Anupama में आएगा बड़ा ट्विस्ट, डांस रानीज को कंपटीशन से जाना पड़ेगा बाहर? फिनाले में होगा ये बड़ा कांड
स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों खूब हाई वोल्टेज ड्रामा हो रहा है. टीआरपी की टॉप लिस्ट में अनुपमा को बनाए रखने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब तक शो में देखने को मिला कि मेकर्स ने अनुपमा और राही के झगड़े की वीडियो बना ली है. राही ने कसम खा ली है कि वो अनुपमा को हराकर ही दम लेगी. परिवार के लोग भी अनुपमा और राही का डांस देखने पहुंचते हैं. जल्द ही शो में बड़ा धमाका होने वाला है. राही स्टेज पर अनुपमा को जलील करेगी. हर कोई मां-बेटी की जोड़ी का मजाक बनाने वाला है. जस्सी भूलेगी डांस स्टेप मेकर्स से अनुपमा गुजारिश करने वाली है कि टीआरपी के लिए रिश्तों की थज्जियां न उड़ाए. इसी बीच अनुपमा के प्रॉप्स माही चुरा लेगी. इस काम में उसका साथ पाखी देने वाली है. हालांकि, बाद में माही को सारे प्रॉप्स अनुपमा को वापिस करने पड़ते हैं. इसी बीच डांस करते वक्त जस्सी अपने स्टेप भूल जाती है. राही करेगी अनुपमा की टीम को बाहर? इसे देख राही खुश हो जाती है. वो दावा करती है कि अब उसी की टीम जीतेगी. फिनाले से पहले राही की टीम पहले राउंड की विनर बनेगी. राही को पावर मिलेगा कि वो 2 टीम में से किसी एक को बाहर कर सकती है. ऐसे में अनुपमा की टीम को राही बाहर करने का फैसला लेगी. वसुंधरा और लीला में होगी लड़ाई हालांकि मेकर्स ऐसा होने नहीं देंगे. इस बीच फिनाले के दौरान बा और वसुंधरा में खूब लड़ाई होने वाली है. इन दोनों को मेकर्स स्टेज पर चढ़कर लड़ाई करने की सलाह दे रहे हैं. वसुंधरा इस दौरान बताएगी कि वो किस खानदान से रिश्ता रखती है. वहीं लीला भी सबके सामने तेवर दिखाएगी. ये भी पढ़ें:-Bhojpuri Song: पवन सिंह-आम्रपाली दुबे के 'राते दिया बुताके' ने काटा बवाल, तगड़ी केमिस्ट्री को मिले 645 मिलियन व्यूज

स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों खूब हाई वोल्टेज ड्रामा हो रहा है. टीआरपी की टॉप लिस्ट में अनुपमा को बनाए रखने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब तक शो में देखने को मिला कि मेकर्स ने अनुपमा और राही के झगड़े की वीडियो बना ली है.
राही ने कसम खा ली है कि वो अनुपमा को हराकर ही दम लेगी. परिवार के लोग भी अनुपमा और राही का डांस देखने पहुंचते हैं. जल्द ही शो में बड़ा धमाका होने वाला है. राही स्टेज पर अनुपमा को जलील करेगी. हर कोई मां-बेटी की जोड़ी का मजाक बनाने वाला है.
जस्सी भूलेगी डांस स्टेप
मेकर्स से अनुपमा गुजारिश करने वाली है कि टीआरपी के लिए रिश्तों की थज्जियां न उड़ाए. इसी बीच अनुपमा के प्रॉप्स माही चुरा लेगी. इस काम में उसका साथ पाखी देने वाली है. हालांकि, बाद में माही को सारे प्रॉप्स अनुपमा को वापिस करने पड़ते हैं. इसी बीच डांस करते वक्त जस्सी अपने स्टेप भूल जाती है.
राही करेगी अनुपमा की टीम को बाहर?
इसे देख राही खुश हो जाती है. वो दावा करती है कि अब उसी की टीम जीतेगी. फिनाले से पहले राही की टीम पहले राउंड की विनर बनेगी. राही को पावर मिलेगा कि वो 2 टीम में से किसी एक को बाहर कर सकती है. ऐसे में अनुपमा की टीम को राही बाहर करने का फैसला लेगी.
वसुंधरा और लीला में होगी लड़ाई
हालांकि मेकर्स ऐसा होने नहीं देंगे. इस बीच फिनाले के दौरान बा और वसुंधरा में खूब लड़ाई होने वाली है. इन दोनों को मेकर्स स्टेज पर चढ़कर लड़ाई करने की सलाह दे रहे हैं. वसुंधरा इस दौरान बताएगी कि वो किस खानदान से रिश्ता रखती है. वहीं लीला भी सबके सामने तेवर दिखाएगी.
ये भी पढ़ें:-Bhojpuri Song: पवन सिंह-आम्रपाली दुबे के 'राते दिया बुताके' ने काटा बवाल, तगड़ी केमिस्ट्री को मिले 645 मिलियन व्यूज
What's Your Reaction?






