 में 'बागी' नाम की सक्सेसफुल फिल्म करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. पिछले 9 सालों में फिल्म के 4 पार्ट आ चुके हैं और चौथा अभी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुका है. फिल्म को लेकर प्रीडिक्शन थे कि ये फिल्म 10 करोड़ के ऊपर की ओपनिंग लेगी और फिल्म वो कर चुकी है. फिल्म ने पहले ही दिन दो दर्जन से ज्यादा फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले. चलिए जान लेते हैं फिल्म अब दूसरे दिन कैसी कमाई कर रही है. 'बागी 4' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब दूसरे दिन 4:05 बजे तक ये 3.15 करोड़ रुपये कमा चुकी है. टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 15.15 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध आज का डेटा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है. 'बागी 4' टॉप 10 फिल्मों में शामिल 'बागी 4' साल 2025 में रिलीज हुई सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में 'जाट' (9.5 करोड़) और 'सितारे जमीन पर' (10.6 करोड़) को पीछे करते हुए 8वें नंबर पर पहुंच चुकी है. अब सबकी निगाहें इसके फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन पर टिकी हैं, देखना होगा कि क्या फिल्म सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो पाती है या नहीं. 'बागी 4' ने चटाई 13 फिल्मों को धूल 'बागी 4' को थिएटर्स में आए हुए अभी 2 दिन ही हुए हैं और इसने इस साल रिलीज हुई 13 फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है. इन फिल्मों की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं. लवयापा- 6.85 करोड़ रुपये सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 5.32 करोड़ रुपये क्रेजी- 12.72 करोड़ रुपये बैडऐस रविकुमार- 8.38 करोड़ रुपये मेरे हसबैंड की बीवी- 10.35 करोड़ रुपये फतेह- 13.35 करोड़ रुपये चिड़िया- 8 लाख रुपये द भूतनी- 9.57 करोड़ रुपये केसरी वीर- 1.53 करोड़ रुपये कंपकंपी- 1.5 करोड़ रुपये फुले- 6.85 करोड़ रुपये अंदाज 2- 0.53 करोड़ इमरजेंसी- 18.4 करोड़ इसके अलावा, फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही साल 2025 की 27 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे किया था. जिनमें जाट और सितारे जमीन पर के अलावा निकिता रॉय, मेट्रो इन दिनों, मालिक, मां, कंपकंपी, आंखों की गुस्ताखियां और केसरी वीर जैसी 27 फिल्में शामिल हैं. यानी फिल्म ने सिर्फ 2 दिन में ही 40 बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. View this post on Instagram A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) 'बागी 4' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, फिल्म को 200 करोड़ में बनाया गया है. ए हर्षा के डायरेक्शन में बनी और संजय दत्त-टाइगर श्रॉफ के अलावा हरनाज संधू-सोनम बाजवा जैसे एक्टर्स से सजी इस फिल्म ने पहले दिन सैक्निल्क के मुताबिक, वर्ल्डवाइड 17.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

टाइगर श्रॉफ और साजिद नाडियाडवाला की एक्टर-प्रोड्यूसर जोड़ी ने साल 2016 में 'बागी' नाम की सक्सेसफुल फिल्म करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. पिछले 9 सालों में फिल्म के 4 पार्ट आ चुके हैं और चौथा अभी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुका है.
फिल्म को लेकर प्रीडिक्शन थे कि ये फिल्म 10 करोड़ के ऊपर की ओपनिंग लेगी और फिल्म वो कर चुकी है. फिल्म ने पहले ही दिन दो दर्जन से ज्यादा फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले. चलिए जान लेते हैं फिल्म अब दूसरे दिन कैसी कमाई कर रही है.
'बागी 4' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब दूसरे दिन 4:05 बजे तक ये 3.15 करोड़ रुपये कमा चुकी है. टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 15.15 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध आज का डेटा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
'बागी 4' टॉप 10 फिल्मों में शामिल
'बागी 4' साल 2025 में रिलीज हुई सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में 'जाट' (9.5 करोड़) और 'सितारे जमीन पर' (10.6 करोड़) को पीछे करते हुए 8वें नंबर पर पहुंच चुकी है. अब सबकी निगाहें इसके फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन पर टिकी हैं, देखना होगा कि क्या फिल्म सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो पाती है या नहीं.
'बागी 4' ने चटाई 13 फिल्मों को धूल
'बागी 4' को थिएटर्स में आए हुए अभी 2 दिन ही हुए हैं और इसने इस साल रिलीज हुई 13 फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है. इन फिल्मों की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.
- लवयापा- 6.85 करोड़ रुपये
- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 5.32 करोड़ रुपये
- क्रेजी- 12.72 करोड़ रुपये
- बैडऐस रविकुमार- 8.38 करोड़ रुपये
- मेरे हसबैंड की बीवी- 10.35 करोड़ रुपये
- फतेह- 13.35 करोड़ रुपये
- चिड़िया- 8 लाख रुपये
- द भूतनी- 9.57 करोड़ रुपये
- केसरी वीर- 1.53 करोड़ रुपये
- कंपकंपी- 1.5 करोड़ रुपये
- फुले- 6.85 करोड़ रुपये
- अंदाज 2- 0.53 करोड़
- इमरजेंसी- 18.4 करोड़
इसके अलावा, फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही साल 2025 की 27 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे किया था. जिनमें जाट और सितारे जमीन पर के अलावा निकिता रॉय, मेट्रो इन दिनों, मालिक, मां, कंपकंपी, आंखों की गुस्ताखियां और केसरी वीर जैसी 27 फिल्में शामिल हैं. यानी फिल्म ने सिर्फ 2 दिन में ही 40 बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
View this post on Instagram
'बागी 4' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, फिल्म को 200 करोड़ में बनाया गया है. ए हर्षा के डायरेक्शन में बनी और संजय दत्त-टाइगर श्रॉफ के अलावा हरनाज संधू-सोनम बाजवा जैसे एक्टर्स से सजी इस फिल्म ने पहले दिन सैक्निल्क के मुताबिक, वर्ल्डवाइड 17.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
What's Your Reaction?






