Avika Gor Engagement: 'बालिका वधू' फेम अविका गौर ने बॉयफ्रेंड से की सगाई, शादी की बात सुनते ही रो पड़ीं थीं एक्ट्रेस

Avika Gor Engaged: टीवी के पॉपुलर शो रहे 'बालिका वधु' में छोटी आनंदी का किरदार निभाने वाली अविका गौर ने सगाई कर ली है. एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी संग इंगेजमेंट की है. अविका ने सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है. अविका गौर ने एक इंटीमेट सेरेमनी में मिलिंद चांदवानी के साथ सगाई की है. अपने खास दिन पर उन्होंने लाइट पिंक कलर की प्रिंटेड साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने स्लीव्लेस ब्लाउज पेयर किया था. मैचिंग जूलरी और खुले बालों के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. वहीं मिलिंद चांदवानी भी बेज शेरवानी पहने खूब जच रहे थे.           View this post on Instagram                       A post shared by Avika Gor (@avikagor) 'अपनी जिंदगी की सबसे आसान हां...'अविका गौर ने सगाई की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'उसने जब पूछा तो मैं मुस्कुराई, मैं रो पड़ी और ये मेरी जिंदगी की सबसे आसान हां थी. मैं पूरी तरह से फिल्मी हूं, बैकग्राउंड स्कोर, स्लो-मो, सपने, काजल लगाना और सब कुछ. वो लॉजिकल बातें करता है, शांत है और अपने  साथ फर्स्ट ऐड किट साथ लेकर चलने वालों में से है.'  अविका ने आगे लिखा- 'मैं थोड़ी ड्रामेबाज हूं, लेकिन वो मुझे मैनेज कर लेता है. और किसी तरह हम दोनों एक दूसरे के साथ फिट हो गए. इसलिए जब उसने पूछा, तो मेरे अंदर की हिरोइन जाग गई. मेरे हाथ हवा में थे, मेरी आंखों में आंसू थे और मेरे दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था. क्योंकि सच्चा प्यार? ये हमेशा परफेक्ट तो नहीं हो सकता लेकिन ये जादुई है.' मिलिंद चांदवानी ने एक्ट्रेस पर लुटाया प्यारअपनी मंगेतर की इस पोस्ट पर मिलिंद चांदवानी ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा- 'प्लॉट ट्विस्ट: असली बैकग्राउंड म्यूजिक मेरी धड़कनों की 200 बीपीएम थी. तुमने हां कहा और अचानक हर फिल्मी लाइन समझ में आने लगी. तू ड्रामा है, मैं डायरेक्शन कर रहा हूं, आओ बेस्ट पिक्चर बनाएं.'

Jun 11, 2025 - 21:30
 0
Avika Gor Engagement: 'बालिका वधू' फेम अविका गौर ने बॉयफ्रेंड से की सगाई, शादी की बात सुनते ही रो पड़ीं थीं एक्ट्रेस

Avika Gor Engaged: टीवी के पॉपुलर शो रहे 'बालिका वधु' में छोटी आनंदी का किरदार निभाने वाली अविका गौर ने सगाई कर ली है. एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी संग इंगेजमेंट की है. अविका ने सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है.

अविका गौर ने एक इंटीमेट सेरेमनी में मिलिंद चांदवानी के साथ सगाई की है. अपने खास दिन पर उन्होंने लाइट पिंक कलर की प्रिंटेड साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने स्लीव्लेस ब्लाउज पेयर किया था. मैचिंग जूलरी और खुले बालों के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. वहीं मिलिंद चांदवानी भी बेज शेरवानी पहने खूब जच रहे थे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)


'अपनी जिंदगी की सबसे आसान हां...'
अविका गौर ने सगाई की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'उसने जब पूछा तो मैं मुस्कुराई, मैं रो पड़ी और ये मेरी जिंदगी की सबसे आसान हां थी. मैं पूरी तरह से फिल्मी हूं, बैकग्राउंड स्कोर, स्लो-मो, सपने, काजल लगाना और सब कुछ. वो लॉजिकल बातें करता है, शांत है और अपने  साथ फर्स्ट ऐड किट साथ लेकर चलने वालों में से है.' 

preview

अविका ने आगे लिखा- 'मैं थोड़ी ड्रामेबाज हूं, लेकिन वो मुझे मैनेज कर लेता है. और किसी तरह हम दोनों एक दूसरे के साथ फिट हो गए. इसलिए जब उसने पूछा, तो मेरे अंदर की हिरोइन जाग गई. मेरे हाथ हवा में थे, मेरी आंखों में आंसू थे और मेरे दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था. क्योंकि सच्चा प्यार? ये हमेशा परफेक्ट तो नहीं हो सकता लेकिन ये जादुई है.'

preview

मिलिंद चांदवानी ने एक्ट्रेस पर लुटाया प्यार
अपनी मंगेतर की इस पोस्ट पर मिलिंद चांदवानी ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा- 'प्लॉट ट्विस्ट: असली बैकग्राउंड म्यूजिक मेरी धड़कनों की 200 बीपीएम थी. तुमने हां कहा और अचानक हर फिल्मी लाइन समझ में आने लगी. तू ड्रामा है, मैं डायरेक्शन कर रहा हूं, आओ बेस्ट पिक्चर बनाएं.'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow