Baaghi 4 box office collection day 3: ‘बागी 4’ की हुई साल 2025 की टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड फिल्मों में एंट्री, संडे को कर दिया इतना तगड़ा कलेक्शन

टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू स्टारर ‘बागी 4’ साल की मच अवेटेड फिल्म थी. 5 सितंबर को रिलीज हुई इस एक्शन पैक्ड मूवी ने पहले दिन उम्मीदों से बढ़कर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शुरूआत की. हालांकि ईद-ए-मिलाद की छुट्टी के चलते, दूसरे दिन फिल्म की कमाई गिर भी गई, लेकिन अच्छी बात ये रही कि इसमें ज़्यादा गिरावट नहीं देखी गई और इसने अच्छी कमाई की. चलिए यहां जानते हैं ‘बागी 4’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितना कलेक्शन किया है? ‘बागी 4’ ने तीसरे दिन कितनी की कमाई? ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की चौथी सीक्वल ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ काफी खूंखार अवातर में नजर आ रहे हैं. फिल्म में  टाइगर की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है वहीं हरनाज संधू ने भी अपनी डेब्यू में कमाल कर दिया है. इसी के साथ संजय दत्त का विलेन का किरदार भी काफी इम्प्रेसिव है. इसी के साथ ‘बागी 4’ की खूब चर्चा हो रही है हालांकि इसे दर्शकों और ऑडियंस से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है लेकिन ‘बागी 4’ ने रिलीज के पहले दिन 12 करोड़ रुपये से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 22.92 फीसदी की गिरावट आई और इसने 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बागी 4’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 9 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘बागी 4’ ने रिलीज के तीन दिनों में 30 करोड़ हो गया है. 2025 की बॉलीवुड की टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड्स में हुई शामिल‘बागी 4’ की कमाई संडे को तेजी आई और इसने डबल डिजिट में कमाई की. इसी के साथ इस फिल्म की दो दिनों की कुल कमाई 30 करोड़ रुपये हो गई है और ये फिल्म साल 2025 की टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड्स में शामिल हो गई है. इसने अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 के ओपनिंग वीकेंड के 29.62 करोड़ के कलेक्शन को मात दी है. वहीं अब ये जाट (40.62 करोड़) को शिकार बनाने की ओर बढ़ रही है.  2025 की बॉलीवुड की टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड्स फिल्में वॉर 2 – 179.25 करोड़ (4 दिन) छावा – 121.43 करोड़ हाउसफुल 5 – 91.83 करोड़ सिकंदर – 86.44 करोड़ सैय्यारा – 84.5 करोड़ रेड 2 – 73.83 करोड़ (4 दिन) स्काई फ़ोर्स – 73.2 करोड़ सितारे ज़मीन पर – 57.3 करोड़ जाट – 40.62 करोड़ (4 दिन) बागी 4- 31.25 करोड़ रुपये. केसरी चैप्टर 2- 29.62 करोड़ ये भी पढ़ें:-जन्मदिन के मौके पर बड़ी खुशखबरी देंगे अक्षय कुमार, सिर्फ एक एलान करते ही बनाएंगे अद्भुत रिकॉर्ड

Sep 8, 2025 - 08:30
 0
Baaghi 4 box office collection day 3:  ‘बागी 4’ की हुई साल 2025 की टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड फिल्मों में एंट्री, संडे को कर दिया इतना तगड़ा कलेक्शन

टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू स्टारर ‘बागी 4’ साल की मच अवेटेड फिल्म थी. 5 सितंबर को रिलीज हुई इस एक्शन पैक्ड मूवी ने पहले दिन उम्मीदों से बढ़कर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शुरूआत की. हालांकि ईद-ए-मिलाद की छुट्टी के चलते, दूसरे दिन फिल्म की कमाई गिर भी गई, लेकिन अच्छी बात ये रही कि इसमें ज़्यादा गिरावट नहीं देखी गई और इसने अच्छी कमाई की. चलिए यहां जानते हैं ‘बागी 4’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितना कलेक्शन किया है?

‘बागी 4’ ने तीसरे दिन कितनी की कमाई?
‘बागी’ फ्रेंचाइजी की चौथी सीक्वल ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ काफी खूंखार अवातर में नजर आ रहे हैं. फिल्म में  टाइगर की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है वहीं हरनाज संधू ने भी अपनी डेब्यू में कमाल कर दिया है. इसी के साथ संजय दत्त का विलेन का किरदार भी काफी इम्प्रेसिव है. इसी के साथ ‘बागी 4’ की खूब चर्चा हो रही है हालांकि इसे दर्शकों और ऑडियंस से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है लेकिन ‘बागी 4’ ने रिलीज के पहले दिन 12 करोड़ रुपये से खाता खोला था.

  • दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 22.92 फीसदी की गिरावट आई और इसने 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बागी 4’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 9 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘बागी 4’ ने रिलीज के तीन दिनों में 30 करोड़ हो गया है.

2025 की बॉलीवुड की टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड्स में हुई शामिल
‘बागी 4’ की कमाई संडे को तेजी आई और इसने डबल डिजिट में कमाई की. इसी के साथ इस फिल्म की दो दिनों की कुल कमाई 30 करोड़ रुपये हो गई है और ये फिल्म साल 2025 की टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड्स में शामिल हो गई है. इसने अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 के ओपनिंग वीकेंड के 29.62 करोड़ के कलेक्शन को मात दी है. वहीं अब ये जाट (40.62 करोड़) को शिकार बनाने की ओर बढ़ रही है. 

2025 की बॉलीवुड की टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड्स फिल्में

  • वॉर 2 – 179.25 करोड़ (4 दिन)
  • छावा – 121.43 करोड़
  • हाउसफुल 5 – 91.83 करोड़
  • सिकंदर – 86.44 करोड़
  • सैय्यारा – 84.5 करोड़
  • रेड 2 – 73.83 करोड़ (4 दिन)
  • स्काई फ़ोर्स – 73.2 करोड़
  • सितारे ज़मीन पर – 57.3 करोड़
  • जाट – 40.62 करोड़ (4 दिन)
  • बागी 4- 31.25 करोड़ रुपये.
  • केसरी चैप्टर 2- 29.62 करोड़

ये भी पढ़ें:-जन्मदिन के मौके पर बड़ी खुशखबरी देंगे अक्षय कुमार, सिर्फ एक एलान करते ही बनाएंगे अद्भुत रिकॉर्ड

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow