Baaghi 4 Box Office Collection: 'बागी 4' की रिलीज का एक हफ्ता पूरा, जानें टाइगर श्रॉफ की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप
'बागी 4' टाइगर श्रॉफ और साजिद नाडियाडवाला की 'बागी' (2016) का चौथा पार्ट है. ब्रूटल एक्शन वाली ये फिल्म पिछले हफ्ते 5 सितंबर को रिलीज की गई थी. सिनेमाहॉल में फिल्म ने आज 1 हफ्ता पूरा कर लिया है. ऐसे में आज यानी 7वें दिन फिल्म की कितनी कमाई हुई है और बिग बजट फिल्म को लेकर जो एक्साइटमेंट था वो दर्शकों थिएटर्स तक खींच पाने में कितना सफल हुआ? ये जानते हैं. 'बागी 4' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिल्म ने हर दिन अलग-अलग कितनी कमाई की है, वो पूरा डेटा नीचे टेबल में आप सैक्निल्क के मुताबिक देख सकते हैं. बता दें आज का डेटा 4:05 बजे तक का है और फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है. डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में) डे 1 12 डे 2 9.25 डे 3 10 डे 4 4.5 डे 5 4 डे 6 2.65 डे 7 0.87 टोटल 43.27 'बागी 4' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन कोईमोई के मुताबिक, फिल्म को 80 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है और सैक्निल्क के मुताबिक, ए हर्षा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 6 दिनों में 60.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. 'बागी 4' हिट टैग से कितनी दूर किसी भी फिल्म को हिट होने के लिए अपने बजट का करीब दोगुना कमाई करनी जरूरी होती है. साफ है इस फिल्म को 160 करोड़ की कमाई करनी होगी. यानी फिल्म अब भी हिट के टैग से 100 करोड़ की दूरी पर है. 'बागी 4' बनी पोस्ट कोविड टाइगर श्रॉफ की सेकेंड हाईएस्ट ग्रॉसर पोस्ट कोविड टाइगर श्रॉफ की 4 फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से 'बागी 4' उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है. फिल्म भले ही हिट के टैग से दूर है लेकिन पोस्ट कोविड रिलीज टाइगर की फिल्मों की लिस्ट में जल्द ही नंबर 1 पर भी आ सकती है. नीचे टाइगर की इन 4 फिल्मों की लिस्ट देखें जो पोस्ट कोविड रिलीज हुईं. बड़े मियां छोटे मियां- 65.96 करोड़ रुपये बागी 4- 42.95 करोड़ (कमाई अभी जारी है) हीरोपंती 2- 21.5 करोड़ गणपत- 13.02 करोड़ View this post on Instagram A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) 'बागी 4' की स्टारकास्ट फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, सौरभ सचदेवा और हरनाज संधू भी अहम रोल में हैं. साउथ डायरेक्टर ए हर्षा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सोनम बाजवा भी अपनी एक्टिंग का जादू बिखरेती दिखी हैं.

'बागी 4' टाइगर श्रॉफ और साजिद नाडियाडवाला की 'बागी' (2016) का चौथा पार्ट है. ब्रूटल एक्शन वाली ये फिल्म पिछले हफ्ते 5 सितंबर को रिलीज की गई थी. सिनेमाहॉल में फिल्म ने आज 1 हफ्ता पूरा कर लिया है.
ऐसे में आज यानी 7वें दिन फिल्म की कितनी कमाई हुई है और बिग बजट फिल्म को लेकर जो एक्साइटमेंट था वो दर्शकों थिएटर्स तक खींच पाने में कितना सफल हुआ? ये जानते हैं.
'बागी 4' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने हर दिन अलग-अलग कितनी कमाई की है, वो पूरा डेटा नीचे टेबल में आप सैक्निल्क के मुताबिक देख सकते हैं. बता दें आज का डेटा 4:05 बजे तक का है और फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
डे | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में) |
डे 1 | 12 |
डे 2 | 9.25 |
डे 3 | 10 |
डे 4 | 4.5 |
डे 5 | 4 |
डे 6 | 2.65 |
डे 7 | 0.87 |
टोटल | 43.27 |
'बागी 4' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
कोईमोई के मुताबिक, फिल्म को 80 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है और सैक्निल्क के मुताबिक, ए हर्षा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 6 दिनों में 60.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.
'बागी 4' हिट टैग से कितनी दूर
किसी भी फिल्म को हिट होने के लिए अपने बजट का करीब दोगुना कमाई करनी जरूरी होती है. साफ है इस फिल्म को 160 करोड़ की कमाई करनी होगी. यानी फिल्म अब भी हिट के टैग से 100 करोड़ की दूरी पर है.
'बागी 4' बनी पोस्ट कोविड टाइगर श्रॉफ की सेकेंड हाईएस्ट ग्रॉसर
पोस्ट कोविड टाइगर श्रॉफ की 4 फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से 'बागी 4' उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है. फिल्म भले ही हिट के टैग से दूर है लेकिन पोस्ट कोविड रिलीज टाइगर की फिल्मों की लिस्ट में जल्द ही नंबर 1 पर भी आ सकती है. नीचे टाइगर की इन 4 फिल्मों की लिस्ट देखें जो पोस्ट कोविड रिलीज हुईं.
- बड़े मियां छोटे मियां- 65.96 करोड़ रुपये
- बागी 4- 42.95 करोड़ (कमाई अभी जारी है)
- हीरोपंती 2- 21.5 करोड़
- गणपत- 13.02 करोड़
View this post on Instagram
'बागी 4' की स्टारकास्ट
फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, सौरभ सचदेवा और हरनाज संधू भी अहम रोल में हैं. साउथ डायरेक्टर ए हर्षा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सोनम बाजवा भी अपनी एक्टिंग का जादू बिखरेती दिखी हैं.
What's Your Reaction?






